About us – Kya Hai

आप सभी का हमारे हिंदी ब्लॉग Kyahai.net पर हार्दिक स्वागत है. हमारी वेबसाइट उद्देश्य आप सभी लोगों को हिंदी भाषा में नयी जानकारी उपलब्ध करना है.

Kya Hai, कैसे है इन सभी प्रश्नों का जवाब आज Internet के माध्यम से मिल जाता है. Kyahai.Net पर आपको विभिन्न श्रेणियों में हिंदी लेख मिल जायेंगे. हमारा प्रयास आप तक इस वेबसाइट के माध्यम से Internet, Computer, Career, Health Tips, Technology और Business से जुडी हुई सभी नवीनतम जानकारियां उपलब्ध करना है.

हमने जिस समय पर इस ब्लॉग की स्थापना की थी उस समय तक इन्टरनेट पर हिंदी भाषा में गिनी चुनी ही वेबसाइट मौजूद थी, जो पाठकों को Hindi रचनाएँ उपलब्ध कराती थी. जिसकी पीड़ा मुझे भी थी. जिसके बाद मैंने एक Hindi ब्लॉग चालू करने की सोची और जनवरी 2016 में Kya hai के नाम से इस Hindi website की शुरुआत की.

तब से लेकर आज तक का सफ़र बहुत ही अच्छा रहा है. और इस बीच समय के साथ आज इन Hindi blogs की संख्या लाखों में पहुंच गयी है, जो विभिन्न श्रेणियों में Hindi जानकारी उपलब्ध करने लगे है. जो की एक बहुत ही ख़ुशी की बात है और ये हमारी मातृभाषा के लिए गौरव की बात है.

मैं आप सभी पाठको का हमारी वेबसाइट पर आने के लिए ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ, और आपके मंगल भविष्य की भी कामना करता हूँ. यदि आप भी हमारी इस वेबसाइट के साथ जुड़ना चाहते है, या फिर हमारे लिए लिखना चाहते है तो आप निसंकोच होकर हमें ईमेल कर सकते है.

हम से जितना जल्दी सो सकेगा हम उतनी ही जल्दी आपसे संपर्क करेंगे.  यदि आप कोई सुझाव देना चाहते है, तो भी आप नीचे दिए ईमेल पर हमसे संपर्क कर सकते है. अपना बहुमूल्य समय हमें देने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद.

हमारा ईमेल पता है:

Contact us- kyahainet77@gmail.com

Kya hai hindi blogs

जय हिन्द जय भारत