रबड़ का एक सांप | क्या बात है

क्या बात है –

एक बार दो दोस्त गोरखपुर से दिल्ली जा रहे थे। डिब्बे में भीड़ ज्यादा थी तो उन्हें सीट नहीं मिल रही थी तो सीट के लिए उन्हें शरारत सूझी। उन्होंने अपने बैग से रबड़ का एक सांप निकाला और चुपके से डिब्बे में छोड़ दिया और चिल्लाने लगे। सांप… सांप! थोड़ी देर में डिब्बा खाली हो गया और उन्होंने जल्दी से बिस्तर जमाकर जगह रोक ली। सुबह जब आंख खुली, तो पांच बजे थे और गाड़ी किसी स्टेशन पर खड़ी थी। उन्होंने खिड़की से बाहर झांककर रेलवे के कर्मचारी से पूछा: यह कौन सा स्टेशन है? जवाब मिला: गोरखपुर। उन्होंने पूछा: क्या गाड़ी दिल्ली नहीं गई? कर्मचारी बोला: गाड़ी दिल्ली गई, लेकिन गाड़ी में सांप निकलने के कारण इस डिब्बे को काट दिया गया।

सांप ने काटा :

रामू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया।
रामू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला- ले काट ले जितना काटना है काट ले।
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और थक कर बोला, तू इंसान है भूत?
रामू- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन साले मेरा यहां पैर नकली है।

Previous articleयोगी सरकार का फैसला उत्तर प्रदेश में बंद होंगे गैर मान्यता प्राप्त 1298 मदरसे
Next articleक्या संस्कृत विश्व की समस्त भाषाओं की जननी है ?
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here