विषय: Girlfriend, Boyfriend, Dost ke liye Happy birthday song with name in Hindi, हैप्पी बर्थडे सांग विथ नाम इन हिंदी, Apne name ka birthday song kaise banaye, how to make happy birthday song with name in Hindi, Happy birthday song with name App in Hindi
Birthday हर किसी के लिए एक बहुत ही ख़ास दिन होता है। इसे और भी ज्यादा खास बनाने के लिए हर साल हम कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते रहते है। फिर चाहे वह कोई प्यारा सा Happy birthday song हो या फिर happy birthday gift। यह सब तो हर किसी के बर्थडे में चलता ही रहता है फिर वह चाहे बर्थडे अपना हो या फिर Girlfriend, Boyfriend अथवा Dost का ही क्यूँ न हो।
सोचो अगर आपका या आपके किसी प्रियजन का बर्थडे हो और वहां पर Happy birthday song with name बजने लगे तो कैसा एह्साह होगा। बहुत से लोग यही सोचेंगे यार Apne name ka birthday song kaise banaye? आप भी यही जानने की लिए इस पोस्ट पर आये है की Happy birthday song with name in Hindi में कैसे बनता है। चलिए जानते है कि..
लेख के मुख्य बिंदु:
- वेबसाइट द्वारा अपने नाम का बर्थडे सोंग बनाना
- एंड्राइड एप द्वारा अपने नाम का बर्थडे सोंग बनाना
Happy birthday song with name in Hindi में कैसे बनाये? हैप्पी बर्थडे सांग विथ नाम इन हिंदी
दोस्तों अपने नाम का या फिर अपने किसी खास जैसे Girlfriend name, Boyfriend name, Mothers Name, Fathers Name, friend Name या Indian Name से हैप्पी बर्थडे सांग विथ नाम इन हिंदी में बनाना बहुत ही आसान है। आप अपने मोबाइल की मदद से बड़े ही आसानी से Apne name ka birthday song बना सकते है।
दोस्तों अपने नाम का बर्थडे सोंग बनाने के दो तरीके है और मैं यहां आपको दोनों तरीकों से आपको बताऊंगा कि how to make happy birthday song with name in Hindi में कैसे बनाये। ये दोनों तरीके बहुत ही आसान है और इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने लिए या फिर अपने दोस्त, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, मम्मी या फिर अपने पापा के नाम से हैप्पी बर्थडे सोंग विथ नाम बना सकते है। ये दो तरीके है..
- Apne Name ka Happy Birthday Song बनाये वेबसाइट द्वारा
- Happy birthday song with name बनाने वाला App in Hindi
वेबसाइट द्वारा Apne Name ka Happy Birthday Song बनाये:
दोस्तों आप वेबसाइट द्वारा सिर्फ एक क्लिक में ही अपने नाम का हैप्पी बर्थडे सोंग बना सकते है। मैं आपको आज जिस वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ वहां से आप हैप्पी बर्थडे सांग विथ नाम इन हिंदी में बहुत ही सरल तरीके से बना सकते है।
अपने नाम का हैप्पी बर्थडे सोंग बनाने के लिए आपको सबसे पहले 1happybirthday.com पर विजिट करना होगा।
आप जैसे ही यह वेबसाइट खोलेंगे तो यह वेबसाइट आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगी नीचे इमेज में देखें।
वेबसाइट में सबसे ऊपर आपको सर्च का एक बॉक्स मिलेगा जहाँ आपको अपना नाम सर्च करना होगा।
आप जैसे ही अपना सर्च करेंगे आपको आपके नाम से सम्बंधित बहुत सारे Happy birthday song with name मिल जायेंगे।
अब आपको अपने नाम का बर्थडे सोंग डाउनलोड करने के लिए अपने नाम पर क्लिक करना होगा।
आप जैसे ही अपने नाम के हैप्पी बर्थडे सोंग पर क्लिक करेंगे एक दूसरा पेज खुलेगा।
जहाँ से आप आपने नाम का हैप्पी बर्थडे सोंग ऑनलाइन प्ले कर के सुन सकते है और डाउनलोड कर सकते है। जहाँ पर एक लिखा है वहां क्लिक करके आप गाने को ऑनलाइन प्ले कर के सुन सकते है, जहाँ 2 लिखा है वहां पर क्लिक कर आप बर्थडे सोंग को download कर सकते है। और जहाँ पर 3 लिखा वहां पर क्लिक कर आप इस गाने फेसबुक, व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है। इमेज में देखें।
दोस्तों इसके अलावा और भी बहुत सी वेबसाइट है जहाँ से आप अपने नाम का जन्मदिन सोंग बना कर डाउनलोड कर सकते है। ऐसी ही एक और वेबसाइट है birthdaysongswithnames.com।
इस वेबसाइट पर भी आपको आपके नाम का बर्थडे सोंग मिल जायेगा। लेकिन आप इस वेबसाइट से happy birthday song with name download नहीं कर सकते है इसके लिए आपको 99 रूपये पे करने होंगे।
वैसे एक बहुत ही सिंपल सी ट्रिक है जिसको इस्तेमाल करके आप इस वेबसाइट से happy birthday song with name download कर सकते है। इसके लिए एक अलग से ब्लॉग लिखना पड़ेगा। यदि आप कमेंट्स में मुझसे पूछेंगे तो मैं आप लोगों को यह ट्रिक बता दूंगा।
Happy birthday song with name App in Hindi: हैप्पी बर्थडे सांग विथ नाम इन हिंदी
दोस्तों वैसे तो प्ले स्टोर पर Happy Birthday song with name से बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन उनमे से बहुत सारी एप ऐसी है जो अच्छे से काम नहीं करती है। मैं आपको जो एप बताने जा रहा हूँ उस एप से आप अपना Happy birthday song with name in Hindi में बड़ी आसानी से बना सकते है, लेकिन आप उसे डाउनलोड नहीं कर सकते है। आप अपने द्वारा बनाये गए Happy Birthday song को ऑनलाइन ही प्ले कर सकते है।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना है।
सर्च बॉक्स आपको टाइप करना है Happy Birthday song with name.
आप जैसे ही यह लिख कर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे आपको बहुत सारी एप दिखाई देंगी जिन पर Happy Birthday song with name लिखा होगा।
आपको जो एप download करनी उसका स्क्रीन शॉट यहाँ दिया गया है। आप चाहें तो डायरेक्ट क्लिक करके भी एक एप को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते है। यहाँ क्लिक करें
आप जैसे ही Happy birthday song with name App को इंस्टाल कर ओपन करेंगे तो जो पेज खुलेगा वो कुछ इस तरह से होगा। (नीचे स्क्रीनशॉट में देखें)
अब आपको Create Song पर क्लिक करना है।
आप जैसे ही create song पर क्लिक करेंगे एक दूसरा पेज खुल जायेगा।
इस पेज में आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आपको अपना नाम लिखना है और फिर आपको Create Song पर क्लिक करना होगा। आप जैसे ही इस बटन पर क्लिक करेंगे आपके नाम का हैप्पी बर्थडे सोंग बन जायेगा। (स्क्रीनशॉट में देखें)
आप इस एप से इस बर्थडे सोंग को डाउनलोड तो नहीं कर सकते लेकिन ऑनलाइन प्ले जरुर कर सकते है।
Disclaimer:
दोस्तों आपको यहाँ लेख में हैप्पी बर्थडे सांग विथ नाम इन हिंदी में कैसे बनाते है, इसकी पूरी जानकारी दी गयी है। आप वेबसाइट द्वारा या फिर एंड्राइड एप द्वारा बड़े ही आसानी से अपने Apne Name ka happy Birthday songs बना सकते है। आप चाहे तो अपने किसी दोस्त के नाम का हैप्पी बर्थडे सोंग बनाकर उसे फेसबुक या व्हाट्सएप पर शेयर कर हैप्पी बर्थडे विश कर सकते है। आपको इस लेख में दी गयी जाकारी कैसी लगी हमें कमेंट्स में जरुर बताएं।
जय हिन्द जय भारत