बिना इंटरनेट Google Map कैसे चलाएं हिंदी में

दोस्तों अगर आपके पास में भी एंड्रॉयड मोबाइल है तो आपने जरूर देखा होगा कि उसमें गूगल मैप होता है. यह सिर्फ एक ऐप नहीं है बल्कि इसमें पूरी दुनिया समेटा हुआ है मतलब इसके मदद से हम किसी भी जगह की लोकेशन को सिर्फ चंद सेकंड में पता लगा सकते हैं.

आज के समय में हर आदमी के जिंदगी में गूगल मैप एक बहुत अहम हिस्सा बन गया है क्योंकि जब कभी भी हम घर से बाहर जाते हैं या फिर कहीं जाने की सोचते हैं तो हम जरूर देखते हैं कि गूगल मैप में वह जगह कहां है और कितनी दूरी पर है, इत्यादि.

यह बात तो सही है कि बिना गूगल मैप के बहुत सारे काम असंभव है,तो आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि बिना इंटरनेट के गूगल मैप को कैसे इस्तेमाल करते हैं क्योंकि बहुत बार होता है कि कहीं-कहीं पर नेटवर्क नहीं आने पर इंटरनेट नहीं चलता है जिसके कारण हम गूगल मैप को यूज नहीं कर पाते हैं.

परंतु आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप चलता है. आइए बहुत सिंपल से स्टेप में सीखते हैं इसको कि कैसे बिना इंटरनेट के गूगल मैप चलता है ?

NOTE:– एक बात ध्यान में रखें कि यह मेथड आपको तभी मिलेगा गूगल मैप में जब आप उसको अपडेट करेंगे क्योंकि पुराने Version में यह सेवा नहीं थी पर अब नए Version में यह सेवा उपलब्ध है इसलिए पहले गूगल मैप को अपडेट कर लीजिए ✔

Step 1:—- पहले देखे कि Google मैप अपडेट है या नहीं ? अगर पहले से अपडेट है तो छोड़ दें.

Step 2:—- New Version के Google Map को Open कीजिए.

Step 3:—- अगर आप उसमें Login नहीं है तो Gmail Account से Log in कर लीजिए अगर है Login है तो 3dot मैन्यू में Click कीजिए जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

Screenshot image

Step 4:— ऊपर के Step को फॉलो करने के बाद कुछ ऑप्शन आपको दिखाई दे रहा होगा Google Map में, उसमें से Offline Map या Offline Area लिखा हुआ आपको मिलेगा उसमें Click कीजिए.

Step 5:— अब आप से पूछा जाएगा कि आप किस जगह का Map को Download करना चाहते हैं.

Step 6:—- जिस जगह का नक्शा (Map) को डाउनलोड करना है उसको सेलेक्ट कीजिए.

Step 7:— अब उस जगह का मैप डाउनलोड होना चालू हो जाएगा.

Step 8:—- Download Complete होने के बाद आप बिना Internet के भी उस जगह के Map को एक्सेस कर सकते हैं.

ऊपर बताए गए Steps की मदद से आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप को चला सकते हैं.

ध्यान रखें :– यह डाउनलोड Map 30 दिन के बाद Automatically Delete हो जाएगा मतलब 30 दिन बाद आपको अगर वह जगह बिना इंटरनेट के देखना है तो फिर से डाउनलोड करना पड़ेगा.

उम्मीद है कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा ! धन्यवाद.

 

Previous articleTop 10 Survey Sites to make money online in India Hindi
Next articleDD Free Dish Se Deleted TV Channel kab Ayenge
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here