WhatsApp number unban कैसे करे?

आजकल WhatsApp हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी एप बन चूका है। पहले जहाँ व्हाट्सएप का इस्तेमाल मेसेज, फोटो, विडियो भेजने के ही उद्देश्य से होता था वहीँ आज यह हर एक जरुरी काम के लिए इस्तेमाल होने लगा है। बिज़नस से लेकर न्यूज़ तक के लिए व्हाट्सएप की आवश्यकता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

क्या हो अगर किसी करणवश आपका Whatsapp number Ban हो जाए तो, जी हाँ क्या आपने कभी सोचा है क्या किसी का व्हाट्सएप भी बैन हो सकता है? जी हाँ बिलकुल हो सकता है। हर कंपनी की अपनी एक पालिसी होती है अगर आप उस पालिसी का उल्लंघन करते है या फिर बहुत सारे लोग आपके नंबर को रिपोर्ट कर देते है तो ऐसी स्थिति में आपका भी व्हाट्सएप नंबर बैन हो सकता है।

लेकिन यदि बिना कारण के ही आपका व्हाट्सएप बैन हो गया है तो यह आपके लिए एक बड़ी समस्या जैसा हो सकता है। आज के इस लेख में हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आये है।

व्हाट्सएप नंबर बैन क्यों होता है?

व्हाट्सएप अपने उपयोग के लिए नियम और शर्तें रखता है और उन्हें उल्लंघन करने पर आपके व्हाट्सएप नंबर को बैन किया जा सकता है।

व्हाट्सएप के नियमों को उल्लंघन करने के कुछ मुख्य कारण हैं:

  1. अनुचित और अवैध संदेश: व्हाट्सएप पर अनुचित और अवैध संदेश भेजना, जैसे कि धमकी, गलत या आपत्तिजनक सामग्री शेयर करना, नियमों का उल्लंघन करता है।
  2. स्पैम और अवैध विज्ञापन: व्हाट्सएप पर स्पैम या अवैध विज्ञापन शेयर करना नियमों का उल्लंघन करता है।
  3. धोखाधड़ी या फ़र्जी खाते: धोखाधड़ी करके अन्य व्यक्तियों को गुमराह करने, फ़र्जी खाते बनाने, और गलत जानकारी देने की कोशिश भी व्हाट्सएप के नियमों का उल्लंघन करती है।
  4. बार-बार अनजान व्यक्तियों को संपर्क करना: व्हाट्सएप पर बार-बार गैर-संबंधित व्यक्तियों को अनचाहे संदेश भेजने से भी आपका नंबर बैन हो सकता है।

यदि आपकी भी WhatsApp नंबर ban हो गया है और आप जानना चाहते है कि WhatsApp number unban kaise kare तो यह लेख आपकी सारी समस्या का समाधान कर देगा। तो चलिए शुरू करते है-

WhatsApp number unban kaise kare?

दोस्तों यदि बिना किसी पालिसी का उल्लंघन किये आपका WhatsApp number ban हो गया है या फिर 5 – 10 लोगों ने आपको नंबर को रिपोर्ट किया है तो आपका व्हाट्सएप नंबर कंपनी द्वारा बैन कर दिया जाता है।

लेकिन यदि आपने ऐसा कुछ भी नहीं किया है फिर आपका WhatsApp number ban हो गया है, तो आपको बिलकुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। क्यूंकि WhatsApp number unban करना बहुत ही आसान है जो मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूँ।

WhatsApp number unban Process Step By Step:

अगर आपका WhatsApp नंबर बैन हो गया है और आप उसे अनबैन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. WhatsApp number unban करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp के सपोर्ट टीम से संपर्क करना होगा। इसके लिए आप WhatsApp एप्लिकेशन में जाएं और “Settings” पर टैप करें, फिर “Help” और “Contact Us” या “Support” विकल्प का चयन करें। आपको वहां WhatsApp के लिए आपके द्वारा चुने गए विषय के अनुसार सपोर्ट टीम से संपर्क करने के विकल्प मिलेंगे।
  2. WhatsApp समर्थन टीम से संपर्क करते समय, अपनी समस्या को विस्तार से समझाएं। उन्हें बताएं कि आपका नंबर गलती से बैन हो गया है और आप वही WhatsApp नंबर फिर से उपयोग करना चाहते हैं।
  3. सपोर्ट टीम WhatsApp नंबर को अनबैन करने के लिए आपको विशेष दिशा-निर्देश दे सकती है। उन्हें पूरा करें और उन्हें उचित प्रूफ प्रदान करें, जैसे कि अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि की कॉपी।
  4. अपने नंबर को अनबैन करने के लिए आपको सपोर्ट टीम के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। वे आपके नंबर को पुनः चालू कर सकते हैं जिसमें कुछ समय लग सकता है।

यह ध्यान देने योग्य है कि व्हाट्सएप का नंबर बैन करने का निर्णय WhatsApp टीम के हाथ में होता है और वे केवल उचित प्रूफ के आधार पर ही नंबर को अनबैन कर सकते हैं। इसलिए, आपको उचित प्रूफ प्रदान करने और उनके दिए गए निर्देशों का पालन करने के बाद ही अपने नंबर को अनबैन करने का इंतजार करना होगा।

WhatsApp number unban Step 2?

यदि आपका भी व्हात्सप्प नंबर बिना किसी कारण के गलती से बैन हो गया है तो सबसे पहले आपको WhatsApp की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।

इसके बाद आपको WhatsApp की ऑफिसियल वेबसाइट के कांटेक्ट पेज को ओपन करना है।

आप चाहे तो डायरेक्ट इस लिंक www.whatsapp.com/contact से whatsapp के कांटेक्ट पेज पर पहुँच सकते है।

कांटेक्ट पेज ओपन करने के बाद कुछ ऐसा पेज खुलेगा नीचे इमेज में देखें:

यहाँ आपको दो आप्शन मिलते है पहला आप्शन WhatsApp Messenger support है और दूसरा विकल्प WhatsApp Business support का है।

यदि आपका WhatsApp Messenger का नंबर का बैन हो गया है तो आपको WhatsApp Messenger support पर contact us के लिंक पर क्लिक करना है।

और अगर आपका WhatsApp Business का नंबर का बैन हो गया है तो आपको WhatsApp Business support support पर contact us के लिंक पर क्लिक करना है।

आप जैसे ही Contact us पर क्लिक करेंगे तो अगले पेज में एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा, जो नीचे दी गयी इमेज के जैसा होगा।

इस फॉर्म में आपको आपका मोबाइल नंबर email address और उसके बाद वह देवीचे जिस पर आप whatsapp चला रहे है उस device को सेलेक्ट करने के बाद आपको WhatsApp number unban application लिख कर Next Step पर क्लिक कर देना है।

Next Step पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको कुछ लिनक्स मिलेंगे जिन्हें अआप्को छोड़ देना है और पेज के सबसे नीचे आपको Send Question का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

Send Question पर क्लिक करने के बाद आपकी एप्लीकेशन WhatsApp support टीम को मिल जायेगा। जो आपके अकाउंट की जांच करेंगे। यदि आपका अकाउंट गलती से बैन हुआ है तो 24 घंटे के भीतर आपका WhatsApp number unban हो जायेगा।

WhatsApp number unban application:

To, WhatsApp Support Team

Subject: Request to Unban WhatsApp Account

Dear Sir/Madam,

I am writing to appeal the recent ban on my WhatsApp account, registered under the phone number [Your WhatsApp Phone Number]. I believe the ban was unintentional, and I assure you that I will comply with WhatsApp’s terms of service in the future.

Kindly review my case and consider lifting the ban on my account. I value WhatsApp as a communication tool for both personal and professional purposes, and its suspension has caused inconvenience.

I request your prompt assistance in resolving this matter and restoring my WhatsApp services. Thank you for your attention.

Sincerely,

[Your Name]

आशा करता हूँ WhatsApp number unban kaise kare लेख की जानकारी आपके बहुत काम आई होगी। कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Previous articleGotra क्या है? अपना गोत्र कैसे पता करे?
Next articleप्रौद्योगिकी ने हमारे जीवन को कैसे बदल दिया है: सुविधा से कनेक्टिविटी तक की यात्रा
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here