Whatsapp download karna hai : आसान तरीका हिंदी में 2022

अगर आपको भी Whatsapp download karna hai तो मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिसका अनुसरण कर के आप whatsapp ko apne mobile में download कर सकते है. आज भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो ये नहीं जानते है की whatsapp kaise download किया जाता है. ये लेख उन लोगों के लिए ही है.

आइये सबसे पहले जानते है whatsapp kya hai ? फिर इसके बाद जानेंगे  Whatsapp kaise download karna hai.

विषय सूची

Whatsapp kya hai?

Whatsapp दुनिया का most popular messenger app है. इस messenger app को january 2010 को लांच किया गया था और आज इस app के पूरी दुनिया में लगभग 5 अरब से ज्यादा यूजर है. WhatsApp के माध्यम से  messages, images, audio, video फाइल और Whatsapp Status In Hindi को share करने के लिए internet की आवश्यकता होती है.

Whatsapp के माध्यम से हम video chat भी कर सकते है. आज के दौर में व्हात्सप्प हमारे जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन गया है, पता नहीं कब कहाँ व्हात्सप्प की जरुरत पड़ जाये. इस लिए अपने मोबाइल में whatsapp जरुर होना चाहिए. whatsapp kaise downlaod करते है आज हम इस लेख में इसके बारे में जानेंगे.

Whatsapp download karna hai 2022:

अगर आप whatsapp download karna चाहते है तो तो सबसे पहले आप के android mobile phone होना चाहिए. आपके पास android फ़ोन है तो तो मैं आपको कुछ easy steps बताने जा रहा हूँ जिनको कर के आप अपने Phone में whatsapp install कर सकते हैं.

व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बहुत से तरीके है. इन्टरनेट पर बहुत सारे एप स्टोर मौजूद है, लेकिन किसी भी एप को डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका है गूगल प्ले स्टोर. शायद ही कोई ऐसा एंड्राइड फ़ोन हो जिसमे प्ले स्टोर उपलब्ध न होता हो.

  • सबसे पहले Play Store को ओपन कर लें. ध्यान रहे कि इन्टरनेट डाटा खुला होना चाहिए.
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में आपको “Whatsapp” लिखकर सर्च बटन पर क्लिक कर दे.
  • आप जैसे ही whatsapp सर्च करेंगे तो ऊपर सबसे पहला आइकॉन व्हाट्सएप का दिखाई दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद जो स्क्रीन खुलेगी वो नीचे दी गयी इमेज जैसी दिखाई देगी.
  • Whatsapp Download करने के लिए आपको Install बटन पर क्लिक करना होगा.
whatsapp download karna hai
play store se whatsapp kaise download kare
  • Install बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक मेसेज open होगा जिसमे आपको ACCEPT लिखा हुआ हुआ दिखाई देगा, जिसमे आपसे कुछ मांगी जाती है.
  • अगर आप प्ले स्टोर से व्हाट्सएप या फिर कोई भी app download करते है तो आपको इसे एक्सेप्ट करना होता है.
  • आपको Accept button पर क्लिक करना होगा. नीचे इमेज में देखें.
"<yoastmark
install whatsapp
  • Accept बटन पर क्लिक करने के बाद व्हात्सप्प आपके मोबाइल में इनस्टॉल होने लगेगा.
  • इनस्टॉल होने के बाद आपको व्हाट्सएप को चलने के लिए एक आईडी की जरुरत होती है. WhatsApp की आईडी बनाना बहुत ही सरल है. नीचे के स्टेप्स में हम WhatsApp आईडी बनाना जानेंगे.

Whatsapp ID Kaise Banaye :

  • Whatsapp install होने के बाद आपको एप को ओपन करना है.
  • ओपन करने के बाद सबसे पहले जो स्क्रीन खुलेगी उसमे आपको व्हात्सप्प की Terms of Services का का पेज आयेगा.
  • जिसको आपको Agree and Continue पर क्लिक करना होगा. इसका मतलब यह होता है की आप व्हात्सप्प की शर्तों से सहमत है.
  • Agree करने के बाद अगले पेज पे आपको अपना मोबाइल नंबर verify करना होगा.
  • Country में India सेलेक्ट करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाले.
  • उसके बाद Next Button पर क्लिक करे.
  • ध्यान दे आपका मोबाइल आपके पास होना चाहिए.
  • क्यूंकि आपके पास मोबाइल वेरीफाई करने के लिए एक कोड आएगा.
WhatsApp id kaise banaye
WhatsApp id kaise banaye
  • मोबाइल verification के लिए आपके पास 6 अंकों का कोड sms द्वारा आएगा जो आपको डालना है. कोड डालने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा. इमेज में देखें
Whatsapp kya hai
whatsapp kaise chalaye

अब अगले स्टेप में आपको अपना नाम डालना है और next बटन पर क्लिक करना है. आप जैसे ही नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे आपकी whatsapp account तैयार हो जायेगा. अब आप अपने व्हाट्सएप की मदद से किसी को फ्रेंड को मेसेज भेज या प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें 

व्हाट्सएप डाउनलोड करना है:

दोस्तों जैसा कि अमिने आपको पहले ही बताया कि यह लेख खासकर उन लोगों के लिए है जिन्हें अपने मोबाइल में Whatsapp download karna है लेकिन, इन्टरनेट का ज्यादा ज्ञान न होने के कारण उन्हें ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आशा करता हूँ आपको whatsapp kaise download करे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी. और अब तक आपने अपने मोबाइल में whatsapp install भी कर लिया होगा. यदि कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो आप कमेंट में हमें बता सकते है.

जय हिन्द जय भारत

2 COMMENTS

  1. बहुत अच्छे से समझाया आपने। मुझे इन्टरनेट की समझ कम है। आपके बताये तरीके से मैंने बहुत आसानी से व्हाट्सएप डाउनलोड कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here