Mobile Phone ko LED TV se kaise Connect kare 2022

दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि अपने Mobile Phone ko LED TV se kaise Connect kare 2022. कभी कभी हम अपने मोबाइल फ़ोन में स्टोर फोटो, या फिर कोई movie अपने mobile phone पर देखने के बजाय अपनी led tv पर बड़े fonts में देखना चाहते है या फिर अपनी फैमिली के साथ सामूहिक रूप से देखना चाहते है, तो ऐसे में mobile phone पर सब लोग एक साथ नहीं देख सकते है। तब हम सोचते है apna mobile phone tv se connect कैसे करे ? तो मैं आपको phone ko tv se connect करने की टिप्स बताऊंगा.

Mobile Phone ko LED TV se kaise Connect kare :

mobile phone को tv से connect करने के बहुत से तरीके है लेकिन आपको top 5 tricks के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपने phone को led tv से connect कर सकते है.

1. USB Cable से LED TV connect kare :

Mobile Phone ko LED TV se kaise Connect kare
Mobile Phone ko LED TV se kaise Connect kare

सबसे मैं आपको USB cable से अपने led tv को कैसे connect करते है ये बताऊंगा. USB cable से अपने mobile phone को tv से connect करना बहुत simple है।

सबसे पहले आपको usb केबल को अपनी led tv के usb port में लगाना है और usb का दूसरा cable अपने मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में लगाना है।

उसके बाद आपको आपके मोबाइल में फाइल ट्रान्सफर के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा, जिसमे आपको android File Transfer को on करना होगा।

इसके बाद आपको अपने tv के menu में usb select करना होगा।

इसके बाद आपके tv में वो सरे फोल्डर शो होने लगेंगे जो आपके मोबाइल फ़ोन में है.

अब आपको जो जो भी फाइल देखने है आप उसे ओपन कर सकते है.

2. Micro-HDMI Cable से mobile को TV से connect करना:

micro hdmi cable se tv connect karna
micro hdmi cable se tv connect karna

Micro HDMI cable की मदद से भी आप अपने फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते है. इसके लिए आपको Micro HDMI cable की आवश्यकता होगी जो आपको किसी भी computer shop पे मिल जाएगी.

HDMI केबल खरीदने से पहले चेक कर ले की आपके led tv में HDMI पोर्ट है कि नहीं. यदि है तो आप hdmi port खरीद ले. HDMI Cable की मदद से मोबाइल फ़ोन को टीवी से connect करना बहुत ही सिंपल है.

  • सबसे पहले तो आप केबल के एक सिरे को टीवी में लगा दे और दूसरा सिरा अपने मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में लगा दे.
  • TV के मेनू में जाए और input में HDMI select करे.
  • अब आपके मोबाइल का डिस्प्ले आपके led tv में display होने लगेगा.

3. Chromecast से mobile को TV से connect कैसे करे :

chromecast se tv connect karna
chromecast se tv connect karna

Chromecast Google की Device है यह देखने में बिलकुल pen drive जैसी लगती है. Chromecast की सहायता से हम अपने computer और mobile की display को अपनी led tv से connect कर सकते है. यह एक WIFI जैसी Device  है जिसकी मदद से हम मोबाइल या computer की display अपने TV पर देख सकते है. Chromecast WIFI Signal पर काम करता है.

  • Chromecast को टीवी के USB Port में लगाये.
  • अब अपने tv की सेटिंग में जा कर Chromecast select करे.
  • आप जिस कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन को अपने टीवी कनेक्ट करना चाहते है उसमें chromecast की एप्लीकेशन इनस्टॉल कर ले.
  • Mobile का Wi-Fi on करे और Chromecast को Wi-Fi से connect करे.
  • अब आपके मोबाइल की स्क्रीन आपके टीवी पर display होने लगेगी.

आप चाहे तो Chromecast का software यहाँ Download कर सकते है.

4. WIFI की मदद से Mobile को TV से Connect कैसे करे ?

आप चाहे तो WIFI की मदद से भी अपने LED tv को mobile से connect कर सकते है. बस इसके लिए आपके पास ऐसा LED tv होना चाहिए जिसमे WIFI की सुविधा हो. ज्यादातर Smart tv में wifi की सुविधा होती है.

  • WIFI के through mobile को tv से connect करने के लिए आपको सबसे पहले अपने टीवी का WIFI On करना होगा.
  • उसके बाद अपने मोबाइल के विफि से अपने TV के wifi को स्कैन करना होगा.
  • WIFI scan होने के बाद TV के wifi से अपने मोबाइल को कनेक्ट करले.
  • और अब आपके मोबाइल की स्क्रीन आपके tv पर होगी. यानि की आपका मोबाइल आपके टीवी से कनेक्ट हो चूका है.

5. Bluetooth की मदद से Mobile को TV से Connect कैसे करे ?

अपने मोबाइल को Bluetooth की मदद से TV से connect करने का तरीका ठीक वैसे ही है जैसे wifi की मदद से मोबाइल को टीवी से कनेक्ट किया था. इसके लिए आपको अपने tv का Bluetooth on करना होगा और अपने मोबाइल में अपने tv के ब्लूटूथ को स्कैन करन होगा और फिर टीवी के ब्लूटूथ से अपने मोबाइल को कनेक्ट करने होगा बस आपका मोबाइल आपके LED TV से कनेक्ट हो जायेगा अब आप जो भी फाइल चाहे उसे अपने टीवी पे खोल सकते है.

दोस्तों मोबाइल फ़ोन को टीवी से से कैसे जोड़े लेख में वर्तमान में मौजूद सभी तरीकों से टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने की जानकारी दी गयी है।

अब आपको जो भी ट्रिक अच्छी लगी हो या फिर आपके टीवी में जो भी सुविधा दी गयी हो, आप उस तरीके से अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते है और टीवी का मजा ले सकते है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया हमें कमेंट में जरुर बताये और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है, जिससे लोगों को हमारी इस वेबसाइट के बारे में ज्यादा से ज्यादा अत चल सके.

जय हिन्द जय भारत

Previous article2 मिनट में जाने गूगल लेंस क्या है? Google Lens कैसे काम करता है
Next articleBest Free Ringtones Download Apps & Website
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here