Vehicle Insurance kya hai 2022: कितना जरूरी है आपके लिए

आज के लेख में जानेंगे Vehicle Insurance kya hai? यदि आपके पास कोई  गाड़ी है, जैसे Car, auto, motor, bike या फिर कोई भी वाहन उसका बीमा होना बहुत ही जरूरी है.

क्यूंकि दुर्घटना की स्थिति में हमें बहुत सारी परेशानियों का खामियाजा उठाना पड़ सकता है इसलिए गाड़ी का बीमा कराना उतना ही जरुरी है जितना कि अपना खुद का बीमा कराना.

आज के इस लेख में हम गाड़ियों की बीमा पालिसी के बारे में जानेगे और यह भी जानेंगे आपके लिए कौन सी पॉलिसी लाभदायक है.

Vehicle Insurance kya hai? वाहन बीमा क्या है

"<yoastmark
vehicle insurance

Vehicle insurance policy हमें किसी भी प्रकार ही दुर्घटना होने पर आर्थिक नुक्सान होने से बचाता है.

यह आपके और insurance company के मध्य एक contract द्वारा होता है.

जिसके अंतर्गत एक एग्रीमेंट होता है जिसमे आप premium भरते है, और बदले में insurance company दुर्घटना होने के स्थिति में आपको नुक्सान पूरा करती है.

Auto insurance कंपनी एग्रीमेंट के अनुसार property, liability (दायित्व) and medical coverage देती है.

यह भी पढ़े :

Types of Vehicle Insurance

India में गाड़ियों का बीमा दो प्रकार का होता है एक Full Party Beema और दूसरा Third Party Beema.

1.Third party insurance policy:

इस type के insurance में यदि आपके वाहन से दुर्घटना हो जाती है और दुर्घटना के समय दुसरे वाहन के चालक, गाड़ी आदि के नुक्सान होने कि स्थिति में insurance कंपनी हर्जाना देती है. जबकि आपको या आपकी गाड़ी की टूट फूट के लिए कंपनी किसी भी प्रकार claim नहीं देती है. इसलिए इसे Third party Insurance कहते है.

यह Third party beema मोटर अधिनियम के अनुसार अनिवार्य है.

2. Standard motor insurance policy:

इसे full party insurance भी कहते है इस प्रकार के बीमा में दुर्घटना होने पर सभी प्रकार के नुकसान जैसे की वाहन, ड्राईवर, और वाहन में बैठे लोगों यहाँ तक कि दुसरे वाहन के लोग और उनकी गाड़ी की टूट फूट और और नुकसान की भरपाई बीमा company देती है.

  • Property coverage में किसी भी प्रकार की दुर्घटना जैसे की car या auto की चोरी हो जाने या फिर वाहन के क्षतिग्रस्त हो जाने पर पैसा देती है.
  • Liability coverage शारीरिक चोट या संपत्ति के नुकसान के लिए दूसरों को अपनी कानूनी जिम्मेदारी के लिए भुगतान करता है।
  • Medical coverage चोटों, पुनर्वास और इलाज की लागत के लिए भुगतान करता है।

3. Zero deprecation or cashless car insurance:

यदि आपके पास four wheeler vehicle है तो cashless car insurance आपके लिए सर्वोत्तम रहेगा. इसे zero deprecation car insurance भी कहते है.

इस प्रकार के Vehicle Insurance में आपको किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में आप insurance company द्वारा listed किसी भी car garages में बिना एक रुपया खर्च किये ही बनवा सकते है.

यह प्रक्रिया बहुत तेज और आसान है. इस प्रकार के बीमा के और भी बहुत सारे फायदे है. लेकिन cashless car insurance की प्रीमियम अन्य insurance policy से 20% महंगी है. लेकिन आपको इसके फायदे भी बहुत मिलते है.

Cashless car insurance vs Standard motor insurance:

यदि आपके पास चार पहिया वाहन है तो मैं आपको cashless car insurance (zero deprecation car insurance) के लिए ही एडवाइस दूंगा. क्यूँकि अन्य Type की बीमा पालिसी में दुर्घटना होने के बाद आप क्लेम करने की कार्यवाही करते है.

फिर आपके नुक्सान का निरक्षण करने के लिए कंपनी सर्वेक्षक को भेजती है, और फिर निरक्षक क्लेम की राशि का निधारण करता है. इस पूरी प्रक्रिया दौरान आपका बहुत सारा समय भी नष्ट होता है और तब आपको उस क्लेम का पैसा मिलता है. और कभी कभी सर्वेक्षक आपके नुकसान का पूरा विवरण नहीं भेजता है जिससे कि आपको अपने नुक्सान का पूरा भी नहीं मिलता.

EX. जैसे कि आप का नुक्सान 25000 रुपये का हुआ और बीमा निरक्षक को सवेक्षण के दौरान लगता है कि, आपकी गाडी में कोई भी एक कमी दुर्घटना से पूर्व की है ना कि accident की वजह से. ऐसे में निरक्षक ने मान लीजिये मात्र 15000 रूपये का नुक्सान कंपनी को बताया तो आपको claim के रूप में मात्र 15000 रूपये ही मिलेंगे. यानी कि समय की बर्बादी के साथ साथ पैसो का भी नुकसान.

जबकि cashless car insurance में claim करने के बाद आप insurance कंपनी द्वारा प्रमाणिक car garages में अपनी गाड़ी बनवाते है, तो इसमे लगने वाली पूरी की लगत बीमा कंपनी ही देती है.

यानि की पूरी की पूरी मरम्मत का खर्चा बीमा कम्पनी देती है. और यह प्रक्रिया बहुत तेज होने के कारण आपका समय और पैसा दोनों की बचत है.

हालाँकि ये पालिसी अन्य policy से थोड़ी महंगी जरूर लेकिन आपको सुविधा भी बहुत ज्यादा मिलती है.

यह भी पढ़े :

Disclaimer:

आशा करता हूँ दोस्तों आपको Vehicle Insurance के सम्बन्ध में दी जानकारी जरुर अच्छी लगी होगी, और यदि आपके पास अपनी खुद की गाड़ी है और आप policy लेने की सोच रहे है तो है तो ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी.

Previous articleअपनी खुद की वेबसाइट/ब्लॉग बनवाए मात्र 1000 रूपये में.
Next articleCPU क्या है? सीपीयू की पूरी जानकारी 2023
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here