Christmas in Hindi :क्रिसमस का नाम सुनते ही बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ जाती है और बच्चों को Santa Claus की याद आ जाती है. तो आज मैं बच्चों के लिए Essay on Christmas in Hindi लेकर आया हूँ जहाँ मैं आपको Christmas festival के बारे में Hindi में बताऊंगा.

Christmas in Hindi : Essay on Christmas in Hindi
क्रिसमस ईसाईयों का सबसे प्रमुख त्यौहार है. जो 25 December को ईसा मसीह के जन्मदिन के अवसर पर पुरे विश्व में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह ईसाईयों का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसे “बड़ा दिन” के नाम से भी जाना जाता है.आज के दिन लोग अपने घरों को बड़ी ही धूमधाम से सजाते है और इस पर्व को यादगार बनाने के लिए इस पर्व की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू कर देते है. इस पर्व के लिए घरों में साफ़ सफाई की जाती है, सभी लोग नए कपड़े पहनते है और विभिन्न विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं।
क्रिसमस को मानाने के लिए आक के दिन के लिए चर्चों को बहुत ही खुबसूरत तरीके से सजाया जाता है। क्रिसमस के कुछ दिन पहले से ही चर्च में प्रभु यीशु मसीह की जन्म गाथा को नाटक के रूप में प्रदर्शित किया जाता है जो न्यू ईयर तक चलते रहते हैं। कई जगह क्रिसमस के दिन मसीह समाज द्वारा जुलूस निकाला जाता है। जिसमें प्रभु यीशु मसीह के जीवन से जुडी झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं। क्रिसमस की पूर्व रात्रि, गिरिजाघरों में रात्रिकालीन प्रार्थना सभा की जाती है जो रात के 12 बजे तक चलती है। ठीक 12 बजे लोग अपने प्रियजनों को क्रिसमस की बधाइयां देते हैं और खुशियां मनाते हैं।
क्रिसमस पर बनाने वाला का सबसे विशेष व्यंजन केक है, केक के बिना क्रिसमस का पर्व अधूरा रहता है यह ठीक उसी तरह है जैसे होली में गुझिया का ना होना. क्रिसमस के दिन लोग चर्च और अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं। सांताक्लॉज बच्चों को चॉकलेट्स और गिफ्ट्स देते हैं।
आशा करता हूँ आप लोगों को ये जानकारी Christmas in Hindi, Essay on Christmas in Hindi जरूर अच्छी लगी होगी. Essay on Christmas in Hindi मुख्यतः बालकों को ध्यान में रख कर ही लिखा गया है.जिससे बच्चों को याद करने में आसानी रहे.
- Essay on Holi festival in hindi
- Makar Sankranti kya hai, Makar Sankranti Sms
- Independence Day speech In Hindi : स्वतंत्रता दिवस पर भाषण
[…] Christmas in Hindi : Essay on Christmas in Hindi […]
[…] Christmas in Hindi : Essay on Christmas in Hindi […]