Digitize India Platform Se Paisa kaise kamaye : Online Data Entry Jobs

जो लोग Online Data Entry Jobs से paisa kamane की सोच रहे है, तो मैं आज आपको इस blog में जानेगे कि कैसे Digitize India Platform पे Data Entry Job कर के online paisa kamaya जा सकता है |

Kya hai Digitize India Platform :

Digitize India Platform भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी Digital India Program के तहत एक पहल है | इस program से जुड़ कर कोई भी सरकारी, स्वायत्त संगठन या विभाग अपने दस्तावेजों का डिजिटलीकारण करवा सकती है | जिसका मकसद सरकारी कामों में तेजी लायी जा सके | इस पहल की शुरुवात 1 जुलाई 2015 को Digitize India Platform के तहत हुई थी|

डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म (डिप) कैसे काम करता है ?

  • डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म (डिप) विभिन्न सरकारी संस्थाओं से चित्र में डाटा इकट्ठा करते हैं।
  • यही चित्र डिजिटल कंट्रीब्यूटर को काम करने के लिए दिया जाता है
  • डिजिटल कंट्रीब्यूटर चित्र में दिए गए शब्दों को टाइप करता है
  • कंप्यूटर प्रोग्राम शब्दों को चेक करता है सही इंट्रीज को रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं
  • डिप का प्रोग्राम इन्हें इकट्ठा करके बापस सम्बंधित विभाग को भेज देता है

Digital Contributer कौन बन सकता है ?

  • आप भारत के नागरिक हों
  • कंप्यूटर का knowledge
  • आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है
  • बैंक खाता जो आधार नंबर से लिंक हो और जिसमें आप पैसे मंगाना चाहते हैं
  • इन्टरनेट
  • स्मार्ट डिवाइस (जैसे कंप्यूटर, टेबलेट, स्मार्ट फ़ोन आदि)
  • इस काम को करने के लिए आपको किसी भी शैक्षणिक प्रमाणपत्र की आवशकता नहीं है

Digitize India Platform के फायदे :

यदि आप इस पहल से जुड़ते है तो आपको इसके बहुत फायदे मिलेंगे |

  • एक digital कार्यकर्त्ता के रूप में आपको सरकारी मान्यता प्राप्त होगी|
  • यदि आप बेरोजगार है तो आपको part time के रूप में एक job मिल जाएगी |
  • इस पहल में काम करने पर आपको सरकार द्वारा Data Entry Operator का प्रमाण पत्र भी मिलता है, जो आगे भविष्य में आपके काम आ सकता है |
  • आपके व्यर्थ समय का सद्प्रोग भी होगा |

Kitna kama sakte hai:

इस job में आपको इमेज में मौजूद शब्दों को टाइप करना होता है जिसके लिए आपको points मिलते  जहाँ एक point का मतलब 2 paisa होता है | जब हम शब्दों को सही टाइप करते है तो हमें 1 point मिलता है | अगर आपकी टाइप करने की स्पीड मस्त है तो आप 2-3 घंटे में 150-200 रूपये तक kama सकते है |

Paise Milenge Kaise:

पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करना होता है । आप चाहें तो इनको डोनेट भी कर सकते हैं । और आप चाहें तो जो बैंक अकाउंट आपका आधार कार्ड से लिंक है । उस बैंक अकाउंट में अपने पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं ।

India Program के लिए आवेदन kaise करे ?

१. https://digitizeindia.gov.in पर लॉग ऑन करें
२. रजिस्टर नाउ पर क्लिक करके साइन अप करें
३. यूजर नाम और पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉगिन करें
४. माय अकाउंट पर जाकर अपना प्रोफाइल पूरा करें
५. बैंक अकाउंट प्रोफाइल को पूरा करें
६. काम करें और पैसे कमाएं

किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 180030003468 पर कॉल करें।

 

30 COMMENTS

  1. hello sir. mene registraion kar liya, but jab woorkplace par jata hu to “Snippets have exhausted. Please try again later” likha hua aata hai. mujhe ek week ho gya but daily yahi aata hai. pls solve my problem.

    • Snippets have exhausted ka matlab hai ki abhi koi project uplabhdh nahi hai. Visit karte rahe kabhi kabhi aisa ho jata hai.

  2. Sir mene registraion ho gya h but m password bhol gi hu jo password dal rhi hu osne koi image cpture krne k liye bol rha h kese login krye plzzz bta dijiye..

  3. वो इमेज captcha code की होती है. उस इमेज में जो लिख के आ रहा है उसे ठीक वैसे ही captcha बॉक्स में लिख दे फिर लॉग इन करे.

  4. Hallo sir ,my name is deepika ,main registration karne ki kosis kar rahi hun ,but sari detail dalne ke baad bhi mere phone par OTP NO. NAHI AA RAHA HAI . IS LIYE REGISTRATION NAHI HO PAA RAHA HAI ,PLEASE REASON KAYA HAI , MAIN PURI DETAIL BESE HI DAL RAHI HU ,JASE BATAYI HAI.MISTAKE KAHA HO RAHI HAI.

    • Hello sir ,my name is Prince ,main registration karne ki kosis kar raha hun ,but sari detail dalne ke baad bhi mere phone par OTP NO. NAHI AA RAHA HAI . IS LIYE REGISTRATION NAHI HO PAA RAHA HAI ,PLEASE REASON KYA HAI , MAIN PURI DETAIL VESE HI DAL RAHA HU ,JASE BATAYI HAI.MISTAKE KAHA HO RAHI HAI.

      • टोल फ्री नंबर पर संपर्क करे. या हो सकता है इस समय डाटा वर्क उपलब्ध न हो इसलिए रजिस्ट्रेशन tamprary रोक दिया हो.

          • टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से नए अकाउंट बनाने में दिक्कत आ रही है. कुछ समय बाद पुनः प्रयास करे.

  5. sir,
    मुझे डिजिटल इंडिया पर रजिस्ट्रेशन करे हुए तो काफी दिन हो गए पर काम कहा से और कैसे मिलेगा ये केसे पता चलेगा
    लॉगइन कंरने पर कुछ भी नहीं होता है Please help me

    • Comment:कोई सीधा सरल और पर्दर्शी स्कीम हो तो कृपया करें बताने की

  6. digital india me data entry work karne ke liye mera account login nahi ho raha hai incorect login bata raha hai
    krapya meri help kare.

  7. Hlw sir mera login kr raha hun nhi ho paa rha password sir bhul gay h sir password forget kr raha hu lakin nhi ho paa rha hai ussme kya dalne ko bol rhaha mujhe luch smj me nhi aarha please iska slution bajye

    • आप 180030003468 टोल फ्री नंबर पर बात कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है.

  8. kya koi bhai ya sister aisi hain jinhone abhi tak kuch income ki hai is job se plz mujhe batao replly plz

  9. Sir mai sin up me dob dalta hu to wrong bata raha hai plz kya karu aadhar card ka hi date of birth dala

Comments are closed.