Pradhan Mantri Yuva Yojna kya hai

Pradhan Mantri Yuva Yojana भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक नयी योजना है जो देश के युवाओं को केंद्र में रखकर बनायीं गयी है. प्रधानमंत्री युवा योजना का उद्देश्य देश में कौसल विकास योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने व उन्हें स्वावलंबी बनाने से है. देश की मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही भारत में Skill Development को लेकर बहुत सी योजनायें की शुरुआत की है. इसी कड़ी में Ministry of Skill Development and Entrepreneurship द्वारा Pradhan Mantri Yuva Yojana को launch किया गया.

यह योजना सन 2016-17 से लेकर 2020-21 तक चलेगी इस yojana का बजट 499.94 Crore रूपये है. Pradhan Mantri Yuva Yojana के अंतर्गत 7 लाख युवाओं को उद्यमिता शिक्षा और टैनिंग के लिए 3050 संस्थान खोले जायेंगे.

Pradhan Mantri Awas Yojna ke liye online awadan kare

Apna CSC kendra kaise khole: Online CSC Registration Process

प्रधानमंत्री युवा योजना की प्रमुख बातें / Pradhan Mantri Yuva Yojana Highlights :

Pradhan Mantri Yuva Yojana
Pradhan Mantri Yuva Yojana

Pradhan Mantri Yuva Yojana का उद्देश्य :

  • इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं और उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है.
  • इस योजना की सहायता से योवओं को उद्यमिता के प्रति मार्गदर्शन  और प्रोतसाहित करना है.
  • योजना युवाओं के लिए है जो साक्षर तो हैं पर वैश्विक प्रतिस्पर्धा (Global Competition) के लिए उनके पास पर्याप्त कौशल (skill) और ज्ञान नही है | प्रधानमंत्री युवा योजना / Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) के तहत प्रशिक्षण पाकर वे तेजी से उन्नति कर पाएंगे |
  • युवाओं को इस योजना की आकर्षित करने के reward system को भी इस योजना में जोड़ा जायेगा.
  • इस योजना का मुख्या उद्देश्य  डेस्क के युवाओं के योगदान के माध्यम से देश की आर्थिक स्थित को बेहतर विकास की ओर ले जाना भी है.

प्रधानमंत्री युवा योजना के लिए योग्यता :

  • यह योजना भारत के सभी उद्यमियों के लिए है
  • आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए
  • इस योजना के लिए कोई अन्य योग्यता निर्धारित नही की गयी है |

प्ररधानमंत्री युवा योजना (PMYY) की प्रमुख विशेषताऐं :-

  1. प्रधानमंत्री युवा योजना / Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) को केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) के राष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर 9 नवम्बर 2016 को शुरू किया गया था |
  2. प्रधानमंत्री युवा योजना / Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) युवा उद्यमियों के लिए है | इस योजना के अन्तर्गत सभी युवा उद्यमियों के लिए एक अच्छा मौका होगा की वो कौशल विकास कार्यक्रम और Learning Facility के बारे में माध्यम से अपने कौशल का विकास कर सकें |
  3. इस योजना के तहत लगभग 3050 स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान है जहाँ आवेदक अगले 5 सालों के लिए शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं | परियोजना के पहले चरण के कार्यकाल के लिए 5 साल किये गए हैं |
  4. इस योजना के तहत लगभग 2200 उच्च शिक्षण संस्थान जैसे कॉलेज, प्रमुख संस्थान और विश्वविद्यालय हैं , 500 ITI, 300 स्कूल और 50 कौशल विकास और उद्यमिता (Skill Development and Entrepreneurship) केंद्र हैं |
  5. योजना के साथ युवाओं के लिए एक way-out का निर्माण करने के लिए जानकारी और संरक्षक नेटवर्क (mentor network), Credit और advocacy की आसान पहुँच की पेशकश करेगा।
  6. सम्बंधित स्कूल, महाविद्यालय और संस्थानों की प्रशिक्षण प्रक्रिया होगी जिसके माध्यम से प्रशिक्षुओं को आसानी से घर पर भी अध्ययन सामग्री (study material) प्राप्त हो सकेगी |
  7. परियोजना के कार्यान्वयन की लागत 499.94 करोड़ रुपये होगी |
  8. योजना 5 साल में 7 लाख से अधिक छात्रों को शिक्षा और उद्यमशीलता के बारे में प्रशिक्षण की पेशकश करेगा |
  9. प्रशिक्षण कार्यक्रम बड़े पैमाने पर संस्थानों द्वारा खुले ऑनलाइन पाठ्यक्रम / Massive Open Online Courses (MOOCs) के माध्यम से ही किया जाएगा |

प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY)  के लाभ :-

भारतीय अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी समस्या GDP और रोजगार के बीच का असंतुलन है |आज भी बहुत से साक्षर लोग कई कारणों से बेरोजगार हैं | जब भी कोई नई सरकार सत्ता में आती है वह रोजगार (Employment) देने का वादा करती है पर किसी कारणों से वे अपना वादा पूरा नही कर पाते | इस बार मोदी सरकार “Start up India” की शुरुआत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जिससे लोग रोजगार की तलाश न कर अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें | इस योजना का दूसरा सबसे बड़ा लाभ यह है की इससे देश के युवा देश की अर्थव्यवस्था में कार्यप्रवाह और नकदी प्रवाह में ज्यादा योगदान देंगे | साथ ही वे कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Development Training) के बारे में जानेंगे

Previous articleBhim App se money transfer kaise kare
Next articleValentine Day Sms 2018
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.