Bhim App se money transfer kaise kare

Bhim App se money transfer kaise kare ? इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि Bhim App se paise kaise transfer karete hai. Bhim App ko abhi lauch हुए कुछ समय ही हुआ है, और बहुत से लोग अभी भी Bhim App se paise transfer karne में असहज महसूस कर रहे होंगे | अभी आपको ये App कुछ नई लग रही होगी. लेकिन आने वाले दिनों में इस App का भारत में हर कोई यूजर होगा.

Bhim App kya hai ? bhim app download link
Aadhaar Enabled Payment System क्या है? Aadhar card से payment kaise करे

Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए PM नरेंद्र मोदी ने ये App लंच किया है. इस  App को चलाने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं होगी. दूसरे बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर करना, किसी को पेमेंट करना आसान हो जायेगा. गवर्नमेंट कैशलेस इंडिया एंड लेसकश सोसाइटी बनाने के लिए कई कदम उठा रही है.जेसे की Aadhar card से payment , * 99 # नंबर से बिना Android phone se paise transfer.

BHIM App Se payment Kaise Karte Hai ?

  • BHIM App me Money Transfer और Payment के लिए कई Option दिए गए है
  • Request या Send Money via Payment Address
  • Aadhar Number par पैसा भेजने
  • Request या Send Money to Mobile number
  • MMID के माध्यम से पैसा भेजने, मोबाइल नंबर
  • IFSC  कोड और account number के माध्यम से पैसा भेजना
  • Scan and pay option ko व्यापारी भुगतान Ke Liye उपयोग कर सकते है.

BHIM App Se Money Transfer kaise kare ?

अगर आप अपने Account से किसी दूसरे के Bank Account में पैसे भेजने है तो आप इस simple step को follow करके कर सकते है.

Bhim App se Money Transfer kaise kare
Bhim App se Money Transfer kaise kare

1. सबसे पहले Send Money पे क्लिक करे
2. जिसको paise Transfer karna chahte है उसका Mobile No. Aadhar card no. या payment address add करे.
3. जितने रूपये ट्रांसफर karne है उतना ammount डालें.
4. Apna Default बैंक खाते में चुने गए करे।
5. UPI पिन enter करे जो आपने App activate करते समय बनाया है .
6. जैसे ही आप ammount add करोगे,तो आपको वह linked Account No. डिस्प्ले होगा. इसे सेलेक्ट कर ले.
7. Send Money पर क्लिक करके मनी ट्रांसफर कर सकते है.

BHIM App se Money Request kaise kare?

BHIM app की Home screen पे Request Money par click करे.
1) Request Money select करे
2) Receiver का mobile number या Payment Address or Adhaar number दर्ज करे
3) Jitna मनी recieve karna chahte है, उतनी राशि दर्ज करें।
4) क्लिक करें

BHIM app me QR Code se Payment karne ka Tarika :

अगर आप किसी को Money Transfer करना चाहते है या किसी बिल का पेमेंट करना चाहते है तो paytm की तरह App QR Code कोड से भी मनी ट्रांसफर कर सकते है . इस Step को follow करे.

  • BHIM aap ko open करें
  • स्कैन & Pay का option पे क्लिक करे
  • उसके बाद रिसीवर मतलब जिसको आप पैसे सेंड कर रहे उसका QR Code अपने कैमरा से स्कैन कर दे बस हो गया.

अगर अपने अभी तक BHIM download नहीं किया है तो यहाँ से download करे BHIM App

Previous articleSmartphone Se Apni website Banaye : Google My Business
Next articlePradhan Mantri Yuva Yojna kya hai
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

5 COMMENTS

Comments are closed.