5+ Best Video banane wala apps Download | वीडियो बनाने वाला एप्स डाउनलोड

दोस्तों अगर एक प्रोफेशनल Video banane wala apps download करना कहते है तो, आपको इस पोस्ट को पढने के बाद किसी और जानकारी की आवश्यकता नहीं रहेगी, क्यूँ इस ब्लॉग में हम Top 5 Best video बनाने वाले Apps के बारे में जानने वालें है जो आपकी सभी तरह की Video editing से जुडी समस्या का समाधान कर देगा।

आपको Google और IOS के स्टोर पर सैकड़ों विडियो बनाने वाले एप्स डाउनलोड करने को मिल जायेंगे, लेकिन उनमे से केवल 1-2% एप्स ही आपके काम के होते है। ऐसे आपका समय और डेटा दोनों की बर्बादी होती है।

दोस्तों इस ब्लॉग में मैं जिन Top 5 Video banane wala apps के बारे में बताने जा रहा हूँ उनकी मदद से आप सभी तरह की video editing कर सकते है। उदाहरण के लिए :

  1. Personal memories के लिएय
  2. YouTube Shorts और Channel और Vlogs के लिए
  3. Whatsapp Status video बनाने के लिए
  4. Slide Shows बनाने के लिए
  5. Instagram Reels, MX TakaTak और Moj App के लिए
  6. Photo से Video बनाने के लिए

बात मनोरंजन की हो या फिर YouTube पर video उपलोड करके पैसा कमाने की हो video editing बहुत ही जरुरी है। क्यूंकि बिना किसी Video editing app की मदद से आप चाहे जितना भी अच्छा video क्यों न बना ले उसे एक प्रोफेशनल लुक नहीं दे सकते है। अगर आपको अपनी विडियो को एक प्रोफेशनल लुक देना है तो आपको विडियो बनाने वाला एप्स download करना होगा।

विडियो बनाने वाला एप्स डाउनलोड: Video banane wala apps download

आपने चाहे कितनी भी अच्छी विडियो क्यूँ न बना ली हो लेकिन बिना विडियो एडिटर एप की मदद से आपका काम अधुरा ही रहा जाता है। कभी कभी हमें कई शूट्स को एक में जोड़ना होता है, तो कभी किसी शूट से एक छोटा सा हिस्सा काटना भी पड़ता है।

और इन सभी कामों के लिए हमें किसी भी वीडियो की editing करनी पड़ती है। तब जाकर एक अच्छा सा वीडियो तैयार होता है। वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे वीडियो editing software मिल जायेगे, लेकिन मै जो Application के बारे में बताने वाला हूं वो बहुत से लोग उसे यूज भी करते हैं, और उनकी मदद से अपने video की एडिटिंग कर उसे youtube पर पब्लिश पर खूब सारा पैसा भी कमाते है।

तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से Video banane wala apps हैं जिससे कि हम किसी भी वीडियो को edit कर सकते है।

फोटो बनाने वाला एप्स डाउनलोड करना है तो यहाँ से करे.

Kinemaster:-

Kinemaster
kinemaster

Kinemaster जो कि बहुत ही pouplar video editing app है. इसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को edit कर सकते हो. इस ऐप के बारे में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो नहीं जानता हो। इस एप में बहुत से फीचर है जिसकी मदद से आप किसी भी विडियो को एडिट कर सकते है.

इस application को आप Play Store से download कर सकते है। ये ऐप बिल्कुल मुफ्त है इसमें आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। अगर आपको kinemaster का watermark हटाना हो तो इसके लिए आपको पहले पैसा pay करना होगा तभी आप video से kinemaster watermark को हटा सकते हैं।

इस application में आपको बहुत सारे feture देखने को मिल जाएंगे। अगर आपको kinemaster का कोई extra features को अपने वीडियो में add करना चाहते है तो इसके लिए आपको पैसा देना पड़ेगा। यह विडियो बनाने वाला एप डाउनलोड कर चलाना बहुत ही आसान है.

FilmoraGo:-

filmoraGo
filmoraGo

filmoraGo ये भी एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है. इस aaplication को आप Play Store से download कर सकते हैं। इस ऐप को आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके वीडियो को editing कर सकते है. इस ऐप में भी बहुत सारे फीचर है जिसकी मदद से आप किसी भी video को आसानी से एडिट का सकते है.

इस Application से आप Instagram story, YouTube के लिए Videos को edit सकते है. वीडियो को एडिट करके अपने मोबाइल की गैलरी में भी save कर सकते हो। इस aaplication की सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसमें आप को कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है ये ऐप बिल्कुल फ्री है। और विडियो बनाने वाला एप की सूचि में यह दूसरा स्थान रखता है.

PowerDirector:-

PowerDirector
PowerDirector

PowerDirector ये भी एक kinemaster के जैसा ही वीडियो editing android aaplication है। इस Application का interface बहुत ही आसान है, जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. इस aaplication से आप वीडियो को अपने हिसाब से editing कर सकते हो।

इस aaplication में भी आप अपने वीडियो को slow motion में एडिट कर सकते हो। editing की हुई वीडियो को अपने मोबाइल में save कर सकते हो। PowerDirector ऐप को आप Google Play Store से download कर सकते है। यह भी एक बेहतरीन विडियो बनाने वाला एप है.

Viva Video Editor:-

Viva Video Editor
Viva Video Editor

VivaVideo भी एक वीडियो editing android aaplication है इस ऐप से आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं. ये ऐप powerdirector जैसा पावरफुल तो नहीं है लेकिन इससे भी आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं. इस ऐप से आप लगभग 50 फोटोज को जोड़कर एक वीडियो को बना सकते है।

ये ऐप आप Play Store से download कर सकते हैं। इस ऐप में आपके vivaVideo का watermark show करेगा अगर आप इसे हटाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ पैसा pay करना होगा। तभी आप इसे अच्छे से उपयोग कर सकते है।

ActionDirector:-

ActionDirector
ActionDirector

Action Director भी एक वीडियो editing करने वाला सॉफ्टवेयर है। इस video editor app में भी आपको एक से बढ़ कर एक फीचर मिलेंगे. इस एप्लिकेशन को आप Play Store से download कर सकते है। इस एप्लिकेशन से आप किसी भी विडियो को edit कर सकते है। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.

इस एप्लीकेशन की को सबसे अच्छी बात ये है, इसमें आप अपने वीडियो को 4K में वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है. जो इस एप की सबसे बड़ी खासियत है। यह एप आये दिन अपडेट होती रहती है जिससे नए नए फीचर मिलने की उम्मीद और ज्यादा रहती है. यह भी video banane wala apps की सूचि में पांचवा स्थान रखती है.

                    
मोबाइल से Movies download करने वाला apps

Free IPL match देखने वाला एप्स

फौजी गेम डाउनलोड करना है तो यहाँ से करे.

अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला एप्स

online audio converter किसी भी ऑडियो को करे कन्वर्ट

Disclaimer:

दोस्तों ऊपर बताई गयी सभी पांचों video editing apps एक से बढ़कर एक लाजवाब है. आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी एप को download कर सकते है और अपने मन की video बना सकते है. हालाँकि ये सभी एप्स free और पेड दोनों तरह के वर्शन में आती है.

जहा एक तरफ फ्री वर्शन में एप्स का वॉटरमार्क लगा रहता है वहीँ पेड एप में ये वॉटरमार्क नहीं रहता है.आप अपने बजट और सहूलियत के हिसाब से इन में कोई भी एप यूज़ कर सकते है. और आपका आज का यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट्स में जरुर बताएं.

Previous articleभारत में इन्टरनेट कब आया पूरी जानकारी?
Next articleगाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता कैसे चेक करे 2023?
Kuldeep Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here