नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Apne Name ka DJ Remix Song Kaise Banaye ? दोस्तों आपने इंटरनेट से बहुत सारे DJ Remix Song Download किए और सुने होंगे. आपने देखा होगा कि बहुत सारे DJ Remix Song में लोग अपना DJ Voice Tag जोड़ देते हैं, यानी कि अपना नाम Song के बीच में Remix कर देते हैं.
बीच में अपना नाम रीमिक्स कर देने से यह पता चल जाता है कि वह गाना किसने रीमिक्स किया है, तो दोस्तों अगर आप भी अगर आपको भी apna name DJ song me Remix karna hai तो आज की यह पोस्ट आपके लिए है. इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Apne Name ka DJ Remix Song Kaise Banate hai. आइए दोस्तों जानते है step by step पूरी जानकारी.
Apne Name ka DJ Remix Song Kaise Banaye :
दोस्तों अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नाम की एक वॉइस टैग की जरूरत होगी voice टैग का मतलब आपके नाम की ऑडियो रिकॉर्डिंग. अगर आप खुद से ही अपने नाम की voice tag बना लेते है तो भी चलेगा.
लेकिन मैं अपको suggest करूँगा की आप text to voice converter की मदद से apne name ka voice tag banaye. इसके दो तरीके है. पहला तरीका है आप किसी वेबसाइट के माध्यम से अपने नाम का वॉइस टैग बना ले, या फिर आप किसी Android एप्लीकेशन की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं. दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको वेबसाइट के माध्यम से voice टैग बनाना बताऊंगा.
अपने नाम का डीजे रीमिक्स सॉंग कैसे बनाते है?
दोस्तों आप https://soundoftext.com वेबसाइट पर जाकर के आप अपने नाम का voice tag बहुत आसानी के साथ बना सकते है. बस अपको टाइप बॉक्स में वह शब्द टाइप करने होगे जो आप किसी भी song में रीमिक्स करना चाहते है. example के लिए नीचे इमेज में देखे
टाइप बॉक्स में आप अपने मनपसंद का वर्ल्ड टाइप कर सकते हैं. टाइप करने के बाद में आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है. आप hindi या english किसी भी लैंग्वेज में अपना voice टैग बना सकते है.
अपना voice टैग लिखने के बाद अपको submit बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपका voice tag generate हो जाएगा. जिसे आप play कर के सुन सकते है.
अगर आपको अपना generate किया हुआ voice अच्छा लगता है तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से अपने नाम की बनायीं हुई Mp3 song Download कर सकते हैं. अगर आपके पास कोई कोई ऑडियो है और mp3 में convert नहीं है तो आप online audio converter की मदद से भी ऑडियो को कन्वर्ट कर सकते है.
अब आपका अपने नाम का voice tag बन चूका है. अब अपको जरुरत होगी एक mp3 song और एक Dj Song remix करने वाली app की जो आप google play स्टोर से download कर सकते है.
मैं जो आपको Dj Song remix app बताने जा रहा हूँ उसका नाम है Cross Dj इस app की मदद से आप बहुत ही आसानी के साथ apne naam ka dj song बहुत ही आसानी के साथ बना सकते है. तो आइये step by step जानते है कैसे ?
दोस्तों Cross DJ App के दो वर्जन आते हैं एक तो फ्री वर्जन और दूसरा पेड वर्जन. आपको प्ले स्टोर पर दोनों वर्जन मिल जाएंगे. फ्री वर्जन में इतने ज्यादा फंक्शन नहीं होते हैं थोड़ी सी लिमिटेशंस होती है इसलिए आप free version से अपने मन का रीमिक्स सॉन्ग नहीं तैयार कर सकते हैं.
इसके लिए अपको paid version ही use करना होगा. मैं आपको एक लिंक देता हूं जहां से आप इसका प्रो वर्जन फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं तो आइए दोस्तों इस लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले हम इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं. Click Here
App को डाउनलोड करने के बाद में इसे इंस्टॉल कर लेंगे इंस्टॉल करने के बाद में हम App को open करेंगे. ओपन के बाद में जो इंटरफ़ेस हमारे सामने आएगा वह निचे दी गयी इमेज के जैसा होगा.
दोस्तों आप देखेंगे कि सबसे ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में एक ऑरेंज कलर का प्लस का निशान बना है और राइट साइड में एक ब्लू कलर का प्लस का निशान बना है.
- दोस्तों सबसे पहले हम ऑरेंज कलर के प्लस के निशान पर क्लिक करेंगे इस पर क्लिक करने के बाद में हमारी songs की file डायरेक्टरी ओपन हो जाएगी और हमें जिस गाने को रीमिक्स करना है उस गाने को सेलेक्ट कर लेंगे.
- उसके बाद में राइट साइड में जो हमको ऑरेंज कलर का प्लस (+) निशान शो कर रहा है हम उस पर क्लिक करेंगे उस पर क्लिक करने के बाद में जो हमने अपने नाम की voice recording बनायीं थी उसको सेलेक्ट करेंगे
- अपने नाम की voice tag को सेलेक्ट करने के बाद में हम सेटिंग में जाएंगे. राईट साइड में ब्लू कलर के प्लस के निशान के निचे देखें.
- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद में जो स्क्रीन हमारे सामने खुलकर आएगी वह नीचे दी हुई इमेज के जैसा होगा.
दोस्तों अब हमको क्या करना है हम देखेंगे कि यहां पर A – Gain – B लिखा है उसके नीचे दो सर्किल बने हुए एक सर्किल आधा है जबकि दूसरा सर्किल पूरा है.
लेकिन जब आप इस सेटिंग को ओपन करेंगे तो यह दोनों सर्किल आधे होंगे आपको B वाले सर्किल को पूरा नीचे तक लाना है. इसके बाद में आपको फिर से सेटिंग पे जाकर क्लिक करना है.
सेटिंग पे क्लिक करने के बाद में आप फिर से मेन पेज पर पहुंच जाएंगे. मेन पेज पर आने के बाद हमको बेस वगैरह सेट करना है.
आप देखेंगे सबसे पहली इमेज में एक रेड कलर का घेरा बना हुआ है जिसके निचे 4 लिखा है. आपको उस लाल घेरे के अन्दर वाली बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद में जो पेज खुल कर आएगा वह देखें कुछ नीचे दिए गए पेज के जैसा होगा.
दोस्तों अब आपको राईट साइड में में तीन बटन दिख रहे होंगे. इन तीन बटन के नाम Low, Mid, Hi है अपको इन तीनो को ऊपर की तरफ करना है. इसके बाद आपको फिर से लाल रंग के घेरे में दिख रही बटन पर क्लिक करना है.
क्लिक करने के बाद आप फिर से मेन पेज पर आ जायेंगे. दोस्तों अब तक आपका काम 80 % तक कम्पलीट हो चूका होगा. अब अपको सिर्फ दो step और follow करने है जिसके बाद आपका अपने नाम का dj song कम्पलीट हो जाएगा.
अब आपको सबसे नीचे एक लाल रंग के घेरे में दिए बटन को लेफ्ट से राईट की तरफ ले जाना है. निचे इमेज में देखे
- इसके बाद अपको फिर से सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद अपको एक लाल रंग का बटन दिखाई देगा जिसपर लिखा है record अब आपको इस बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद अपको फिर से सेटिंग बटन पर क्लिक करके मेन पेज पर आना है.
- अब अपको लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ दिख रही play बटन पर क्लिक करना है इससे गाना play हो जाएगा और उसके बाद आपको गाने के बीच में जहाँ जहाँ पर अपना नाम डालना है वहां पर आप राईट साइड में दिख रही CUE की बटन को 2 सेकंड के लिए दबाना होगा इससे आपका नाम गाने के बीच में remix हो जाएगा.(इमेज में देखें)
जब आप अपना पूरा गाना रीमिक्स कर लें उसके बाद फिर से सेटिंग बटन पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद record बटन को क्लिक कर recording बंद कर दे.
Record बटन के बगल में अपको एक छोटा सा बटन और दिखाई देगा जिसमे तीन लाइने है उस पर क्लिक करे (नीचे इमेज में देखें ) आपका रिकॉर्ड किया हुआ गाना मिल जायेगा जिसको आप play कर के सुन सकते है या फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है.
Disclaimer:
दोस्तों Apne Name ka DJ Remix Song Kaise Banaye यह इस लेख में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है। आपको अगर किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है तो आप कमेंट्स में मुझसे पूछ सकते है। आपको इस लेख की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट्स में जरुर बताये.
जय हिन्द जय भारत
coco cola tu
Karan Rajput
Aapne bahut achche jankari provide kiya hai.
Hello
Hindi song Dhire Dhire Se Meri Jindagi Mein Aana Dheere Dheere Se Dil Dil Ko Amar paswan rahika Paswan toll mobile number 7061157330
Please name DJ song remix
Bhai audio song ko video song m bdlna btana
Bhojpuri gana Apne name pe bajega, dj Arjun raj baintikhurd sultanpur, com
www,dj Arjun raj baintikhurd sultanpur mobile no 9919669313 utter pardesh
Gram baintikhurd thana chanda tahasil lambhuwa jila sultanpur www,dj Arjun raj baintikhurd sultanpur mobile no 9919669313
Dj arjun Raj baintikhurd Sultanpur mobile number 9919669313
पीराराम नाम का रिंगटोन कैसे बनाये।