Raksha Bandhan song download List 2022

Raksha Bandhan song Download: एक समय था जब रक्षाबंधन के 10 दिन पहले से ही राखी की दुकानें लगने लगती थी और हर दुकान पर हमें Raksha Bandhan song सुनने को मिलते थे. लेकिन आज यह सब पूरी तरह से बदल चूका है. आज किसी भी दुकान पर हमें रक्षाबंधन हो या कोई भी त्यौहार उसके गाने हमें नहीं सुनाने को मिलते है.

आज लोग गाने सुनने या देखने के लिए सीधा इन्टरनेट के माध्यम का इस्तेमाल करते है और मन पसंद गानों का लुफ्त उठाते है. आज मैं आपके लिए Raksha Bandhan song download list लेकर आया हूँ ताकि यदि आप Raksha Bandhan song download करना चाहे तो आपको गाने सेलेक्ट करने में ज्यादा मेहनत का करनी पड़े और आप आसानी से इनको download कर सके.

Raksha Bandhan song download List 2022:

जब भी रक्षा बंधन पर गाने की बात होती है तो हमें सबसे पहले जो गाना याद आता है वो गाना है भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना. तो चलिए इसी गाने से शुरुआत करते है.

भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना Raksha Bandhan song Download 1

Bhaiya Mere rakhi ke Bandhan ko Nibhana song download : हमने अपने जीवन में हजारों बार इस गाने को सुना होगा. यह गाना छोटी बहन (Choti Bahan Movie) का है. जो 1959 में रिलीज़ हुई थी. और इस गाने का म्यूजिक दिया था शंकर-जयकिशन ने और इसे गाया था लता मंगेशकर जी ने.

भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना रक्षा बंधन सॉंग

Bhaiya Mere rakhi ke Bandhan ko Nibhana song download करने के लिए आप youtube पर इसे सेव कर सकते है ऑफलाइन भी सुन सकते है.

भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भुलाना
देखो ये नाता निभाना
भैया मेरे राखी…

बहना ने भाई की कलाई से Raksha Bandhan song Download 2

Behna Ne Bhai Ki Kalai Se song download: जब हम रक्षाबंधन के दुसरे गाने की बात करते है तो हम ये गाना गुनगुनाते है. यह गाना film रेशम की डोरी का है जो 1974 में रिलीज़ हुई थी. और इस गाने के भी बोल लिखे थे शंकर-जयकिशन ने और इसे गया था Suman Kalyanpur सुमन कल्यानपुर जी ने.

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है रक्षा बंधन सॉंग

Behna Ne Bhai Ki Kalai Se song download करने के लिए आप youtube पर इसे सेव कर सकते है ऑफलाइन भी सुन सकते है.

बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है

मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन Raksha Bandhan song Download 3

Mere bhaiya mere chanda song download: यह गाना भी रक्षा बंधन पर बहुत पोपुलर है. यह गाना काजल मूवी का है जो 1965 में रिलीज़ हुई थी. इस गाने के बोल लिखे है साहिर लुधयानवी और रवि जी ने और इसे गाया है आशा भोसलें जी ने.

मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन रक्षा बंधन सॉंग

Mere bhaiya mere chanda song download करने के लिए आप youtube पर इसे सेव कर सकते है ऑफलाइन भी सुन सकते है.

मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं जमाने की कोई चीज़ ना लूँ
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं जमाने की कोई चीज़ ना लूँ…

Phoolon Ka Taron Ka Raksha Bandhan song Download 4

Phoolon Ka Taron Ka song मेरा फेवरेट गाना है और आपका मनपसंद गाना कौन सा है कमेंट में जरुर बताएं. यह गाना “हरे रामा हरे कृष्णा” फिल्म का है. इस गाने के बोल लिखे है आनंद बक्शी और राहुल देव बर्मन ने और इस गाने को गाया है किशोर कुमार ने.

फूलों का तारों का सबका कहना है रक्षा बंधन सॉंग

Phoolon Ka Taron Ka Raksha Bandhan song Download करने के आप इसे Youtube से download कर सकते है. और आप चाहे तो इसे live stream भी कर सकते है.

फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है
फूलों का तारों का सबका कहना है

Yeh Raakhi Bandhan Hai Aisa Raksha Bandhan song Download 5

Yeh Raakhi Bandhan Hai Aisa song अपने आप में ही भाई बहन के सबंधों की मिसाल आपको एक बार इस गाने को जरुर सुनना चाहिए. यह गाना बेईमान फिल्म का है जो 1972 में रिलीज़ हुई थी, और इसके बोल लिखे है वर्मा मालिक और जयकिशन शंकर ने और गाने को गया है लता मंगेशकर और मुकेश जी ने.

ये राखी बंधन है ऐसा रक्षा बंधन सॉंग

Yeh Raakhi Bandhan Hai Aisa Raksha Bandhan song Download करने के आप इसे Youtube से download कर सकते है. और आप चाहे तो इसे live stream भी कर सकते है.

ये राखी बंधन है ऐसा
जैसे चँदा और किरण का
जैसा बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा

Rang Birangi Rakhi Lekar Raksha Bandhan song Download 6

Rang Birangi Rakhi Lekar song Download: यह गाना राखी पर सुनने को बहुत अधिक नहीं मिलता है लेकिन यह गाना बहुत ही अच्छा है. मैं आपसे यही कहूँगा की आप एक बार इस गाने को जरुर सुने. यह गाना “अनपढ़” फिल्म का है जो 1962 में रिलीज़ हुई थी. इस गाने के बोल लिखे है राजा मेहदी अली खान ने और इसे गाया है लता मंगेशकर जी ने.

रंग-बिरंगी राखी लेके आई बहना रक्षा बंधन सॉंग

Rang Birangi Rakhi Lekar Raksha Bandhan song Download करने के आप इसे Youtube से download कर सकते है. और आप चाहे तो इसे live stream भी कर सकते है.

रंग-बिरंगी राखी लेके आई बहना
राखी बँधवा ले मेरे वीर
मैं ना चाँदी, ना सोने के हार माँगूँ
अपने भईया का थोड़ा सा प्यार माँगूँ
थोड़ा सा प्यार माँगूँ, सोना हज़ार माँगूँ
इस राखी में प्यार छुपा ले लाई बहना
राखी बँधवाले मेरे वीर…

Rakhi Dhagon Ka Tyohar Raksha Bandhan song Download 7

Rakhi Dhagon Ka Tyohar song Download: यह गाना राखी के सही मायनों को दर्शाता है. यह गाना “राखी” फिल्म का है जो 1962 में रिलीज़ हुई थी. इस गाने के बोल लिखे है राजेन्द्र कृष्ण जी ने और इस गाने को गया है मोहम्मद रफ़ी जी ने.

राखी धागों का त्यौहार रक्षा बंधन सॉंग

Rakhi Dhagon Ka Tyohar Raksha Bandhan song Download करने के आप इसे Youtube से download कर सकते है. और आप चाहे तो इसे live stream भी कर सकते है.

राखी धागों का त्यौहार
राखी धागों का त्यौहार
बंधा हुआ इक इक धागे में
भाई बहन का प्यार
राखी धागों का त्यौहार

Kahte Hai Rakhi Ke Dhage Raksha Bandhan song Download 8

Kahte Hai Rakhi Ke Dhage Song Download: यह गाना भी रक्षा बंधन गानों की लिस्ट में आता है. यह गाना परख मूवी का है जो 1982 में रिलीज़ हुई थी. इस गाने के बोल लिखे है रविद्र जैन जी ने और इसे गया है हेमलता जी ने.

कहते है राखी के ये धागे रक्षा बंधन सॉंग

Kahte Hai Rakhi Ke Dhage Raksha Bandhan song Download करने के आप इसे Youtube से download कर सकते है. और आप चाहे तो इसे live stream भी कर सकते है.

कहते है राखी के ये धागे
कहते है राखी के ये धागे
लेके चुम्बन तेरी कलाई का
युग युग से है रहेगा युगों तक
प्यार बहन और भाई का
कहते है राखी के ये धागे

Meri Rakhi Ki Rakhiyo Tu Aan Re Raksha Bandhan song Download 9

Meri Rakhi Ki Rakhiyo Tu Aan Re गाना नया कानून फिल्म का है जो 1964 में रिलीज़ हुई थी. इस गाने के बोल लिखें है सरस्वती कुमार दीपक जी और इस गाने को गया है आशा भोंसले जी ने. इस गाने के लिरिक्स बहुत ही उम्दा है.

मेरी राखी की राखियो तू आन रे रक्षा बंधन सॉंग

Meri Rakhi Ki Rakhiyo Tu Aan Re song Download करने के आप इसे Youtube से download कर सकते है. और आप चाहे तो इसे live stream भी कर सकते है.

मेरी राखी की राखियो तू आन रे
तेरी रक्षा करे भगवान
मेरी राखी की राखियो तू आन रे
तेरी रक्षा करे भगवान

राखी प्यार मोहब्बत की Raksha Bandhan song Download 10

राखी प्यार मोहब्बत की Raksha Bandhan song अनोखा इंसान मूवी का है जो 1986 में रिलीज़ हुई थी. इस गाने को गया है भूपेश, अनवर और चंद्रानी मुखर्जी जी ने.

ये राखी प्यार मोहब्बत की रक्षा

ये राखी प्यार मोहब्बत की
लायी हूँ मेरे भैया
ये राखी…….
राखी प्यार मोहब्बत की
बाँध रही हूँ कच्चा धागा
रक्षा करना भैया तू रक्षा करना भैया

Raksha Bandhan Special Hindi Shayari

यह भी देखें :

हालाँकि बॉलीवुड के शुरूआती दौर में भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया था, और इसकी फ़िल्में भारतीय परिवेश में ही बनती थी. परन्तु आज के दौर में यह सब पूरी तरह बदल चूका है. हमें संस्कृति ने नाम पर मिलावट और निम्न स्तरीय दोयम दर्जे का साहित्य परोसा जा रहा है.

जहाँ कुछ साल पहले तक महिलाओं के चरित्र को माँ, बहन और भाभी के पवित्र रिश्तों में दर्शाया जाता था वहीँ आज इसके मायने बहुत हद तक बदल चुके है.

मैं क्या कहना चाहता हूँ आप समझ ही गए होंगे. पिछले कई सालों से बॉलीवुड में रक्षा बंधन जैसे पावन पर्व पर कोई भी गीत नहीं बनता है जो इसकी विकृत मानसिकता को ही दर्शाता है.

यदि इस लिस्ट में कोई गाना छुट गया हो तो कृपया कमेंट में जरुर बताएं. हम उसे इस लिस्ट में जगह देंगे.

आप सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक सुभकामनाएँ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here