Rakshan bandhan Shayari Hindi 2021: पूरे विश्व में अकेला भारत ही ऐसा देश है जहाँ भाई बहन के प्रेम को प्रदर्शित करने और व्यक्त करने का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाता है. यह एक ऐसा त्यौहार जिसे मनाने के लिए भाई बहन बहुत ही ज्यादा उत्साहित और भावुक रहते है.
रक्षा बंधन के त्यौहार को राखी का त्यौहार के नाम से भी जाना जाता है. यह त्याहार सावन महीने के पूर्णिमा दिवस पर मनाया जाता है जो आम तौर पर अगस्त महीने में आता है.
आज के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर धागा बांधती है और बदले में भाई अपनी बहन की आजीवन रक्षा का वचन देता है. रक्षा बंधन को मानाने का कुछ भी इतिहास रहा हो, लेकिन आज के समय में कोई भी भाई-बहन इस त्यौहार पर जरुर मिलते है.
यदि किन्ही कारणों से भाई बहन एक दुसरे से दूर होते है तो भी फ़ोन, whatsapp के माध्यम से एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजते रहते है. आज Rakshan bandhan Shayari Hindi में कुछ भावुक और प्यारी शायरी यहाँ दी हुई है जिन्हें आप शेयर कर सकते है और अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते है.
रक्षा बंधन पर हिंदी शायरी : Rakshan bandhan Shayari Hindi 2021
रक्षा बंधन पर हिंदी शायरी, रक्षाबंधन शायरियां, रक्षा बंधन की शायरी, राखी पर शायरी, बंधन शायरी, रक्षाबंधन पर शायरी, रक्षाबंधन पर भाई के लिए शायरी, रक्षाबंधन पर दोहे, रक्षाबंधन पर कविता, राखी पर सुविचार, अनोखा बंधन शायरी, प्यार का बंधन शायरी, रक्षा बंधन पर बहन के लिए शायरी, रक्षा बंधन पर भाई के लिए शायरी, प्रेम बंधन शायरी, WhatsApp messages, हैप्पी रक्षा बंधन 2021, रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी।
Happy Raksha Bandhan Shayari 2021
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
रक्षा बंधन पर कविता
राखी आयी खुशियां लायी
बहन आज फूलें न समाई
रखी, रोली और मिठाई
इन सब से थाली खूब सजाई !
बांधे भाई के कलाई पे धागा
भाई से लेती हैं वादा
रखी की लाज भैया निभाना
बहन को कभी भूल न जाना !
भाई देता बहन को वचन
दुःख उसके सब कर लेंगा हरन
भाई बहन का प्यार हैं
त्यौहार रखी का न्यारा हैं !
राखी क्या है?
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।
बहन के लिए रक्षा बंधन की शायरी
आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
बंधन शायरी
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।
प्रीत के धागो के बंधन में,
स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा,
होता भाई बहन का प्यार,
नन्हे भैया का है कहना,
राखी बांधो प्यारी बहना..
रक्षा बंधन पर भाई के लिए शायरी
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन
राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”
कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।
अनोखा बंधन शायरी
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगडा,
कभी रोना और कभी हँसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
चन्दन की डोरी, सावन के झूले,
ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,
का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन शायरियां Rakshan bandhan Shayari
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार
Hindi Shayari में यह भी पढ़ें
- Raksha Bandhan Whatsapp status 2021
- Raksha Bandhan Poem in Hindi 2021
- Raksha Bandhan Shayari images in Hindi 2021
- Raksha Bandhan song download List 2021
- Maa Shayari In Hindi 2021
- Friendship Day Shayari For True Friends
- Khushi Status Shayari Shayari In Hindi
- New Year Whatsapp Status 2021
- Romantic Shayari For Girlfriend
- New Whatsapp Status in Hindi 2021
- Emotional Love Shayari For Girlfriend
- 101 Hindi Motivational Quotes
- Best Love Shayari in Hindi
- Attitude Whatsapp Status 2021
raksha bandhan shayari for brother in hindi, raksha bandhan shayari 2021, raksha bandhan status in hindi, pyar ka bandhan shayari, raksha bandhan quotes, raksha bandhan quotes in hindi, Happy raksha bandhan hindi shayari 2021, Raksha bandhan par hindi shayari, Raksha bandhan ki hindi shayari, 3 august ki shayari, Rakhi par shayari hindi me, Rakhi ki shayari, Hindi shayari on rakshabandhan, Raksha bandhan new shayari 2021, Bhai behan ki shayari, brother sister shayari in hindi, bhai behan ka pyar shayari 2021, Rakhi par bhai or behan ki shayari, Happy Raksha Bandhan 2021.