Sad Status in Hindi (New Status) 2023

Sad Status in Hindi 2023: दोस्तों जब दिल उदास हो तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में मन बहलाने के लिए शेर और शायरी ही हमारे सबसे अच्छे दोस्त होते है। जिनके माध्यम से हम दिल का बोझ हल्का कर लेते है। आपको यहाँ एक बढ़कर एक बोलूं तो Best Sad Status in Hindi पढने को मिल जायेंगे।

आपको यहाँ Latest Sad Status for Life in Hindi 2023, FB Shayari Sad Status in Hindi 2023, Facebook Sad Status About Life, Emotional Sad Status for Whatsapp in Hindi, Best Life Sad Status in Hindi for Facebook, Sad Status for Girls, Sad Status for Boys मिलेंगे। आप इनको फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप के माध्यम से अपने दोस्तों तक शेयर कर अपने दिल का हाल साझा कर सकते है।

विषय सूची

Latest Sad Status in Hindi 2023

गुजर चुके है हम इश्क के उस मुकाम से
नफरत सी होती है मोहब्बत के नाम से
कहता है दिल लिख दूँ जर्रे जर्रे पे तेरा नाम
फिर इन्तेकाम लूँ तेरे ही नाम से

हमने तो माँगा था साथ उनका
मगर वो उम्र भर की जुदाई का ग़म दे गया..!!

हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती..!!
अगर तेरी याद़ों का खज़ाना हम बेच पाते.. !!

हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं,
हाथ के अन्दर हैं मगर काबू से बाहर…

अपनी मोहब्बत की हिफ़ाजत इस तरह की हम ने,
जब कभी किसी ने प्यार से देखा हमारी तरफ तो नजरें झुका ली हम ने.

सब कुछ पा लिया ज़िंदगी मै
मगर वो तेरे मेहदी लगे हाथ मेरे ना हो सके.

तूटे हुए दिल को जोडने वाला कोई नही कह रहा हैं ये दिल,
अफसोस इसे सुनने वाला भी कोई नहीं.

मेरे मरने पर रोने वाले तो बहुत हैं..
मगर तलाश सिर्फ उसकी है जो मेरे रोने पर मरने की बात कर दे

दिल की किताब खोल भी देते हम उसके सामने,
मगर उस पढने वाले को फुरसत ही नही थी.

कुछ यूं बंधे हैं उसकी चाहत में हम,
वो हमारे साथ भी नहीं और हम आजाद भी नहीं.

हम अकेले ही थे दर्द की बारिशों में,
जब बरसी ख़ुशियाँ ना जाने भीड़ कहा से आई.

FB Shayri Sad Status in Hindi 2023

FB Shayri Sad Status in Hindi
FB Shayri Sad Status in Hindi

कभी हासिल ही नही किया तुम्हे,
फिर भी लगता है तुम्हे खो दिया है हमने.

दिल दुखाने की इजाज़त है,
मगर भूलने की बात मत करना.

जिँदगी की राहो पर यूँ भी होता है अकसर,
रो पड़ता है इंसान अकेले मै किसी को हौँसला देनै के बाद.

रहें दुरियाँ तो क्या हुआ….
याद दिल से किया जाता है, नज़रों से नहीं!!

देर कर दी धडकनें महसूस करने में हमारी..!
नीलाम हो गया वो दिल, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी..!

रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभाने की औकात रखते हो,
बाकी हरेक दिल काबिल-ऐ-वफा नही होता ।

किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है.

कुछ लम्बी ही ख़ामोशीयों से ग़ुजरा हूँ मैं
किसी से कुछ कहने के इंतजार में.

Facebook Sad Status About Life

वो बोलते रहे और हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे.

पराये से लगते हो यूँ गुमसुम मत बैठो,
मीठी बातें नहीं करनी तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!

जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है.

तुम आ कर गले लगा लो मुझे,
मेरी इज़ाज़त के बगैर,
ये ख़्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर ….!!

जोकर सी निकली ए-ज़िन्दगी,
कोई अपना भी नहीं हैं….
कोई पराया भी नहीं.

अच्छा होगा आने वाला कल हमारा,
बस इसी सोच मे आज बीत जाता है.

दुनिया में मोहब्बत का नतीजा हमने बुरा देखा,
जिनका दावा था वफ़ा का,
उनको भी हमने बेवफा देखा

हमेशा ही नाकाम रही कोशिशे मेरी,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की.

Emotional Sad Status for Whatsapp in Hindi

हमेशा के लिए छोड दी हमने उसकी आरजू करना,
जिसे कद्र ना हो मोहब्बत की उसे दुआओ, मे क्या मांगना

जिन्दगी भर रिश्ते निभाना आसान नहीं होता,
कहा था ना “सोच लो तुम”

एक मैं हूँ किया ना कभी सवाल कोई,
और एक तुम हो जिसका कोई नहीं जवाब.

जब लोग बदल सकते हैं,
तो किस्मत क्या चीज है..!!

मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं,
इंसान करता रहेगा,
रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं..!!

ज़हर #मरने के लिए थोड़ा सा,
लेकिन जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है..!!!

याद हैं मुझे मेरी गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली..!!

Sad Status for Girls

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

उदास ना रहा कर तेरी मुस्कान अच्छी लगती है,
दीदार तो दीदार है तेरी याद भी अच्छी लगती है..!

आ तेरे पेरों पर मरहम लगा दू,
कुछ चोट तो तुझे भी आई होगी
मेरे दिल को ठोकर मार कर

जो धड़कन की भाषा सुना करती थी,
वो आज नहीं सुनती सिसकियाँ मेरी

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम ही हो

ऐसे माहोल में दवा क्या दुआ क्या है,
जहां अपने ही पूछा हुआ क्या है हुआ क्या है

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

दिलो से खेलना मुझे भी आता है दोस्त लेकिन,
जिस खेल में खिलौना टूट जाए,
मुझे वो खेल पसंद नही

यूँ तो गलत नहीं होते अन्दाज़ चेहरों के,
लेकिन लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नज़र आते है

Sad Status for Boys

कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही.

बचपन में जिस अँधेरे से डरता था,
आज उन्हीं अँधेरे में सुकून मिलता है

कुछ बातें समझाने से नहीं,
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं..!!

बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम,
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो..!!

उसके दिल को भी आधार से जोड़ दो साहब,
कितने खाते खुले हुये है कुछ पता तो चले

इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब
मुनाफे में जेब जले और घाटे में दिल

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं..!!

वो जो मरने पे तुला है,
उसने जी कर भी तो देखा होगा..

सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते
सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना

तेरे बाद हम जिसके होंगे,
उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा..!!

New Sad Status Ishq in Hindi

वक़्त तेरा था..तो तुने मुझे छोड़ दिया,
पर जब वक़्त मेरा होगा तो फिर से कोशिश करेंगे तुझे पाने की..!

दुनिया वाले प्यार को खुदा का दर्जा देते है
मैंने तो आज तक नहीं सुना खुआ ने बेवफाई की हो

जो हमेशा सच बोलता है,
सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है..!!

पहले तुम्हे धोखा मिलेगा..
फ़िर मजबूरियां सुनाई जाएगी..

ज़रा सी बात पर ना छोड़ना किसी का दामन
उम्रें बीत जाती हैं दिल का रिश्ता बनाने में

उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को..!!

बंजर नहीं हूं मैं मुझमें बहुत सी नमी है,
दर्द बयां नही करता बस इतनी सी कमी है

वो बे-दर्द गैरों में खुशियां मनाता रहा
और हमे अपनी ही हँसी के लिए तड़पाता रहा

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे..!!

तुझे सब की फिक्र है एक मुझे छोड़ कर.. ..
क्या तेरे जहान में हम नहीं शामिल…!!

हमारे देश में ज्यादा टार रिश्ते तो
उधार वापस न करने की वजह से टूट जाते है

पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो,
उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया..!!

हम खुश थे तो लोगों को शक भी न हुआ,
जरा सी खामोशी ने हमारी सारे राज खोल दिए।

ईगो ऐटिटूड सेल्फ रेस्पेक्ट और गुस्से की रेस में,
प्यार हमेशा हार जाता है..!!

अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो
रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती

हम उसे उस वक़्त बहुत याद आएंगे,
जब उसे भी कोई ठुकराएगा..!!

मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता
यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी

दोस्तों आपको यह Sad Status in Hindi में कैसे लगे हमें कमेंट में जरूर बताएं। मैं इन स्टेटस को अपडेट करता रहूँगा ताकि आपको नए नए सैड स्टेटस हिंदी में पढने को मिलें। आशा करता हूँ इन्हें पढने के बाद आपके मन का बोझ कुछ कम जरुर हुआ होगा और इश्वर से प्रार्थना करूँगा की आपकी जिंदगी खुशियों से भर दे और जीवन में कभी कोई गम ना आये।

Previous articleGusse Wale Status in hindi 2023
Next articleKhushi Status Shayari In Hindi 2023
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here