Gusse wale status in hindi 2021: जिदगी में प्यार, मोहब्बत, रूठना मानना और Gussa करना ये बाते तो आम है. लेकिन जिंदगी में इंसान को अपने क्रोध पर नियंत्रण करना सीखना चाहिए. क्यूंकि एक बार किया गया गुस्सा हजारों मोहब्बतों पर भरी पड़ जाती है. इसलिए दोस्तों जब भी कभी गुस्सा आये तो उस पर नियंत्रण पाने की कोशिश करे. मैं कविता hindi shayari में आपके लिए लेकर आई हूँ Gusse wale status in hindi.
Gusse wale status in hindi 2021:
गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी ना करूँ
फिर भी दिल में तेरी फिक्र खुद से ज्यादा है
उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है
क्यूंकि ना तो उनका गुस्सा कम होता है और ना प्यार
रूठ जाओ कितना पर मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है कोई सागर की रेत तो नहीं,
जो लिख के नाम आपका मिटा देंगे
रोता वही है जिसने महसूस कि हो सच्ची मोहब्बत को,
वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता.
तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यारा है कि
दिल करता है तुम्हे दिन भर तंग करते रहे
गुस्सा करने के बाद भी कोई तुमसे प्यार करे
तो यही मोहाबत है यही चाहत है
इस कदर हमें अकेले छोड़ जाने की
सजा जरुर पाओगे,
आगे रास्ता खुदा हुआ है,
फिर ‘यू’-टर्न मारकर चले आओगे
सुनो गुस्सा कर लो लड़ लो पर कुछ तो बोलो ना
ये खामोशियाँ बहुत दर्दनाक है
तुम्हे गुस्सा करने का हक है मुझ पर
नाराजगी में ये मत भूल जाना
कि हम बहुत प्यार करते है तुमसे
अगर तुमसे कोई गुस्सा बार बार हुए जा रहा है
तो simply means you are special for him
Gusse wale status in hindi 2021
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नजर से
ना जाने किस किस से लड़ के आये है
गुस्सा इतना है कि तुमसे बात कभी भी ना करूँ
फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र कमबख्त खुद से ज्यादा है
रिश्तों में इतनी बेरुखी भी अच्छी नहीं हुजूर
देखना कही मनाने वाला ही ना रूठ जाए
तुझे गुस्सा दिलाना एक शाजिश है मेरी
तेरा रूठ कर मुझपर यूँ हक़ जताना अच्छा लगता है
मोहब्बत में गुस्सा और शक वही करता है
जिसमे मोहब्बत कूट कूट कर भरी होती है
मेरा गुस्सा वहीँ पर ख़तम हो जाता है जहाँ
प्यार से वो पगली बोलती है “अच्छा बाबा सॉरी “
हमें तो अब गुस्सा ही नहीं आता
ना जाने कितनी मोहब्बत है तुमसे
यदि आप सही है तो आपको Gussa करने की जरूरत नहीं है
यदि आप गलत है तो अपको गुस्सा करने का हक नहीं है
One Line Gusse wale status in Hindi
मुझे गुस्सा आता नहीं आ जाये तो फिर जाता नहीं
उसने गुस्से से कहा.. आपकी तारीफ ? हमने प्यार से कहा.. जी भर के कीजिये ?
गुस्सा तो तब आता है जब लोग बिना Reason बताये Ignore करने लगते है
गुस्सा कितना भी हो प्यार तुम ही हो
गोली चलाना हर किसी के बस में नही trigger पे पकड़ और सीने में अकड़ चाहिए
ऐसा नहीं है कि उन्हें गुस्सा नहीं आता, आता है मगर प्यार से
तुम जब गुस्सा हो जाते हो तो ऐसा लगता है मनाते मनाते जिंदगी गुजार दूँ
कितना गुस्सा आता है जब आपको कोई बात बताने लगे…… और फिर कहे छोड़ो रहने दो
मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है, छोटा इंसान बडे मौके पर काम आ सकता है।
गुस्से में बोला गया एक भी शब्द इतना जहरीला होता है कि प्यार से बोले हज़ार शब्दों को नष्ट कर देता है
Hindi Status में यह भी पढ़ें:
- Whatsapp Status In Hindi 2021
- Khushi Status in Hindi 2021
- Happiness status in Hindi for Whatsapp
- Sad Whatsapp Status In Hindi 2021
- New Year Attitude status for Facebook Whatsapp 2021