Emotional Shayari In Hindi For Girlfriend/Boyfriend

Emotional Shayari In Hindi :प्यार मोहब्बत में सबसे ज्यादा जोर emotion का रहता है. उन्हीं जज्बातों को बयां करने के लिए लोगो के दिल से Shayari निकल आती है किसी ने खूब कहा है ” हैरान हूँ मैं भी अब तो इस ग़म की ज़्यादती से, हर आह चाहती है के शेर बन के निकले”. इन्ही जज्बातों को आपके बीच लेकर आया हूँ बस जरा हौले से दिल को थाम के पढना कहीं आँख के किसी कोने से ये जज्बात बहार न निकल आये. तो शुरू करते है Hindi शायरी में प्यार मोहब्बत की Emotional Shayari In Hindi

Emotional Shayari In Hindi

तूने चाहा नहीं हालात बदल सकते थे
मेरे आंसू तेरी आँखों से निकल सकते थे

तुमने अल्फाज की तासीर को परखा ही नहीं
नर्म लहजे से तो पत्थर भी पिघल सकते थे

तुम तो ठहरे ही रहे झील के पानी की तरह
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे

क्यूँ बताते उन्हें सच्चाई हमारे रहबर
झूठे वादों से भी जो लोग पिघल सकते थे

होठ सी लेना ही बेहतर था किसी का
लबकुशाई से कई नाम उछल सकते थे

क़त्ल इन्साफ का होता है जहाँ शामो-सहर
ऐसे माहौल में हम किस तरह ढल सकते थे

डर गए हैं जो हवाओं के कसीदे सुनकर
वो दिए तुमने जलाये नहीं, जल सकते थे

हादसे इतने जियादा थे वतन में अपने
खून से छप के भी अख़बार निकल सकते थे

Emotional Shayari In Hindi :

जुगनू ही दीवाने निकले
अँधियारा झुठलाने निकले

ऊँचे लोग सयाने निकले
महलों में तहख़ाने निकले

वो तो सबकी ही ज़द में था
किसके ठीक निशाने निकले

आहों का अंदाज नया था
लेकिन ज़ख़्म पुराने निकले

जिनको पकड़ा हाथ समझकर
वो केवल दस्ताने निकले

कभी आ के चुपके से सौगात रख दे : Emotional Shayari In Hindi

  कभी आ के चुपके से सौगात रख दे
धड़कते हुए दिल पे तू हाथ रख दे।सफ़र काट लूँगा मैं इस ज़िन्दगी का
ज़रा सी मुहब्बत मेरे साथ रख दे।

थकन ओढ़ ली उम्र भर की है मैंने
कोई आ के आँखों में अब रात रख दे।

मैं पत्थर सा होने लगा पत्थरों में
मेरे दिल में तू चंद जज़्बात रख दे।

यूं लगने लगेगा सफ़र मुझको आसां
ज़रा दूर तक हाथ में हाथ रख दे।

शजर जिस्म का तू सुलगने से पहले
मेरी ख़ुश्क आँखों में बरसात रख दे।

गुज़रता है मेरा हर दिन मगर पूरा नहीं होता
मैं चलता जा रहा हूँ और सफ़र पूरा नहीं होता

लगाना बाग़ तो उसमें मुहब्बत भी ज़रा रखना
परिंदों के बिना कोई शजर पूरा नहीं होता

ख़ुदा भी ख़ूब है भगवान की मूरत भी सुन्दर है
मगर जब माँ नहीं होती तो घर पूरा नहीं होता

वो चोटी की बनावट हो कि टोपी की सजावट हो
बिना इन्सानियत के कोई सर पूरा नहीं होता

ये मेरा ख़ालीपन है जो मुझे सैराब करता है
उधर रहता हूँ मैं ख़ुद में जिधर पूरा नहीं होता

हम ने काटी है तेरी याद में रातें अक्सर : Emotional Shayari

हम ने काटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर
दिल से गुज़री हैं सितारों की बरातें अक्सर

और तो कौन है जो मुझ को तसल्ली देता
हाथ रख देती हैं दिल पर तिरी बातें अक्सर

हम से इक बार भी जीता है न जीतेगा कोई
वो तो हम जान के खा लेते हैं मातें अक्सर

उन से पूछो कभी चेहरे भी पढ़े हैं तुम ने
जो किताबों की किया करते हैं बातें अक्सर

हम ने उन तेज हवाओं में जलाए हैं चराग़
जिन हवाओं ने उलट दी हैं बिसातें अक्सर

आँखों में बसाकर Emotional Shayari

आँखों में बसाकर रखा है उन्हें …!!
जिनका नाम लकीरों में है ही नहीं …!!

हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज

कुछ मंजिलों को मुकाम नहीं होते
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते
पता होते कुछ सवालों के जवाब
तो सब इतने परेशान न होते ||

वो तो अपनी एक आदत भी नहीं
बदल सके,…💔💔
और हम पागल एक उनके लिए
खुदकी जिंदगी 😭😭बदल बैठे थे।

इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो
.लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो

दूरियां बिलकुल भी मायने नहीं रखती……
जब दोनों दिलो में वफादारी एक सी हो।

जायका अलग है हमारे लफ़्जो का
कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता

किसी के पास भरोसे का हुकम हो तो बताना,
हमारे भरोसे के सारे प्यादे किसी ओर के गुलाम निकले

महफूज रखता हूँ दिल में तेरे इश्क का फसाना
आँखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना

विश्वास के डोर से जुड़े रिश्ते,
कभी भी गलतफहमियों के शिकार नहीं होते

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो

दिल तड़प के रोता है जब वो दिल के करीब होता है
चाह कर भी कुछ कह ना पाऊं उनसे
प्यार के रिश्तों का एहसास अजीब होता है

मै चाहता तो हूँ उसे पर खोना नहीं चाहता !! Emotional Shayari

कुछ इस तरह मेरी कहानी की शुरुआत होती है !
सिर्फ लब्स ही नहीं मेरी दिल के जज्बात होते है।
जब भी उसे देखता हूं ना मानो सब कुछ ठहर सा जाता है !!!
मेरे चारों तरफ सन्नाटा और मन सहम सा जाता है !!!!
रातों को कुछ ऐसे खयाल आते है उसके
कि चाहकर भी मै सोना नहीं चाहता,
मै चाहता तो हूँ उसे पर खोना नहीं चाहता !!

क्या होता है कोई इतना भी खूबसूरत Emotional Shayari

देखा तो तुझे जब पहली बार मैंने,
अपनी आंखों पर न किया था एतबार मैंने,
क्या होता है कोई इतना भी खूबसूरत,
यही पूछा था खुदा से बार-बार मैंने।
तेरे नीले नीले नैनो ने किया था काला जादू मुझ पर,
यूं ही तो नहीं खो दिया था करार मैंने।

दस्तूर ही कहां बचा है मोहब्बत निभाने का। Emotional Shayari

यह जो आज हम उजड़े उजड़े फिरते हैं,
हसरतें बहुत थी हमें भी दुनिया बसाने की।
मुझे आज भी तुमसे कोई गिला नहीं है,
दस्तूर ही कहां बचा है मोहब्बत निभाने का।

सुनो… यूँ “चुप” से ना रहा करो। Emotional Kavita

सुनो… यूँ “चुप” से न रहा करो,
यूँ “खामोश” से जो हो जाते हो,
तो दिल को “वहम” सा हो जाता है,
कहीं “खफा” तो नही हो..??
कहीं “उदास” तो नही हो…??
तुम “बोलते” अच्छे लगते हो,
तुम “लड़ते” अच्छे लगते हो,
कभी “शरारत” से, कभी “गुस्से” से,
तुम “हँसते” अच्छे लगते हो,
सुनो… यूँ “चुप” से ना रहा करो।

Previous articleHaunted places in india in Hindi : भारत के रहस्यमय डरावने स्थान
Next articleTamilrockers वेबसाइट का एडमिन कौन है?
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here