Friendship Day Shayari SMS Status Quotes in Hindi 2023

Friendship day Shayari | Friendship day sms | Friendship day quotes in hindi | Friendship day status in hindi | Friendship day 2023

दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते ही है कि फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है और अबकी बार 2023 में Friendship Day 2 अगस्त को पड़ रहा है.

वैसे तो दोस्ती निभाने या उसका इजहार व्यक्त करने के लिये किसी दिन की आवश्यकता नहीं होती है. फिर भी जब दोस्ती के लिये समर्पित एक दिन बना है तो क्यूँ न इस दिन अपने दोस्तों को Friendship Day की शायरी के साथ Wish किया जाये.

Friendship Day Shayari 2023 : मित्रता दिवस पर दोस्ती शायरी

सुदामा ने श्री कृष्ण से पूछा की… “दोस्ती का असली मतलब क्या होता है” ? कृष्ण ने हँसकर कहा – जहाँ मतलब होता है वहां दोस्ती कहाँ होती हैं ? हमारे देश में जब दोस्ती की जब भी कोई मिसाल दी जाती है तो कृष्ण और सुदामा की दी जाती है तो चलिए शरू करते है दोस्तों के नाम Friendship day Shayari 2023

Krishna Sudama Friendship Day Sms

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है , दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है , दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है , पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है।

जिन्दगी का हर लम्हा यादगार नहीं होता !
जिंदगी में हर दोस्त मददगार नहीं होता !!
कुछ लम्हे कभी भूले से भुलाये नहीं जाते !
हर शख्श भी तो यहाँ गद्दार नहीं होता !!
आस्तीन की साँपों की पहचान नहीं होती !
हर सपेरा भी अब यहाँ खुद्दार नहीं होता !!
गुजरे ज़माने सी संबंधों में अब महक कहाँ !
आजकल कृष्ण-सुदामा सा यार नहीं होता !!

Emotional Friendship Day Shayari 2023

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं !
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है !!
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को !
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है !!

Friendship day Shayari 2023

हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्‍त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें
आखिर आप जैसे दोस्‍त भी तो देती है जिंदगी
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई

शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े नाज़ुक होते हैं !
दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है !!
शीशा ‘गलती’ से टूट जाता है !
और रिश्ता ‘गलतफहमियों’ से….
Friendship day Shayari 2023

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त !
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त !!
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है !
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त !!

जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।

True friendship Love Shayari 2023

कभी कभी दोस्ती में भी दूरिया आ जाती है !
फिर भी सच्ची दोस्ती दिलों को मिलाती हैं !!
वह दोस्त ही क्या जो कभी नाराज़ न हो !
पर सच्ची दोस्ती ही दोस्तों को मनाती है !!

तुफान में कश्‍तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्‍यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्‍त जिंदगी से भी प्‍यारे मिल जाते हैं
Happy Friendship Day की हार्दिक बधाई

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ

एक चिंगारी आग से कम नहीं होती
सादगी श्रंगार से कम नहीं होती
ये तो सिर्फ सोच का फर्क है
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती

Happy Friendship Day SMS 2023

दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं !
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं !!
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका !
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती हैं !!

कुछ सालों बाद न जाने क्‍या समां होगा
न जाने कौन दोस्‍त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

दोस्ती से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी।

आसमान हमसे अब नाराज है !
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं !!
वो सब हमसे जलते है क्योंकि !
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं !!

मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है,
“जिगर” चाहिए दोस्ती के लिए
झूठ बोलकर दोस्त बनाने से
सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है ।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

चाँद की हद एक रात तक है !
सूरज की हद सिर्फ दिन तक है !!
हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते !
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है !!
Happy Friendship Day 2023

कल फिर यही समा होगा ।
हम में से कौन ना जाने कहा होगा ।।
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में ।
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा ।।

सबकी जिंदगी में खुशिया देने वाले
मेरे दोस्त की जिंदगी में कोई गम ना हो
उसको मेरे से भी अच्छा दोस्त मिले तभी
जब दुनिया में हम ना हो

Friendship Day Love Shayari 2023

मेरी दोस्ती के सोए अहसास ले लो,
दिल से प्यार करता हूँ जज़्बात ले लो,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
इस दोस्ती के चाहे हज़ारो इम्तेहान ले लो

तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।

Friendship Day Quotes 2023

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है

दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं !
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं !!

शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ
कीजिये मुझे कुबूल मेरी हर कमी के साथ

Best Friend Quotes 2023

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!

जब सुकून नही मिलता इश्क़ की बस्ती में
तब खो जाता हूँ यारों की मस्ती में !!

देखी जो नब्ज मेरी हँस कर बोला वो हकीम
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ तेरे हर मर्ज की दवा वही है ..

Me : मैं अच्छी हूँ ना ?🙃
Best Friend : दाग तो अच्छे ही होते हैं 😋🤣😋

क्या इतना ही प्यार था हम सब में यारों,
की साथ बैठना छूट गया तो याद करना भी छोड़ दिया आपने.

भले ही अपने जिगरी दोस्त कम है !
पर जितने भी है परमाणु बम है !!

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी !
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी !!

Whatsapp Status For Friendship Day 2023

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।

😅 🤣 सच्चा दोस्त वही है ….. जो सब लड़कियों को अपनी भाभी माने … 😅 🤣

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है, ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है..

Friendship status in hindi

भगवान् करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, करतूतें मेरी हो और बेइज़्ज़ती तुम्हारी हो 😋🤣😋

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!

Friendship is not about “Sorry” Its about ” सारी गलती ही तेरी है “😋🤣🤣

दोस्त वो है जो हमारी सारी problems सुनेगा फिर end में बोलेगा ” कुछ नहीं हो सकता तेरा”😉😉

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है, दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं.*

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते, ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे.!!

कुछ दोस्त खज़ाने की तरह होते है, दिल करता है सालो को ज़मीन में गाड़ दूँ 🤣🤣😋

हिंदी शायरी का खजाना :

Friendship day Shayari | Friendship day sms | Friendship day quotes in hindi | Friendship day status in hindi | Friendship day 2023

Previous articleVirtual Id क्या है? अपने आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी कैसे बनाए?
Next articleRoot Kya hai ? Android phone root kaise Kare Fayde aur Nuksan
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here