Free Ringtones download: दोस्तों अपने फ़ोन में हर कोई एक best ringtone download करना चाहता है, क्योंकि फ़ोन में जो डिफ़ॉल्ट रिंगटोन लगी होती है वो सभी phone में लगभग एक जैसी ही होती है इसलिए कभी-कभी पता ही नहीं चलता है की अपना फ़ोन बज रहा है या फिर किसी और का.
इसलिए हर व्यक्ति अपने फ़ोन में एक special ringtone लगाना चाहता है. आज के इस लेख में मैं आपको best Free Ringtones download Apps और टॉप 5 best ringtone website के बार में बताने जा रहा हूँ जिन पर आप मन की free ringtone download करने के साथ अपने पसंद की किसी भी movie Songs को ringtone में convert कर download कर सकते है.
Top 5 Free Ringtones Download Website
वैसे तो इंटरनेट पर हजारों free ringtone download website है, जो एक ही सर्च में गूगल में आपको मिल जाएँगी. यहां मैं आपके लिए top 5 best ringtone download site की list लेकर आया हूँ, जिन पर आप फ्री रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है.
इस वेबसाइट पर आपको सभी तरह की latest ringtone free download करने को मिल जाएगी. इन वेबसाइट पर उपलब्ध सभी कंटेंट पूरी तरह से लीगल है जिन्हें आप निश्चिन्त होकर डाउनलोड कर सकते है. तो आइये जानते top 5 best ringtone download site के बारे में.
Mobile9
Mobile9 free ringtone डाउनलोड करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट है जिस पर हर तरह की रिंगटोन के साथ साथ free apps, music, wallpaper और music ringtone भी download कर सकते है. इस वेबसाइट पर आपको सभी मोबाइल डिवाइस के लिए रिंगटोन फ्री में मिल जाएँगी.
Mobile9 में free ringtone का संग्रह बहुत बड़ा है. इस वेबसाइट पर आपको Android, iPhone और IOS देवीचे के लिए भी फ्री रिंगटोन मिल जाएँगी.
Zedge
Zedge वेबसाइट ringtone और wallpaper के लिए बहुत ही प्रसिद्द वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर हर तरह की ringtone का collection मौजूद है. आप इस वेबसाइट पर unlimited ringtone और wallpaper free download कर सकते है.
इस वेबसाइट पर Android और iPhone के लिए बहुत ही बड़ा संग्रह मौजूद है. यह वेबसाइट जितनी पुरानी है उतनी ही पोपुलर भी. इस वेबसाइट पर आपको millions की संख्या में free ringtone download करने को मिल जाएगी. Zedge एक best ringtone download वेबसाइट है.
CellBeat
CellBeat वेबसाइट पर भी ringtones का बहुत बड़ा संग्सेरह मौजूद है. जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है. इसमें आपको ringtone की बहुत सी categories जैसे dance, hip hop, jack, disco इत्यादि मिल जाएगी. इसकी कुछ चीजें इसे दूसरों की वेबसाइट की तुलना में बहुत बढ़िया बनाती हैं.
अगर आप free ringtone download करना चाहते है तो आपको इस वेबसाइट को एक बार जरुर चेक करना चाहिए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ CellBeat की यह वेबसाइट आपको जरूर पसंद आएगी.
Melofania
Melofania मुफ्त रिंगटोन के लिए एक समुदाय की तरह है. इस वेबसाइट के ringtone tool का प्रयोग कर यूजर अपने मन की किसी भी ऑडियो को रिंगटोन में कन्वर्ट कर सकता है. इसका उपयोग करना काफी आसान है.आप अपने द्वारा बनायीं गयी रिंगटोन को ऑनलाइन शेयर भी कर सकते है.
इस पर आपको IPhone और Android के लिए free ringtone डाउनलोड करने को मिल जाएगी. इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न प्रकार की रिंगटोन मिल जाएगी. इसका रिंगटोन संग्रह बहुत बड़ा है और बिलकुल मुफ्त भी है. या top रिंगटोन वेबसाइट की लिस्ट में एक अहम् जगह रखता है.
Mad Ringtones
अगर mad ringtone के database की बात की जाए तो इस साइट में दुनिया भर के कई हजार कलाकारों द्वारा बनाई गई 30 मिलियन से अधिक रिंगटोन हैं. इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप अपनी मनपसंद ringtone बना भी सकते है और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है.
एक चीज जो इसे दूसरों से अलग करती है वह यह है कि आप सीधे YouTube से music inport कर अपनी रिंगटोन बना सकते है.
Official Website
Free Ringtones download Apps For iPhone & Android
दोस्तों इन्टरनेट पर Free Ringtones download करने की बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है. लेकिन इस लेख में आपको वेबसाइट की बजाये Free Ringtones download apps के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप Android फ़ोन के साथ-साथ iPhone के लिए भी name ringtone download कर सकते है.
ये सभी apps बिलकुल फ्री है और इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. सबसे पहले जानते है Top 5 Free Ringtones download Apps for iPhone के बारे में.
Free Ringtones download Apps for iPhone
दोस्तों मैं यहाँ पर आपको सबसे पहले iPhone के लिए Free Ringtones download Apps की लिस्ट देने जा रहा हूँ. वैसे तो app store पर हजारों की संख्या में Free Ringtones Apps उपलब्ध है. लेकिन मैं आपके लिए best Ringtones Apps for iPhone की list लेकर आया हूँ जो आपको ज़रूर पसंद आएगी.
Ringtones Converter for iPhone
Ringtones Converter IPhone के लिए best ringtone बनाने के लिए एक बेहतरीन एप है. अपने मन की ringtone बनाने के लिए आप इस एप का उपयोग कर सकते हैं. इसमें caller tunes, SMS alerts, notifications sounds के साथ-साथ अन्य सभी तरह की tune शामिल हो सकती हैं.
इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है. या सभी तरह की sounds notifications को Support करता है. इसमें आपको Pre-loaded funny ringtones भी मिलेगी जिन्हें आप बिलकुल मुफ्त में download कर सकते है. यह IPhone के लिए best audio to Ringtones Converter app है.
Ringtone Maker for iPhone
Ringtone maker एप की मदद से आप किसी भी audio files या music tracks को एक ringtone में convert कर सकते है. यह एक बेहतरीन IPhone Ringtones maker app है. इस ऐप को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. आपको केवल उस ट्रैक या ऑडियो को जोड़ना होगा जिसे आप रिंगटोन में बदलना चाहते हैं.
आप कोई भी म्यूजिक ट्रैक अपलोड कर रिंगटोन बना सकते है. रिंगटोन के रूप में उपयोग करने के लिए सबसे अच्छे भाग का चयन करें. रिंगटोन की तरह सेट करने के लिए आप इसमें आउट इफेक्ट भी जोड़ सकते है.
Ringtones for iPhone
यह iPhone के लिए All-in-one Ringtone app है. यह iPhone के लिए इतनी बेहतरीन Ringtone app है कि आप इस एप के मदद से किसी भी तरह की Ringtone बना सकते है. जैसे कि आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके उसे रिंगटोन में कन्वर्ट कर सकते है.
इसके अलावा आप किसी भी चुने हुए ऑडियो या ट्रैक फाइल को रिंगटोन में बदल सकते है. इसका उपयोग करना भी बुत आसान है. आप अगर अपने नाम की रिंगटोन बनाना चाहते है तो आप इस एप की मदद से ऐसा भी कर सकते है.
Ringtones DJ
यह iPhone app Ringtone बनाने के लिए best apps में से एक है. इस एप में रिंगटोन बनाने के बहुत सारे फीचर मौजूद है. इस एप के Text-to-speech फीचर की मदद से आप अपने text को music रिंगटोन में कन्वर्ट कर सकते है.
इस एप में MP3 के साथ साथ M4R formats भी मौजूद है, और इसके Sound FX फीचर का पता तब आपको चलेगा जब आप इस एप का इस्तेमाल करेंगे. यह एप इतना पोपुलर है कि इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है की इस एप का इस्तेमाल करके 6 मिलियन से ज्यादा रिंगटोन बनायीं जा चुकी है.
Create Ringtones
इस iPhone app पर भी लोगों ने 5 मिलियन से ज्यादा रिंगटोन बनाए हैं. आप इस एप की भी सहायता से अपने मन की रिंगटोन बना सकते है. आप किसी भी ऑडियो या म्यूजिक क्लिप को रिंगटोन में कन्वर्ट कर सकते है. इस एप की मदद से भी आप खुद की voice रिकॉर्ड कर के ऑडियो इफेक्ट्स के साथ रिंगटोन बना सकते है.
ये तो जानकारी थी IPhone के लिए Free Ringtones download Apps करने की अब हम जानेंगे Free Ringtones download Apps for Android के बारे में.
Free Ringtone download Apps for Android
दोस्तों Play Store पर हजारों Free ringtone maker Android apps मौजूद है. लेकिन कौन सी एप बेस्ट है और कौन सी नहीं, इसके लिए हम सभी एप को इंस्टाल नहीं कर सकते है.
इसलिए मैं आपके लिए Top 5 best Ringtones download app की list लेकर आया हूँ जिसमे से आप कोई भी एप का इस्तेमाल कर अपने मन की रिंगटोन बना सकते है.
Zedge
आप अगर free ringtone download करना चाहते है और Zedge के बारे में नहीं जानते है तो आप को जानकर ये बहुत हैरानी होगी की Zedge ringtone download करने की सबसे बड़ी वेबसाइट है. इसकी अपनी रिंगटोन app है जिस पर आपको लाखों की संख्या में free ringtone download करने को मिल जाएगी.
आप को जैसी भी रिंगटोन चाहिए Zedge की app पर आपको मुफ्त में मिल जाएगी. इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. आपको message alert, notification alerts के साथ साथ bollywood रिंगटोन तक मिल जाएगी.
Ringdroid
Android यूजर के लिए Ringdroid रिंगटोन बनाने की एक और शानदार एप है. इस एप की लोकप्रियता अंदाज़ा इसी बात से लग जाता है कि इस एप को उपयोग करने वालों की संख्या लाखों में है, और आप इस एप पर अपनी पसंद की कोई भी रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है.
आप इस रिंगटोन app की मदद से आप अपनी खुद की रिंगटोन भी बना सकते है, साथ ही साथ alarms और notification टोन भी मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है.
Ringtone Maker
Ringtone maker app की मदद से आप कोई भी music या online audio convert कर ringtone बना सकते है. इसके अलावा भी इस एप पर लखीं की संख्या में ringtone मौजूद है. जिन्हें आप free download कर सकते है.
यह app mp3, FLAC, OGG, WAV, AAC (M4A) / MP4, 3GPP / AMR फ़ाइलों को सपोर्ट करता है. रिंगटोन बनाने के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन android app है.
Audiko
Audiko App Top 5 Free Ringtones download Apps for Android की लिस्ट में आती है. यह Android phone एंड्रॉइड के लिए best free ringtone app है, जो आपके रिंगटोन में बहुत सारे मजेदार अनुकूलन जोड़ देता है.
आप इस ऐप के जरिए अपनी रिंगटोन बना सकते हैं और प्री-बिल्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यह एप आपको फ्री 5 रिंगटोन डाउनलोड करने की ही अनुमति देता है.
iPhone में Ringtone कैसे लगाये?
एंड्रॉइड फोन की तुलना में iPhone में ringtone लगाने की प्रक्रिया थोड़ी सी कठिन है. अगर आपके पास iPhone, iPad या iPod है, तो पाने मन की रिंगटोन लागने के लिए आपके निचे दिए गए प्रोसेस का पालन करना होगा.
- अपने कंप्यूटर पर iTunes का नवीनतम संस्करण डाउनलोड करें.
- अपने डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करें.
- अब आपको device section में Tone में जाना होगा.
- उस रिंगटोन को ब्राउज़ करें जिसे आप यहां जोड़ना और लोड करना चाहते हैं.
- इसके जुड़ जाने के बाद, आप अपने फ़ोन में अपने नए रिंगटोन के रूप में उपयोग कर सकते हैं
नोट: iOS device में ringtone ACC formate में होती है जो डिफ़ॉल्ट .MP3 प्रारूप के बजाय .m4r होती है.
Android Phone में Download Ringtone कैसे सेट करे?
एंड्राइड फ़ोन में रिंगटोन लगाना काफी आसान है. अगर आपको इसका प्रोसेस नहीं पता है तो नीचे मैं आपको इसका प्रोसेस बता रहा हूँ उसका अनुसरण करके आप मन की रिंगटोन लगा सकते है.
- सबसे पहले फ़ोन की Settings में जाये.
- Settings में Sound & Vibration का आप्शन चुने.
- वहां आपको Ringtone का आप्शन मिलेगा.
- अपने मन की रिंगटोन सेलेक्ट करे और हो गया.
Top 10 Best Ringtone Download in 2020
Teri Mitti Mein Mil Jawaan Ringtone Download
Namo Namo Kedarnath Ringtone Download
Tere Jaisa Yaar Kahan Ringtone Download
Kesari Arijit Singh Ve Maahi Ringtone Download
DJ Snake Taki Taki Ringtone Download
Teri Pyari Pyari Do Akhiyan Ringtone Download
Mera Bhola Hai Bhandari Ringtone Download
Kgf Mother Remix Ringtone Download
Taqdeer Violin Free Ringtone Download
Mile Ho Tum Humko Ringtone Download
- Apne Name ka DJ Remix Song Kaise Banaye
- Photo banane wala Apps
- Apni My Name Ringtone kaise Banaye aur Download kare
- Free Ringtones Download
- Happy birthday Mp3 song download List in Hindi 2023
- Apne name ka Happy birthday song कैसे बनाये?
अंत में:
दोस्तों आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरुर अच्छी लगी होगी. मैंने रिंगटोन से सम्बन्धित top 5 Android & iPhone apps के साथ साथ टॉप 5 ringtone website की भी पूरी जानकारी दी है. आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ शेयर करना न भूले.