Happy birthday Mp3 song download List in Hindi 2024: जन्मदिन चाहे अपना हो या किसी दोस्त का यह दिन हर किसी के लिए ख़ास होता है। Birthday के मौके पर मौज मस्ती के साथ पार्टी का इन्तज़ाम हो तो यह और भी ज्यादा मजेदार होता है। यह एक ऐसा दिन दिन है हर व्यक्ति के जीवन में साल में एक बार जरुर आता है। हालाँकि कुछ ऐसे भी लोग इस दुनिया में है जिनका जन्मदिन चार साल में एक बार आता है।
अगर आज आपका जन्मदिन है तो आपको भी मेरी तरफ से “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें“। दोस्तों आज इस लेख में मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Happy birthday Mp3 song download List. इस लिस्ट में आपको Best happy birthday song in Hindi की लिस्ट मिलेगी जिन्हें बजाकर आप अपनी पार्टी को और भी मजेदार बना सकते है। तो बिना देर किये शुरू करते है जन्मदिन के गाने की हिंदी सूची…
Happy birthday Mp3 song download List in Hindi 2024
दोस्तों जब भी हम Happy birthday song in Hindi download करना चाहते है तो हमें best Hindi song download करने में दिक्कत होती है। इसलिए मैंने सोचा क्यूँ न मैं आपके लिए एक ऐसी लिस्ट तैयार कर दूँ जिससे आपको best Happy birthday song in Hindi को तलाशने में दिक्कत न हो हो।
10. Happy Budday Mp3 song – Kill Dill
यह गाना “Movie Kill Dill” का है। यह एक Dancing song है जिसमे परिणीति चोपड़ा और रैम्बो उर्फ रणवीर सिंह अभिनय अर्ते हुए नजर आते है। इस गाने को प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह ने गया है। यह Birthday Song download कर आप अपनी पार्टी में बजा सकते है।
Happy Budday song download करने के लिए आप youtube पर इसे सेव कर सकते है ऑफलाइन भी सुन सकते है।
ओये हैप्पी बड्डे टू यू
हैप्पी हैप्पी बड्डे टू यू
अरे ऐरे गिरे समझे मगर
बस आशिकों पे रहे कर्फु
Happy Birthday to You
9. Happy Birthday – Ishq Forever
यह गाना “Ishq Forever Movie” का है। इस फिल्म में पूर्व मिस इंडिया रूही सिंह और कृष्णा चतुर्वेदी नजर आये थे। यह जन्मदिन मुबारक का गाना नकाश अजीज ने गया था। यह गाना लोगों के दिलों में बहुत ज्यादा जगह नहीं बना पाया लेकिन इस गाने के बोल और इसका अंदाज बहुत हद तक इसे इस सूचि में जगह बनाने के लिए काफी है।
Happy Birthday mp3 song download करने के लिए आप youtube पर जाकर इसे ऑफलाइन सेव कर सकते है जिसे आप जब चाहे तब प्ले कर सकते है।
साल भर में सबसे प्यारा
होता है एक दिन
सौ दुआएं दे रहा दिल
तुमको आज के दिन
8. Chote Tera Birthday Aaya – Krantiveer
Chote Tera Birthday Aaya mp3 song क्रांतिवीर मूवी का है जो सन 2010 में रिलीज़ हुई थी। यह एक बहुत ही लोकप्रिय जन्मदिन की पार्टी का गीत है जिसके बोल काफी अच्छे है। इस गीत ने इंटरनेट पर लाखों लोगों के दिलों में जगह बना राखी है। जन्मदिन के मौके पर यह गीत बहुत ही मजेदार होने वाला है। इस गाने को अनुष्का मनचंदा, हार्ड कौर, इश्क बेक्टर, मीका सिंह न्यूमन पिंटो और ऋषिकेश कामेरकर ने संयुक्त रूप से गया है।
Chote Tera Birthday Aaya mp3 song download करने के लिए आप youtube पर जाकर इसे ऑफलाइन सेव कर सकते है जिसे आप ऑफलाइन भी प्ले कर सकते है।
छोटे तेरा बर्थडे आया
छोटे तेरा बर्थडे आया
छोटे थोड़े सुन ले मेरे यार
छोटे तू है आज का सुपरस्टार
छोटे कल फिर होगा तू बेकार
अरे आज तो मुझ को छोड़ो
यारो क्यूंकि मेरा बर्थडे आया
छोटे तेरा बर्थडे आया
छोटे तेरा बर्थडे आया
7. Badhai Ho Badhai Janamdin Ki Tumko – Mera Munna
Badhai Ho Badhai Janamdin Ki Tumko गाना फिल्म “मेरे मुन्ना” से लिया गया है। इस गाने के बोल कल्याणजी- आनंदजी ने लिखे थे जिसे महान गायिका लता मंगेशकर ने गाया था। इस गाने के बोल दिल को छु लेते है।यह गाना छोटे बच्चों को Happy Birthday wish करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन गाना है।
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
जनमदिन तुम्हारा मिलेंगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
सदा दिल लगा के तू मेहनत से पढ़ना
मेहनत से पढ़ना
पढ़ाई में आगे से आगे ही बढ़ना
आगे ही बढ़ना
अच्छा जी बताओ मैंने ऐसा क्यूँ कहा
जो तुम पास होगे मिलेंगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
अगर आप Badhai Ho Badhai Janamdin Ki Tumko mp3 song download करना चाहते है तो तो आप इस गाने को youtube पर ऑफलाइन डाउनलोड कर कभी भी बजा सकते है।
6. Tum Jiyo Hazaroan Saal – Sujata
फिल्म सुजाता का यह गाना भी जन्म दिन के लिए एक बेमिसाल गाना है और इस गाने के बोल भी दिल को छु लेने वाले है। Tum Jiyo Hazaroan Saal गाना लता मंगेशकर जी द्वारा गाया गया है। यह गाना सन 1960 में रिलीज़ हुई फिल्म सुजाता का है जिसके बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे है।
अगर आप Tum Jiyo Hazaroan Saal mp3 song download करना चाहते है तो तो आप इस गाने को youtube पर ऑफलाइन डाउनलोड कर कभी भी बजा सकते है।
तुम जियो हज़ारों साल
साल के दिन हों पचास हज़ार
सूरज रोज़ आता रहे रोज़ गाता रहे
लेके किरणों के मेले
पलछिन कलियाँ गिन गिन तेरा हर दिन
तब तक रँगों से खेलें
रँग जब तक बाकी है बहारों में
तुम जियो हज़ारों साल
साल के दिन हों पचास हज़ार …
5. Baar Baar Yeh Din Aaye – Farz
जन्म दिन पर बना Baar Baar Yeh Din Aaye यह गाना सन 1967 में रिलीज़ हुई फिल्म “फ़र्ज़” का है जिसके बोल आनंद बक्षी ने लिखे थे और इस गीत को आवाज दी थी मो.रफ़ी ने। यह गाना भी Happy Birthday wish करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन गाना है।
अगर आप Baar Baar Yeh Din Aaye mp3 song download करना चाहते है तो तो आप इस गाने को youtube पर ऑफलाइन डाउनलोड कर कभी भी बजा सकते है।
बार बार दिन ये आये, बार बार दिल ये गाये
तू जिए हज़ारों साल, ये मेरी है आरज़ू
Happy Birthday to you
Happy Birthday to you
Happy Birthday to Sunita
Happy Birthday to you
4. Haye ni tere happy birhtday te – Disco Singh
यह एक Punjabi Happy Birthday song है। फिल्म Disco Singh से लिया गया गाना Haye ni tere happy birhtday te एक बहुत ही अच्छा birthday song है। इस गाने के बोल लिखे है बलवीर बोपाराय ने और इसे गाया है दिलजीत दोसांझ ने।
अगर आप Haye ni tere happy birthday te mp3 song download करना चाहते है तो तो आप इस गाने को youtube पर ऑफलाइन डाउनलोड कर कभी भी बजा सकते है।
हाय नी तेरे हैप्पी बर्हडे ते
हाय नी तनु हैप्पी बर्हडे नी
हाय नी तेरे हैप्पी बर्हडे ते
हाय नी तनु हैप्पी बर्हडे नी
केह के देना
सूट तनु पटियाला शाही सोनिये ले के देना
सूट तनु पटियाला शाही सोनिये ले के देना
3. Aww Tera Happy Budday – ABCD 2
यह एक Dancing Happy Birthday song है जो Movie ABCD 2 से लिया गया है। अगर आप birthday की पार्टी रख रहे है और उसमे डांस वगैरह का प्रोग्राम हो तो यह गाना भी एक बेहतरीन Happy Birthday song है।
अगर आप Aww Tera Happy Buddaymp3 song download करना चाहते है तो तो आप इस गाने को youtube पर ऑफलाइन डाउनलोड कर कभी भी बजा सकते है।
पार्टी तो कभी से सूरी हुई है पर भाई, मेरी तो एंट्री नहीं हुई है
मैं, तू, मेरे यार,
तेरे फ्रेंड्स तेरी गर्लफ्रेंड,
तेरी एक्स तेरी गर्लफ्रेंड,
तेरी एक्स क्यों हो गए सारे जंगली
क्यों हो गए सारे जंगली
क्यों हो गए हो गए, हो गए,
हो गए हो गए सारे जंगली
कत्थे तेरा हैप्पी बर्थडे
2. Hum Bhi Agar Bachche Hote – Door Ki Awaaz
Happy birthday Mp3 song download List in Hindi की सूचि जो दूसरा गाना आता है वह आपको भी जरुर पसंद आएगा। इस गाने को सुनकर आपको अपना बचपन याद आ जायेगा। यह गाना है फिल्म “दूर की आवाज का” जिसे आशा भोसले, मोहम्मद रफ़ी और मन्ना डे ने अपनी आवाज देकर हमेशा हमेशा के लिए अमर कर दिया।
अगर आप भी Hum Bhi Agar Bachche Hote mp3 song download करना चाहते हो तो आप इस गाने को Youtube पर ऑफलाइन सेव कर बाद में जब चाहे प्ले कर सकते है। इस गाने के बोल आपके दिल को छु लेंगे।
हम भी अगर बच्चे होते – 2
नाम हमारा होता गबलू बबलू
खाने को मिलते लड्डू
और दुनिया कहती
happy birthday to you
happy birthday to you
कोई लाता गुड़िया, मोटर, रेल
तो कोई लाता फिरकी, लट्टू
कोई चाबी का टट्टू
और दुनिया कहती happy birthday to you
happy birthday to you
1. Funny Hindi Birthday Song – Funzoa Mimi Teddy
Funny Hindi Birthday Song Youtube पर पब्लिश की गयी एक Mimi Teddy विडियो है। इस गाने के बोल काफी मजेदार है और इस गाने को आप किसी को भी शेयर कर सकते है फिर वो चाहे किसी भी उम्र का ही क्यों न हो। Happy birthday Mp3 song download List in Hindi की सूचि में यह मेरे हिसाब से पहले नंबर आता है।
अगर आप भी Funny Hindi Birthday Song download करना चाहते हो तो आप इस गाने को Youtube पर ऑफलाइन सेव कर बाद में जब चाहे प्ले कर सकते है। यह गाना काफी मजेदार है।
हैप्पी बड्डे टू यू जी
केक शेक है तो फिर बुलाओ जी
ऐसे ही तुम बुड्ढे होते रहोगे
हमको उससे क्या मतलब बताओ जी
Happy birthday Mp3 song download List in Hindi 2024:
दोस्तों मुझे जन्मदिन के गाने की सूची बनाने में बहुत ज्यादा समय लगा, अगर मुझसे कोई अच्छा गाना इस लिस्ट में छूट गया है तो आप उसे कमेंट में हमें बता सकते है। आपको Happy birthday song list 2024 कैसी लगी आप हमें कमेंट्स में जरुर बताएं। मैंने इस लिस्ट में उन सभी गानों को जगह दी है जो एक Best Happy birthday song हो सकते है। इस लिस्ट में Happy birthday wishes songs से लेकर Dancing और Funny Birthday song को जगह दी है। आपको इस लिस्ट में से कौन सा Birthday song सबसे ज्यादा पसंद है, वह हमें कमेंट्स में जरुर बताएं। अगर मैं अपनी बात करूँ तो मुझे इस लिस्ट में नीचे से पहला और दूसरा गाना सबसे ज्यादा पसंद है जिसे मैं अक्सर सुनता रहता हूँ।
जय हिन्द जय भारत