आधार कार्ड की मदद से हॉस्पिटल में ऑनलाइन appointment बुकिंग करे : हेलो friends आप सभी का हमारी वेबसाइट kyahai.in पर स्वागत है आज में आपको बताने वाला हूं कि घर बैठे किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में ऑनलाइन appointment booking कैसे करे।
आधार कार्ड की मदद से हॉस्पिटल में ऑनलाइन appointment बुकिंग करे
दोस्तों आप सब तो जानते ही है कि सरकारी अस्पताल में मरीजों की कितनी भीड़ होती है कितनी बड़ी लाइन लगी होती है इसलिए भारत सरकार ने सरकारी hospital में online appointment लेने लिए एक वेबसाइट start की है जहां पर आप अपने आधार कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन डॉक्टर का appointment ले सकते है।
तो चलिए जानते है कि Hospital me online appointment booking करे. इस पुरे process में अपको मात्र 5 मिनट का समय लगेगा जो किसी भी hospital में अपॉइंटमेंट लेने में लगने वाले समय कई गुना कम है और आपको किसी भी प्रकार की लाइन में लगने से छुटकारा भी देता है.
Hospital me online appointment booking Process step by step :
1.सबसे पहले आपको www.ors.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना है. आपके सामने जो स्क्रीन खुल के आएगी वो कुछ नीचे दी गयी इमेज की तरह होगी.
2. इसके बाद आपको book Appointment Now पर क्लिक करना होगा. ऊपर इमेज में देखे पीले रंग की बटन है. इसके बाद जो स्क्रीन आपके सामने खुल के आएगी उसमे आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना करना होगा. नीचे इमेज में देखें
3. मोबाइल नंबर verify करने के बादजो स्क्रीन आपके सामने खुल के आएगी उसमे आपसे पूछा जाएगा की आपके पास आधार कार्ड है या नहीं. इसके अलावा भी दो आप्शन आयेंगे. फ़िलहाल आपको ऊपर दो में से कोई एक आप्शन चुनना है.
4. हम सबसे पहला आप्शन चुनेंगे और I Have Aadhar Card पर क्लिक करेंगे.
5. इसके बाद अपको state select करना है, state सेलेक्ट करने के बाद अपको अपना hospital सेलेक्ट करना है.
6. hospital सेलेक्ट करने के बाद अपको Department choose करना है. आपको जिस विभाग में दिखाना है उस विभाग को सेलेक्ट करने के बाद proceed बटन पर क्लिक करे. नीचे image में देखें
7. proceed करने के बाद आपको जिस डेट में डॉक्टर को दिखाना हो वह डेट सेलेक्ट कर ले उस के बाद proceed पर क्लिक करे.
8. अब आपको अपना आधार नंबर Verify करना होगा. जिस मरीज को दिखाना है उसका आधार नंबर डाल कर submit बटन पर क्लिक कर दे.
9. इसके बाद आपको appointment की डिटेल आपको मिल जायेगी जिसका आप प्रिंटआउट निकाल ले.
10 . इस पुरे process को कम्पलीट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर Appointment का Confirmation sms आपके मोबाइल पर मिल जाएगा.
अब आपका appointment बुक हो चुका है आप जब भी हॉस्पिटल पर जाए तो वो प्रिंट आऊट लेकर जाए और हॉस्पिटल में दिखाए वो आपका कार्ड बना देंगे और फिर आप डॉक्टर से मिल सकते और इलाज करवा सकते है
नोट : आप उस तारीख को ही हॉस्पिटल जाए जिस तारीख आपने appointment लिया है
तो ये तरीके थे जिससे आप घर बैठे ही हॉस्पिटल में appointment बुक कर सकते है और घंटो की लाइन से बच सकते है. I hope आपको मेरी पोस्ट पसंद आती होगी आर्टिकल को अपने दोस्तो और reletive में जरूर शेयर करे.