IBPS CWE-6 Clerk Pre Online Exam के Result घोषित
IBPS ने CWE-6 Clerk Pre ऑनलाइन Exam के Result जारी कर दिए हैं और इस Exam में पास होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। IBPS दिसंबर-जुलाई में होने वाली मेंस परीक्षा के लिए जल्द ही Admit Card भी जारी कर देगा, ताकि उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र आदि के बारे में पता चल सके। आईबीपीएस ने हाल ही में प्री परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे, जो कि 16 दिसंबर तक वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे और परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार 16 तारीख तक अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा के रिजल्ट 9 दिसंबर को जारी किए गए थे।
कब होगी मेंस के exam :
प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में भाग लेंगे, जिसका आयोजन 31 दिसंबर और 1 जनवरी को किया जाएगा। वहीं संस्थान ने प्री परीक्षा का आयोजन 26 और 27 नवंबर को किया था और कुछ ही दिन बाद परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। मेंस परीक्षा के आयोजन के बाद जल्द ही मेंस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे और पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पूरी प्रक्रिया होने के बाद अप्रैल 2017 तक योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
[irp posts=”340″ name=”Syndicate Bank recruitment 2017-18 : PO posts के लिए online apply कैसे करें”]
Total vacancies कितनी थी
आईबीपीएस ने 12 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर 19243 पदों के लिए आवेदन मांगे थे और इसके लिए बड़ी संख्या में इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
कैसे डाउनलोड करें Admit Card
इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा के जुड़े सेक्शन में जाकर उस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड वाले लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। इस बात का जरुर ध्यान रहे कि एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें, क्योंकि उसके बाद परीक्षा केंद्र में बैठने नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि सबसे पहले लोगों को इस परीक्षा के बारे में जरूरी जानकारी होनी जरूरी है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान, जिसे IBPS के नाम से भी जाना जाता है, ये आईबीपीएस विभाग इसमें हिस्सा लेने वाले बैंकों और संस्थाओं के लिये विभिन्न परीक्षाएं कराता है।
[irp posts=”321″ name=”बिना इन्टरनेट भी चलेगा Paytm”]