पहले के समय में हमें किसी भी जमीन की जानकारी के लिए तहसील जाना पड़ता था. जो बहुत ही कष्टकारी और समय नष्ट करने वाला काम था. वहीँ आज हम इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन घर बैठे अपनी किसी भी जमीन की खसरा खतौनी देख कर जमीन की जानकारी कर सकते है वह बिना एक पैसा खर्च किये.
भारत में किसी भी जमीन के सौदे के लिए सबसे ज्यादा जिस शब्द का प्रयोग होता है वह है खसरा खतौनी. आम तौर पर जब भी कोई खरीददार किसी जमीन को खरीदता है तो वह खसरा खतौनी के आधार पर ही जान सकता है कि जमीन किसके नाम पर है.
किसी भी जमीन की जानकारी करने के लिए हम अपने राज्य की खसरा खतौनी की वेबसाइट पर जा कर किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन ले सकते है.
तो आइये जानते है घर बैठे ऑनलाइन अपनी जमीन की जानकारी कैसे करे. इसके पहले जानकारी को शुरू करू हम सबसे पहले संक्षेप में जान लेते है खसरा खतौनी क्या होता है.
खसरा क्या है (What is khasra in Hindi)?
भारत में खसरा एक कानूनी कृषि दस्तावेज होता है, जिसे हम भू-अभिलेख कहते है. इस भू-अभिलेख में भूस्वामी को एक नंबर आवंटित किया जाता है जिसमें भूमिस्वामी की भूमि का खसरा नम्बर, क्षेत्रफल और अन्य जानकारी रहती है. सरकारी रिकॉर्ड में भूमि से सम्बंधित सभी प्रकार के अभिलेख इसी नंबर के आधार पर दर्ज किये जाते है.
खतौनी क्या होता है (What is khatauni in Hindi)?
खतौनी भी एक तरह की भूमि अभिलेख होती है. इसका भी एक नंबर होता है जिसके आधार पर जमीन के मालिक की एक ही गाँव में सभी संपत्तियों की जानकारी एक ही स्थान पर दी जाती है. ये संपत्तियां या तो टुकड़ों में हो सकती है या फिर एक स्थान पर. खतौनी वास्तव में किसी व्यक्ति के सभी खसरों की जानकारी देने वाला रजिस्टर होता है।
किसी जमीन की जानकारी कैसे करे? how to check land registry online UP
किसी भी भूमि की जानकारी करने के लिए आपको अपने प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप किसी भी भूमि की जानकारी निशुल्क कर सकते है. आप किसी भी मोबाइल के माध्यम से भी इस जानकारी को पता कर सकते है. बस इसके लिए आपके मोबाइल में इन्टरनेट एक्टिवेट होना चाहिए.
मैं आपको यहाँ उत्तर प्रदेश में किसी भी जमीन जानकारी कैसे करे के माध्यम से जानकारी देने वाला हूँ. और भारत के राज्य की अधिकारिक भूलेख वेबसाइट की लिस्ट भी यहाँ दूंगा जिसके माध्यम से आप अपने राज्य के अनुसार अपनी जमीन की जानकारी कर सकते है.
सबसे पहले हम उत्तर प्रदेश की भूलेख वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in पर विजिट करेंगे. जब आप UP Bhulekh की वेबसाइट को खोलेंगे तो उसका होम पेज नीचे दी गयी इमेज के जैसा होगा.
आपको पहले पेज पर ही भूमि से संबधित बहुत से विकल्प मिल जायेगे जो निम्न प्रकार से है.
- राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
- भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जाने
- भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
- भूखंड/गाटे की विक्रय स्थिति जाने
- खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे
- खतौनी अंश निर्धारण की नक़ल देखे
इसके बाद जमीन किसके नाम से है ये पता करने के लिए आपको पांचवा विकल्प “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे” पर क्लिक करना होगा.
आप जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करेंगे एक कैप्चा कोड भरने को कहा जायेगा. जिसमे आपको ऊपर दिए अंकों को भर कर “Submit” पर क्लिक करना होगा.
अगले पेज नीचे दी गयी इमेज के जैसा ओपन होगा.
आपको सबसे पहले अपना जनपद चुनना होगा.
उसके बाद आपको अपनी तहसील चुनना होगा.
आप जैसे ही अपनी तहसील को चुनेंगे आपको आपका गाँव चुनने का विकल्प मिल जायेगा.
अब आप ग्राम चुने की लिस्ट में से अपने गाँव चुने.
आप जैसे अपना गाँव चुनेंगे एक नया पेज खुल जायेगा जो नीचे दी गयी पिक्चर के अनुसार होगा.
नाम, खसरा/खतौनी या खाता संख्या द्वारा भूमि की जानकारी (Land record search by Name)
आपको ऊपर दी गयी इमेज में लाल घेरे के अन्दर 4 विकल्प मिलेंगे. जो निम्न प्रकार से होंगे.
- खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
- खाता संख्या द्वारा खोजें
- खातेदार के नाम द्वारा खोजें
- नामांकरण दिनांक द्वारा खोजें
खसरा/खतौनी और खाता संक्या द्वारा जमीन किसके नाम से है जानते.
- खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
आपको अपना खसरा या गाटा संख्या बॉक्स में डालनी होगी. जिसके बाद आपको “खोजे” पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको खसरा नंबर की डिटेल मिल जाएगी जिसके बाद आपको “उद्धरण देखें” पर क्लिक करना होगा. आप जैसे ही “उद्धरण देखें” क्लिक करेंगे आपको जमीन की जानकारी मिल जाएगी.
- खाता संख्या द्वारा खोजें
सबसे पहले आपको दुसरे नंबर के विकल्प “खाता संख्या द्वारा खोजें” पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको खाता संख्या बॉक्स में डालनी होगी. जिसके बाद आपको “खोजे” पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको खाता नंबर की डिटेल मिल जाएगी. जिसके बाद आपको “उद्धरण देखें” पर क्लिक करना होगा. आप जैसे ही “उद्धरण देखें” क्लिक करेंगे आपको जमीन की जानकारी मिल जाएगी.
- नाम द्वारा खोजें
यदि हमारे पास खसरा खतौनी या खाता नंबर नहीं है तो हम तीसरे विकल्प का इस्तेमाल कर नाम द्वारा जमीन की जानकारी कर सकते है. आप जैसे ही तीसरे नंबर के विकल्प पर क्लिक करेंगे. नीचे दी गयी इमेज जैसा कीबोर्ड खुल जायेगा जिसमे आपको नाम डालना होगा फिर खोजे पर क्लिक करना होगा. जिसमे आपको कई नाम विकल्प के रूप में दिखाई देंगे. आप को जिसके नाम की जमीं देखनी है उसके नाम को चुने फिर “उद्धरण देखें” पर क्लिक करे जैसे आप क्लिक करेंगे आपको जमीन की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
- नामांकरण दिनांक द्वारा खोजें
यदि आप रजिस्टरी की तारीख के आधार पर जमीं की डिटेल निकलने चाहते है तो आपको चौथा विकल्प चुना होगा. आपको यहाँ रजिस्टरी की तारीख को चुनना होगा उसके बाद आपको “खोजे” पर क्लिक करना होगा. फिर “उद्धरण देखें” पर क्लिक करे जैसे आप क्लिक करेंगे आपको जमीन की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों की भूलेख वेबसाइट लिस्ट
दोस्तों अगर आप बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड या अन्य किसी राज्य में जमीन की जानकारी लेना चाहते है तो नीचे उन राज्यों के भूलेख वेबसाइट की लिस्ट दी हुई है. जिस पर आप अपने राज्य में जमीन की जानकारी ले सकते है.
हिंदी में अन्य जानकारियां
- उत्तर प्रदेश में कितने जिले है?
- भारत में कितने जिले है?
- Hindi Shayari
- अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
- Computer के बारे में रोचक जानकारी Interesting Facts About Computer
- किसी भी बैंक का ATM card block और unblock कैसे करे?
- MP मध्य प्रदेश में कितने जिले है? MP में सबसे छोटा सबसे बड़ा क्या है?
- अपनी राशि कैसे जाने (Apni Rashi Kaise jane)
- Online Bijli Bill Check In UP मोबाइल या लैपटॉप से बिजली चेक करना
आशा करता हूँ आपको अपनी भूमि की जानकारी कैसे करे का यह लेख जरुर अच्छा लगा होगा. आप हमें कमेंट्स में अपनी राय दे सकते है. तब तक के लिए…
जय हिंद जय भारत.