Online Audio Converter : किसी भी Video को Mp3 में करे कन्वर्ट

एक ऐसा Best Online Audio Converter ढूँढना जो किसी भी फाइल को चाहे वह Video में ही क्यूँ न हो उसे आसानी से MP3 में बदल सके तो ऐसा free online Mp3 converter सर्च करना काफी कठिन काम है. आपको एक ही सर्च पर सैकड़ों ऐसे online tool मिल जायेंगे Online Audio Converter होने का दावा करते हैं.

लेकिन उनमे से बहुत सारे टूल ऐसे होंगे तो पेड होंगे, और यदि आपको free Online Audio Converter मिल भी जायेगा तो उनकी Mp3 क्वालिटी बहुत ही अच्छी नहीं होगी या फिर ऐसी वेबसाइट पॉपअप विज्ञापनों से भरी मिलेगी जिससे आपको अपनी Mp3 फाइल convert कर के download करने में बहुत ही दिक्कत आएगी.

वहीँ कुछ साईट ऐसी भी है जो आपको Mp3 converter का browser extension install करने के लिए भी कहते हैं जिनमे से बहुत से एक्सटेंशन Malware से इन्फेक्टेड हो सकते है जो आपके सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते है.

कई लोग जिनको अभी तक Online Mp3 converter की आवश्यकता नहीं पड़ी होगी वह सोच रहे होंगे किसी भी फाइल Mp3 में convert करने की क्या जरुरत है? तो मैं उनको यहाँ स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि MP3 फाइल format universal audio file format है जो सभी प्रकार की device में सपोर्ट करती है.

यदि आपके पास कोई video है और आप उसे audio mp3 में convert करना चाहते है तो आपको एक Mp3 converter या Audio Converter की जरुरत होगी. आप चाहें तो इसके लिए एक अच्छा सा पेड Audio Converter download कर सकते है या फिर free Online Audio Converter की सहायता ले सकते है.

Online Audio Converter

मैं आपको आज Best Free Online Audio Converter के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और यह पूरी तरह विज्ञापन मुक्त भी है. इस Online Mp3 Converter सहायता से आप किसी भी फाइल फिर चाहे वह video remix song में ही क्यूँ न हो बस एक क्लिक से Mp3 में कन्वर्ट कर सकते है.

और इस Free Online Audio Converter का नाम है AudioConverter.co. यह एक ऑनलाइन audio converter tool है, जिसकी सहायता से आप किसी भी ऑडियो या विडियो को अपनी जरुरत के हिसाब से Mp3 file format में convert कर सकते है.

यह वेबसाइट पूरी तरह से विज्ञापन और malware से मुक्त है और आप बड़ी आसानी से अपनी किसी भी फाइल को Mp3 में convert कर सकते है. आप इस audio converter tool की मदद से किसी भी फाइल को निम्न फाइल फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते है.

  • Audio: MP3, AIFF, WAV, WMA, AAC, M4A, FLAC, OGG

आइये इसकी कुछ विशेषता और इसको इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जान लेते है.

0-Second Waiting

जैसे ही आप इस टूल में कोई इनपुट फ़ाइल अपलोड करते हैं, converter process चालू हो जाता है. जैसा की पहले बताया की यह पूरी तरह से विज्ञापन मुक्त है इसलिए आपको इसमें कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है.

Easy to Use

जैसा कि आपने इस टूल की वेबसाइट देखी है, एक बात जो आपके दिमाग में रही होगी कि वेबसाइट कितनी साफ दिखती है. आपको भ्रमित करने के लिए कोई अतिरिक्त बटन नहीं है. जैसा कि कई अन्य online tools में होता हैं. जो आपको बहुत सारे अनावश्यक विकल्प दिखाते हैं.

100% Online

Audioconverter.co एक ब्राउज़र-आधारित टूल है. इसका मतलब है कि आपको अपने computer में कोई एक्सटेंशन या कोई सहायक एक्सटेंशन डाउनलोड नहीं करना है. आपको बस अपनी डाउनलोड की गई फ़ाइल को डाउनलोड करना है जो आप चाहते थे.

100% Free

Audioconverter.co उपयोग करने के लिए lifetime 100% free है. इसकी कोई छिपी हुई फीस या कोई पृष्ठभूमि प्रक्रिया नहीं है जो व्यक्तिगत लाभ के लिए आपके सिस्टम हार्डवेयर संसाधनों का उपयोग करती है.

Rocket Fast

सभी नवीनतम और अपडेट किए गए कोडेक्स इस टूल और इसके रूपांतरण को रॉकेट-फास्ट प्रक्रिया बनाते हैं.

Privacy Guaranteed

वेबसाइट पर आपके द्वारा अपलोड की गई फ़ाइलों के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. जैसे ही आपकी फाइलें रूपांतरित होती हैं, मुख्य इनपुट फाइलें सर्वर से डिलीट हो जाती हैं. इसलिए आपको अपने डेटा के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

Video to Audio Conversion

यह free online audio converter न केवल audio तो audio फाइल कन्वर्ट करता है बल्कि विडियो फाइल को भी ऑडियो में convert कर करता है. बस आपको अपनी चुनी हुई फाइल को अपलोड करना है और मन की ऑडियो फाइल में कन्वर्ट करता है. आप आसानी से डाउनलोड किए गए 1080p / 720p YouTube वीडियो को एमपी 3 में भी बदल सकते हैं.

Unlimited Conversions

यह online mp3 converter tool पूरी तरह से free है और आप unlimited यानि की जितनी भी चाहे उतनी फाइल्स को मुफ्त में कोवेर्ट कर सकते है. इसकी कोई भी लिमिट नहीं है. लेकिन किसी भी फाइल को कन्वर्ट कर उसे डाउनलोड करने में जो डाटा खर्च होगा वो आपका ही खर्च होगा.

How to Use Mp3 Audioconverter.co

पहला चरण: सबसे पहले आपको Audio Converter की वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करना होगा. वेबसाइट के ओपने हो जाने के बाद आपको जो फाइल या video audio mp3 में convert करनी है उसे upload कर लें. नीचे इमेज में देखें..

online Mp3 converter
online Mp3 converter

दूसरा चरण: जैसे ही आपकी फाइल पूरी तरह अपलोड हो जाएगी status bar हरे रंग का हो जायेगा अब आपको अपना वह फाइल फॉर्मेट चुनना है जिस फॉर्मेट में आप अपनी फाइल को कन्वर्ट करना चाहते है. अपना फाइल फॉर्मेट चुनने के बाद आपको convert बटन पर क्लिक करना होगा. उदाहरण के लिए मैंने ऊपर की इमेज में एक विडियो फाइल को अपलोड किया है जिसे मैं online MP3 convert करना चाहता हूँ.

तीसरा चरण: जैसे ही आप  Convert  बटन पर क्लिक करेंगे फाइल कन्वर्ट होना आरंभ हो जायेगा. किसी भी फाइल को कन्वर्ट करने में लगने वाला समय आपकी फाइल साइज़ पर निर्भर करेंगा. फाइल साइज़ जितना कम होगा फाइल उतनी जल्दी कन्वर्ट हो जाएगी.

जैसे ही आपकी फाइल कन्वर्ट होगी आपको Download का option मिल जायेगा जिस पर क्लिक कर के आप अपनी फाइल को download कर सकते है.

Free Ringtone Download 
Name Ringtone कैसे बनाए?
Youtube Download Karna Hai
Sound Engineering kya hai

Photo se Video banane wala apps

निष्कर्ष:

दोस्तों इस लेख को लिखने का प्रमुख कारण यह था की इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे online audio converter टूल उपलब्ध है जो अपने आप best online mp3 converter होने का दावा करते है लेकिन उनपर अनावश्यक विज्ञापन होते है या फिर वो पेड होते है.

मैंने सोचा क्यूँ न आपको एक ऐसे online audio converter के बारे में बताऊँ जो विज्ञापन मुक्त होने के साथ-साथ बिलकुल फ्री हो और बिना समय नष्ट किये आपकी video को audio में convert दे.

आशा करता हूँ दोस्तों आपको ये टूल जरुर पसंद आएगा. अगर आपको इस का प्रयोग करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी या error का सामना करना पड़ा है तो आप निश्चिंत होकर कांटेक्ट कर सकते है और आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

Previous articleHydrotherapy Course, Jobs, Institute and Career In India
Next articleVirtual ID Generate karne ka Process in Hindi
Kuldeep Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here