Pradhan Mantri Awas Yojna ke liye online awadan kare

Pradhan mantri awas yojna क्या है और PMAY के लिए online आवेदन kaise kaise करे की पूरी जानकारी आपको इस hindi blog में मिलेगी.

Pradhan Mantri Awas Yojna :

माननीय प्रधानमंत्री ने वर्ष 2024 तक सभी के लिए आवास की परिकल्पना की है। इस उद्येश्य की प्राप्ति के लिए केन्द्र सरकार ने एक व्यापक मिशन “2024 तक सबके लिए आवास” शुरू किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस बहुप्रतीक्षित योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से प्रारम्भ किया है।
इस लेख में मैं आपको आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी दूंगा जैसे कि pradhan mantri awas yojna ke लिए awedan करने की योग्यता एवं प्रक्रिया.

Kaun kar Sakta hai Awedan :

  • लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे।
  • लाभार्थी परिवार के पास या तो उसके नाम से अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम से भारत के किसी भी भाग में पक्का मकान (सभी मौसम वाली रिहायशी इकाइयां) नहीं होना चाहिए।
  • Aadhar Card No. / आधार कार्ड संख्या *
  • Bank Account No. / बैंक खाता संख्या *

क्या है प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना, सुनहरा अवसर जाने कैसे खोले अपना स्टोर
Apna CSC kendra kaise khole: Online CSC Registration Process

Pradhan Mantri Awas Yojna Online Application :

STEP 1: सबसे पहले PMAY की official website खोले जिसके लिए आप यहाँ विजिट करे pmaymis.gov.in उसके बाद आप को Pradhan Mantri Awas Yojana application from में दिए link लिंक Citizen Application पर जाए.

pradhan mantri awas yojna
pradhan mantri awas yojna

दिए गए मानदंड के अनुसार आप को दो में से एक लिंक चुनना है. जिसमे पहला “For Slum Dwellers” लिंक उन लोगों के लिए हैं जो मलिन बस्तियों (Slum aeria) में रहते है अन्यथा आप दूसरा लिंक चुने जो है “Benefits under other 3 Components”.

या फिर आप चाहे जो यहाँ से directly apply online for PMAY
For Slum Dwellers: http://pmaymis.gov.in/
Benefits under other 3 Components: http://pmaymis.gov.in/

STEP 2: लिंक को open करने के बाद जो एक नया page खुलेगा वो niche की इमेज में देखें

Pradhan Mantri Ywas Yojna Online Application form
Pradhan Mantri Ywas Yojna Online Application form

STEP 3: अपनी personal details, contact details, current residential address, Aadhar Number, Bank Account details and income details भरे.

STEP 4: पूरा फॉर्म भरने के बाद checkbox पर टिक करे और “Save” Button पर क्लिक करे.

STEP 5: फॉर्म को save करने के बाद आपको एक नई स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे आपको आपका application number मिलेगा. आप चाहे जो इस फॉर्म को print कर सकते है या फिर अपने कंप्यूटर में save कर सकते है. और आप अपने application number से अपने स्टेटस को इस लिंक पे जा के track status of PMAY track भी कर सकते है.

ATM लगवाने के लिए आवेदन kaise करें ?

PMAY Yojna Ka Uddeshya :

  • भूमि का संसाधन के रूप में उपयोग करते हुए निजी प्रवर्तकों की भागीदारी से स्लमवासियों का स्लम पुनर्वास।
  • ऋण्‍ा से जुड़ी ब्याज सब्सिडी के माध्यम से कमजोर वर्ग के लिए किफायती आवास को प्रोत्साहन।
  • सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों के साथ भागीदारी में किफायती आवास।
  • लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए सब्सिडी।
Previous articleRTPS Bihar online से आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Next articleBlog क्या है और Blogging कैसे करे? 2023
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

2 COMMENTS

  1. Subhash Kumar pardhan Manti Ji him aavedan kar rshe he ham business kiy he paltik form key liy hamko lons. chahiy Rs150000 lakh

Comments are closed.