Sagoon app kya hai : Download Sagoon App

Sagoon app kya hai : नमस्कार दोस्तों आप सब लोगों का हमारी वेबसाइट kyahai.in पर एक बार फिर से स्वागत है। आज मैं अपको बताऊंगा की sagoon app kya hai और sagoon app features क्या है इसके साथ साथ हम जानेंगे की यह किस प्रकार से काम करती है।

Sagoon app kya hai ?

Sagoon app को आर्किटेक्ट गोविंद गिरी ने बनाया है और आपको ये जानकार और भी खुशी होगी कि इस टीम की member बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रृद्धा कपूर भी है। Sagoon app वेसे तो एक messaging app है लेकिम इसमें कुछ ऐसे फीचर भी है जो इस app को दूसरी इसी प्रकार की सर्विस मुहैया कराने वाली messaging apps जैसे Whatsapp, hike और अन्य apps की तुलना में बेहतर बनाते है।

sagoon app के जरिये व्यक्ति बिना अपनी आइडेंटी दिए या अपनी पहचान बताये बिना ही मैसेज कर सकता है। जो की और किसी app में अभी तक संभव नहीं है। इसके अलावा यूजर गोपनीय मैसेज भी भेज सकते है जो की receiver द्वारा पढ़ लेने के बाद अपने आप डिलीट हो जायेंगे। यह फीचर अभी भी बड़ी बड़ी apps में देखने को नहीं मिलता।

Sagoon app वेसे तो पहली नजर में सिर्फ एक मैसेंजिंग app है पर क्या आप जानते है के आप इस app से पैसे भी कमा सकते है? पैसे कमाने कमाने के लिए आपको app का इस्तेमाल करना होगा।

Sagoon app के feature

Sagoon App में कई अच्छे Feture मौजूद है जो इस एप को एनी एप की तुलना में इसे बेहतर बनाते है। आप जैसे ही इस App को खोलेंगे तो आपको 3 फीचर नजर आयेंगे जिसमे जिनमें सबसे पहला My Mood दूसरा My Day और तीसरा फीचर Mood टोकक का है।

My Mood: इस Feture के माध्यम से आप अपने पूरे दिन की Sechdule Set कर सकते हैं. इसके अलावा इसकी मदद से Meeting और Reminder जैसे काम को Sechdule किया जा सकता है.

My day– इस Option के जरिए आप अपने Time-Table, कार्य करने की List और उनको बार-बार याद दिलाने की व्यवस्था कर आप अपनी production बढ़ा सकते हैं। इसके जरिए अपने Friends से Share कर मिलने का Time Reminder करें।

Mood Tock– यह इस एप का एक Chat Feture है जो User को Word के बदले ‘Mood’ यानी कि ‘मिजाज’ से Content करने की Allow देता है। User इसमें पहले से ही तैयार Mood Set kar सकते हैं, जैसे कि Happ, दुख, बीमार इत्यादि. यह 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद Remove Ho जाएगा।

इसके अलावा इसके कुछ अन्य फीचर ऐसे है जो इसे अन्य सोशल मीडिया से भिन्न बनाते है वो निम्न प्रकार से है।

  1. यूजर बिना अपनी identity बताए किसी को भी मैसेज कर सकता है।
  2. सीक्रेट मैसेज या फिर गोपनीय मेसेज जो की पढ़ने के बाद अपने आप ही delete जाते है वह इस app की सबसे बड़ी खासियत है।
  3. इस एप्प में Mood talk का फीचर भी है। इस feature से आप बिना किसी word को टाइप करे अपने मूड के हिसाब से chat कर सकते है।
  4. sagoon app के My day Feature की सहायता से आप अपने दिन भर की time table/schedule की लिस्ट बना सकते है और आपको यह reminder की तरह याद दिलाने में भी कारगार साबित होगा ।

तो अब तो आपको पता चल गया होगा कि sagoon app क्या है और इसके kya क्या फीचर है ।

Download Sagoon App :

Sagoon App download करने के लिए प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है। यह app अपने अलग features की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है । आपको भी ये app एक बार जरूर try करनी चाहिए। क्योंकि इस ऐप में पैसे कमाने का विकल्प है जो आपको जरूर पसंद आएगा। हम उम्मीद करते है की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तो में जरूर share करे ।

Previous articleRoot Kya hai ? Android phone root kaise Kare Fayde aur Nuksan
Next articleFaceApp क्या है Download करने से पहले जाने इसके नुकसान
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here