क्या है भीम BHIM App बिना इंटरनेट के भी करेगा काम : Download Bhim App

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट के लिए BHIM App लांच कर दिया है। इस ऐप का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर ‘भीम‘ रखा गया है। Bhim app without Internet के काम करेगी |

bhim-app-kyahai
bhim app kyahai

bhim-app

उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से ही अब सारे पेमेंट होंगे। अत: यह ऐप हर भारतीय के मोबाइल में अनिवार्य हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस ऐप को केवल स्मार्ट फोन ही नहीं बल्कि सस्ते फीचर फोन में भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसको उपयोग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है।

इस app को लांच करने का उद्देश्य आने वाले दिनों में cashless लेनदेन को और भी आसान बनाने का है | इन्टरनेट की कनेक्टिविटी समस्या को ध्यान में रखकर ही इस app को लांच किया गया है |

नए एप का उद्देश्य प्लास्टिक कार्ड और पॉइंट ऑफ सेल मशीन की भूमिका को कम करना है।  कारोबारियों को अपने स्मार्ट फोन पर आधार कैशलेस मर्चेंट एप डाउनलोट करना होगा, जो बायोमेट्रिक रीडर से जुड़ा होगा। ग्राहक अपना आधार नंबर एप में डालेंगे, लेन-देन के लिए बैंक चुनेंगे और बायोमेट्रिक स्कैन, पासवर्ड की तरह काम करेगा।

 

यहाँ से download करे BHIM App

Previous articleDigitize India Platform Se Paisa kaise kamaye : Online Data Entry Jobs
Next articleDomain Authority Kya Hai ? What is DA hindi me
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.