बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र : नमस्कार दोस्तों आज आप सभी छात्रों का kyahai.Net स्वागत है. दोस्तों मैं आपको बीमार होने के कारण छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखते है बहुत ही सरल शब्दों में बताऊंगा.
दोस्तों जब मैं छोटा था तो बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र अपने माता पिता या अपने बड़े भाई से लिखवाता था. लेकिन अब मैं इतना बड़ा हो गया हूँ अपने छोटे छोटे भाइयों जो इन्टरनेट पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र सर्च करते है उनके लिए ये अवकाश हेतु प्रार्थनापत्र लिख रहा हूँ. आप चाहे तो इसे अपनी कॉपी पर भी नोट कर सकते है या फिर बहुत ही आसानी के साथ याद कर सकते है. तो आइये शुरू करते है बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
~~:: बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र::~~
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
गुरुकुलपब्लिक स्कूल,
चौक लखनऊ
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल रात से मुझे बुखार आ रहा है. डॉक्टर के वायरल फीवर बताया है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश कुमार
कक्षा – 8
~~:: चोट लगने के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र::~~
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
गुरुकुलपब्लिक स्कूल,
चौक लखनऊ
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल स्कूल में छुट्टी के बाद घर आते समय साइकिल से गिर जाने के कारण मेरे हाथ में चोट आ गयी है. जिसके कारण मेरे हाथ बहुत तेज दर्द हो रहा है. डॉक्टर ने तीन दिन तक आराम करने को बोला है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश कुमार
कक्षा – 8
2 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
गुरुकुलपब्लिक स्कूल,
चौक लखनऊ
विषय: 2 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. श्रीमान जी मैं कल दिनांक 19-11-22 से 21-11-22 तक आवश्यक कार्य के कारण विद्यालय में उपस्थित नहीं रह पाउँगा।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक 19-11-22 से 21-11-22 तक दो दिन के लिए अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश कुमार
कक्षा – 8
गृह कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
गुरुकुलपब्लिक स्कूल,
चौक लखनऊ
विषय: गृह कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. श्रीमान जी मैं कल दिनांक 19-11-22 से 21-11-22 तक गृह कार्य के कारण विद्यालय में उपस्थित नहीं रह पाउँगा।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक 19-11-22 से 21-11-22 तक दो दिन के लिए अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश कुमार
कक्षा – 8
बाहर जाने के लिए अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
गुरुकुलपब्लिक स्कूल,
चौक लखनऊ
विषय: गृह कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. श्रीमान जी मैं कल दिनांक 19-11-22 से 21-11-22 तक घर में आवश्यक कार्य के कारण विद्यालय में उपस्थित नहीं रह पाउँगा।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक 19-11-22 से 21-11-22 तक दो दिन के लिए अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश कुमार
कक्षा – 8
तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको ये बीमारी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र का नमूना अच्छा लगा होगा. यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई जानकारी या चाहिए हो तो आप कमेंट में मुझसे पूछ सकते है.
aapka blog bahut accha hai
I m also from Lucknow but now in Delhi.. I m also in 8 class. I love this blog and also too helpful.
बहुत अच्छा
यदि पतर लड़की लिखे तो कैसे लिखे
ok next post me batata hun
aap aise hi aur ekh patra lik kar de sakte hai
Excellent