ऐसे पता करे अपने नाम की राशि 2024 (Apni Rashi Kaise jane)

Apni Rashi Kaise jane: प्रत्येक नाम की राशि जरुर होती है, और यदि आप अपने नाम की राशि नहीं जानते है तो इसे पता करने के दो तरीके है. पहला तरीका ज्योतिष के मूल सिद्धांत के आधार पर राशि का निर्धारण होता है. जबकि दूसरा तरीका बहुत ही सामान्य है इसमें नाम के पहले अक्षर के आधार पर राशि निकली जाती है.

हालाँकि अपनी राशि कैसे जाने इसके दोनों तरीके कुछ हद तक समान है, परन्तु इनमे एक मूलभूत अंतर होता है. जो इन दोनों तरीकों को एक दूसरे से भिन्न करते है. आपको अपनी राशि कैसे जाने के दोनों तरीके के बारे में यहाँ बताया गया है. जिसके आधार पर आप अपने नाम की राशि जान सकते है.

हिन्दू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्यक्रमों का निर्धारण मुहूर्त के आधार पर होता है, और मुहूर्त का निर्धारण राशि के आधार पर किया जाता है. वर वधु की कुंडली का मिलान हो या गुण मिलाना हो. यह सब राशि के आधार पर तय होता है.

अपनी राशि कैसे जाने (Apni Rashi Kaise jane)

Time needed: 5 minutes

  1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि कैसे जाने?

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है उस राशि के अनुसार व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर रखा जाता है. और नाम का पहला अक्षर राशि का होता है. जिसे असली राशि कहा जाता है. यदि आप किसी की असली राशि पता करना चाहते है तो आपको उसकी जन्म तिथि और जन्म का समय जरुर पता होना चाहिए. आप किसी पंडित से या फिर ऑनलाइन कुंडली सॉफ्टवेर की मदद से राशि जान सकते है.

  2. फलित ज्योतिष के अनुसार राशि कैसे जाने?

    जबकि फलित ज्योतिष का सिद्धांत आधा अधूरा होता है. यह किसी भी व्यक्ति के नाम की पहले अक्षर के आधार पर राशि बताता है. यह उन लोगों के लिए एक चलतु राशि का निर्धारण करते है जिनका जन्म तिथि और जन्म का समय नहीं मालूम होता है. यह सिर्फ नाम के पहले अक्षर के आधार पर निर्धारित किया जाता है.

मेरी राशि क्या है? Meri Rashi kya hai

यदि आपके पास जन्म तिथि और समय लिखा हुआ है तो आप ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेर की मदद से या फिर किसी पंडित से अपनी राशि पता कर सकते है. यहाँ पर मैं आपको फलित ज्योतिष के आधार पर आपको अपनी राशि पता करने के बारे में बताने जा रहा हूँ. आप अपने नाम के पहले अक्षर से मेरी राशि क्या है ये पता लगा सकते है.

राशि कितने प्रकार की होती है?

राशियाँ 12 होती है जो निम्न है.

  1. मेष राशि (Aries): जिनके नाम का प्रथम अक्षर Choo, Che, Cho, Laa, Lee, Loo, Le, Lo, A चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि मेष होती है. ये सभी अक्षर मेष राशि से संबध रखते है।
  2. वृषभ राशि (Taurus): – जिनके नाम का प्रथम अक्षर I, U, E, O, Wa, Wee, oo, We, Wo, इ, उ, ई, ओ, व, वी, व़ी, ऊ, वे, वो इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि वृषभ होती है. ये सभी अक्षर वृषभ राशि से संबध रखते है।
  3. मिथुन राशि (Gemini): – जिनके नाम का प्रथम अक्षर Kaa, Kee, Koo, Gh, Ang, Chh, Ke, Ko, Haa, का, की, कू, घ, अंग, छ, के, को, हा इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि मिथुन होती है. ये सभी अक्षर मिथुन राशि से संबध रखते है।
  4. कर्क राशि (Cancer): – जिनके नाम का प्रथम अक्षर Hee, Hoo, He, Daa, Dee, Doo, De, Do, ही, हू, हे, दा, दी,दू, दे दो इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि कर्क होती है. ये सभी अक्षर कर्क राशि से संबध रखते है।
  5. सिंह राशि (Leo): – जिनके नाम का प्रथम अक्षर Maa, Mee, Moo, Me, Mo, Taa, Tee,Too, Te, मा, मी, मू, में, मो, ता, ती, तू, ते इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि सिंह होती है. ये सभी अक्षर सिंह राशि से संबध रखते है।
  6. कन्या राशि (Virgo): – जिनके नाम का प्रथम अक्षर To, Paa, Pee, Poo, Sh, Th, Pe, Po, तो, पा, पी, श,थ, पे, पो इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि कन्या होती है. ये सभी अक्षर कन्या राशि से संबध रखते है।
  7. तुला राशि (Libra): – जिनके नाम का प्रथम अक्षर Ra, Raa, Ree, Roo, Re, Ro, Taa, Tee, Too, Te रा, र, री, रू, रे, रो, ता, टी, तू, ते इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि तुला होती है. ये सभी अक्षर तुला राशि से संबध रखते है।
  8. वृश्चिक राशि (Scorpio): – जिनके नाम का प्रथम अक्षर To, Naa, Nee, Noo, Ne, No, Yaa, Yee, Yu, तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यु इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि वृश्चिक होती है. ये सभी अक्षर वृश्चिक राशि से संबध रखते है।
  9. धनु राशि (Sagittarius): – जिनके नाम का प्रथम अक्षर Ye, Yo, Bhaa, Bhee, Bhoo, Dhaa, Phaa, Taa, Bhe,ये, यो, भा, भी, भु, धा, फा, ता, भे इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि धनु होती है. ये सभी अक्षर धनु राशि से संबध रखते है।
  10. मकर राशि (Capricorn): – जिनके नाम का प्रथम अक्षर Bho, Jaa, Jee, Khee, Khoo, Khe, Kho, Gaa, Gee, भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि मकर होती है. ये सभी अक्षर मकर राशि से संबध रखते है।
  11. कुम्भ राशि (Aquarius)– जिनके नाम का प्रथम अक्षर Goo, Ge, Go, Saa, See, Soo, Se, So, Da, गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, डा, द इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि कुम्भ होती है. ये सभी अक्षर कुम्भ राशि से संबध रखते है।
  12. मीन राशि (Pisces): – जिनके नाम का प्रथम अक्षर Dee, Doo, Th, Jh, Yan, De, Do, Chaa, Chee, दी, दू, थ, झ, यं, दे, दो, चा, ची इत्यादि से प्रारंभ होता उनकी राशि मीन होती है. ये सभी अक्षर मीन राशि से संबध रखते है।

अपने नाम की राशि : Apne name ki Rashi

दोस्तों उपर दिए राशि कैलेंडर से आप अपने नाम की राशी बड़े आसानी से पता कर सकते है। मुझे आशा है की लेख Apni Rashi Kaise jane को पढने के बाद आप ने अपनी राशि पता करना जान ही लिया है. और यदि आप अपनी जन्मतिथि से राशि निकलवाना चाहते है तो ऊपर इसके बारे में आपको बताया गया है.

Previous articleनई बैंक चेक बुक के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें?
Next articleभारत में कितने राज्य है नाम और उनकी राजधानी की पूरी जानकारी
Kuldeep Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here