Top 10 Survey Sites to make money online in India Hindi

इसके पहले मैं आपको Top 10 Survey Sites to make money online के बारे में hindi me बताऊ, उसके पहले मेरा आपसे से एक सवाल है, क्या आपमें धैर्य है ? अगर नहीं तो आप इस Hindi Blog को बगैर पढ़े छोड़ सकते है.

क्यूँकि Internet se paise kamane के लिए आप में धैर्य होना चाहिए. अगर आप का जवाब हां है तो make money online tips in hindi की इस कड़ी में पेश है Top 10 Survey Sites जो 100% trusted है. Survey website के रूप में आप part time job कर अपनी pocket money आसानी से earn कर सकते है.

विषय सूची

Top 10 Survey Sites to make money online

दोस्तों अगर आप सर्वे साईट से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो इन्टरनेट पर बहुत सी Survey sites India, जो पार्ट टाइम काम करने के बदले में आपको पैसा देती है. लेकिन अगर आपका सपना बहुत सारा पैसा कमाने का है, तो ये सर्वे वेबसाइट आपको बहुत सारी कमाई तो नहीं करवा सकती है. लेकिन आपको आपकी छोटी मोटी जरूरतों भर का पैसा कमाने का तो मौका देती ही है.

आप इन सर्वे को पूरा कर एक महीने में कितना कम सकते है और best survey website कौन कौन सी है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल जायेगी. तो आइये जानते है top survey website के बारे में और यह भी जानते है कि part time online job करके हम महीने में कितना पैसा ऑनलाइन कमा सकते है.

दोस्तों जितनी भी trusted survey website इन्टरनेट पर चलती है वो सभी all over world यानि कहने का मतलब पूरी दुनिया के सर्वे विज्ञापन अपनी साईट के माध्यम से कराती है. और survey karane wali company क्लाइंट की जरुरत के हिसाब से सर्वे कराती है.

मान लीजिये कोई संस्था किसी विषय पर भारत के लोगों राय जानना चाहता है तो इस प्रकार के सर्वे में केवल भारत के लोग ही भाग ले सकते है. और जब इस प्रकार का सर्वे ऑनलाइन कराया जाता है तो कंपनी सर्वे में भाग लेने वाले व्यक्ति को बदले में कमीशन देती है. कंपनी सिर्फ उन्ही लोगों को कमीशन देती है जो कंपनी के सदस्य होते है और सर्वे में भाग लेते है.

ये कमीशन सर्वे में मांगी गयी जानकारी के ऊपर निर्भर करता है. सर्वे में जितनी ज्यादा जानकारी पूछी जाती है कमीशन उतना ही ज्यादा होता है. आम तौर प्रत्येक पर आपको 5 रूपये से लेकर 50 रूपये तक मिलते है. तो शुरुआत करते है पूरी जानकारी की.

  • सिर्फ 2 या 3 survey sites ज्वाइन न करे, कम से कम 10 survey site ज्वाइन करे. क्यूँकि हर समय Indian ads उपलब्ध नहीं होते है इसलिए जितने ज्यादा नेटवर्क ज्वाइन करेंगे उतना ज्यादा चांस रहेगा. और उतना ज्यादा ही आप kama भी सकते है.
  • Suppose अगर आप 10 Survey sites ज्वाइन करते है और हर साईट से आप 500 rs महीने कमाते है तो 500*10=5000 रुपये महीने की earning हो जायेगी और part time के हिसाब से ये रकम कम नहीं होती है.

1. Toluna

Toluna.com एक सोशल नेटवर्क की तरह है, इसमें आप लोगों को follow कर सकते है, उनकी वाल पे मेसेज भी पोस्ट कर सकते है. Toluna पर आप 3 tarike से online money earn कर सकते है.

  • paid survey या profile survey में participating करके.
  • अच्छी quality के polls और topic create कर के.
  • दोस्तों को invite कर के Toluna का मेंबर बना कर.

Payment methods for Indian users

  • Paypal
  • Gift vouchers (Flipkart, Jabong, Indiatime shopping, ammado)

Join Toluna


 

2. IpanelOnline

Ipanel वर्ल्ड की top 10 professional online sample collecting company for market survey कम्पनी है. इस कम्पनी से आप को 1 से लेकर 100 point तक प्रत्येक सर्वे के मिलेंगे. जहाँ 1 point=1rs है और हां हर रोज आपको सिर्फ लॉग इन करने का ही 1 point मिलेगा.

Payment methods for Indian users-

  • Paypal
  • gadgets (camera, ipod ,laptop etc)

Join IpanelOnline


3. Telly Pulse

Telly Pluse कम्पनी 2011 में चालू हुई थी जो Star India Pvt. Ltd. द्वारा own की जाती है.

Payment methods-

  • Flipkart E-Voucher
  • Big Cinemas Movie Voucher

Join Telly Pulse


4. ValuedOpinions

Valued opinions साईट एक Leading online सर्वेयर company है. इस company में आप हर सर्वे पर 30-60 रूपये तक kama सकते है.

Payment methods for Indian users-

  • Flipkart E-Voucher
  • Ticket Compliment gift Voucher
  • Amazon Gift Cards

Join ValuedOpinions

5. IndiaSpeaks

Indiaspeaks तो सुना ही होगा अगर नहीं तो कोई बात नहीं, इस साईट में register करने के बाद जब कोई भी कैंपेन सर्वे के लिए उपलभध होगा तो आपको ईमेल द्वारा notification भेज दिया जायेगा | और आप हर सर्वे पर 20 रुपये तक kama सकते हैं.

Payment methods-

  • Gift vouchers (Lifestyle,Pantaloon etc)
  • Mobile Recharge (PayTM recently added)
  • Demand Drafts

Join Indiaspeaks


 6. The Panel Station

Panel Station भी एक बहुत ही अच्छी सर्वे साईट है जिसके माध्यम से आचा paisa kama सकते है, minimum payment 3000 पर होता है जो 300 रूपये के बराबर होता है |

इसका payment मेथड है

  • E-Voucher (Flipkart, Paytm, Freecharge , Amazon.in and shopperstop)
  • Movies DVD’s
  • PayPal (Recently added)

Join Panel Station


7. OpinionBureau

ये भी online सर्वे company की वेबसाइट है | हालाँकि ये वेबसाइट आपको मेल द्वारा सर्वे के लिए notified नहीं करती है फिर भी ये सर्वे वेबसाइट बहुत मस्त है और आप हर सेवी के लिए 50-100 रूपये तक कमा सकते है. और minimum payout २५० रूपये है |

Payment Methods-

  • E-Vouchers (Flipkart, Amazon, Freecharge)
  • Paypal (recently added)

Join OpinionBureau


8. PaidViewPoint 

PaidViewPoint ask search engine द्वारा generate की जाती है| इस वेबसाइट पर हर सर्वे लगभग 10 सवालो का होता है| और हर सर्वे पर अधिक से अधिक रुपये मिलते है | और payout के  लिए कम से कम 15$ kamane पड़ेगे.

Payment method –

  • Only Paypal (For everyone)

Join PaidviewPoint


9. GlobalTestMarket

GlobalTestMarket से आप हर सर्वे पर 5-40 point पायेंगे जो आप 1000 point हो जाने पर withdraw  कर सकते है | 1000 point का मतलब $50 होता है जो लगभग 3000 के बराबर होता है |

Payment methods for Indian users-

  • E-Voucher (Homeshop18, Flipkart, Makemytrip and Jabong)
  • Checks
  • Paypal

Join GlobalTestMarket


10. Viewfruits

Viewfruit में आपको हर सर्वे पर 100-500 points तक kama सकते है | यानि की 500 point= $1. और आप अपने दोस्तों को भी refer कर सकते है जिसके लिए आपको points भी मिलेंगे | minimum redeem points  2500 है.

Payment methods for Indian users-

  • Paypal

Join Viewfruits


PTC Website से पैसे कैसे कमाए 

आशा करता हूँ दोस्तों आपको मेरे द्वारा Top 10 Survey Sites to make money online in India Hindi की जानकारी जरुर अच्छी लगी होगी. यदि आप भी घर पर बैठे बैठे बोर हो रहे है या फिर आप कोई online part time job करना चाहते है. तो इस पर हाथ आजमाने से न चूके.

Previous articleWhat meaning in Hindi: व्हाट का हिंदी अर्थ?
Next articleबिना इंटरनेट Google Map कैसे चलाएं हिंदी में
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here