Bhuj The Pride Of India movie release date, Cast, & Story in Hindi

Bhuj The Pride Of India movie 2021 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Disney+ Hotstar VIP पर 13 अगस्त 2021 को रिलीज़ होने जा रही है। यह एक Bollywood Hindi movie जिसमे अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा जैसे नामी गिरामी सुपरस्टार लीड रोल में नजर आयेंगे। Bhuj movie 2021 को गिन्नी खानूजा, वजीर सिंह, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अभिषेक दुधैया प्रस्तुत करेंगे।

Bhuj The Pride Of India full movie Story in Hindi:

Bhuj The Pride Of India एक अभिषेक दुधैया निर्देशित फिल्म है जो, 1971 के भारत-पाक युद्ध की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। जब पाकिस्तान ने ऑपरेशन चंगेज़ खान के तहत में भुज एयरबेस पर हवाई हमला किया था। इस हवाई हमले में भुज एयरबेस पूरी तरह से तबाह हो गया था, जिससे भारतीय एयरवेज हवाई हमले के खिलाफ अपने लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं उतर सकता था।

इस मूवी में भुज एयरबेस के रातों रात निर्माण और पकिस्तान को युद्ध में पराजित हराने की घटना को दिखाया गया है। यह Hindi फिल्म 1971 में हुई भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित एक सच्ची कहानी है। हालाँकि सच्चाई और फिल्म के निर्देशनमें अंतर होता है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ हो रही यह मूवी भारत के लोगों में देशभक्ति के जोश को और भी ज्यादा बढ़ाने वाली होगी।

Bhuj 2021 movie Trailer:

Bhuj 2021 movie का ट्रेलर 12 जुलाई 2021 को youtube पर रिलीज़ कर दिया गया है। इस मूवी के ट्रेलर को देखकर आपको जोश आ जायेगा। अगर अपने अभी तक इस फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है तो आप इसे यहाँ देख सकते है और आपको यह ट्रेलर कैसा लगा आप हमें कमेंट्स में बता सकते है।

Bhuj 2021 movie Trailer

Bhuj Movie Cast:

अजय देवगन: स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के रूप में
संजय दत्त: भारतीय सेना स्काउट रणछोड़दास पगी के रूप में
सोनाक्षी सिन्हा: सुंदरबेन जेठा माधरपर्य के रूप में
नोरा फतेही: जासूस हिना रहमान के रूप में
शरद केलकर: सैन्य अधिकारी के रूप में रघुवीर रैना के किरदार में दिखाई देंगे।
एमी विर्क: फ्लाइट ऑफिसर बब्बल सिंह गिल के रूप में
प्रणिता सुभाष: मीशा उपेडकर के रूप में

Bhuj Movie release date:

यह पहले 14 अगस्त 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते इस मूवी की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया था जो अब 13 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी। इस मूवी को Disney+ Hotstar VIP रिलीज़ किया जायेगा। जहाँ से आप Bhuj full movie online download कर सकते है।

दोस्तों काफी दिनों के बाद देशभक्ति पर कोई बड़ी मूवी रिलीज़ होने जा रही है। सभी दर्शकों को इस मूवी के रिलीज़ होने का बेसब्री से इन्तेजार है। इस मूवी के ट्रेलर को रिलीज़ हुए ही केवल एक दिन हुआ है और इसको अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की लोग इस फिल्म का कितनी बेसब्री से इन्तेजार कर रहे है।

Previous articleBeast Movie Download in Hindi [Isaimini] 480px 1080px
Next articleBirds of Prey 2020 Full Movie Download Khatrimaza in Hindi
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here