Syndicate Bank recruitment 2017-18 : PO posts के लिए online apply कैसे करें

Syndicate Bank ने 2017-18 में PO की Post के लिए 400 vacancy निकाली है. जानते है Syndicate Bank की recruitment  for 400 PO posts 2017 के लिए online apply कैसे करें.

Syndicate Bank recruitment

Post Details:

Unreserved : 202

OBC : 108

SC : 60

ST : 30

total : 400

Age 1-10-2016 तक : 28 year maximum and  20 year Minimum.

Eligibility Criteria:

Qualification (As on 01.10.2016) – Degree (Graduation) with minimum 60% (55% for SC/ST/PWD)

APPLICATION FEE + INTIMATION CHARGES:

  • SC/ST/PWD Rs. 100.00 (INTIMATION CHARGES ONLY)
  • GENERAL & OTHERS Rs. 600.00 (APPLICATION FEE + INTIMATION CHARGES)

इच्छुक candidates बैंक की  official website  पर जाकर December 14 से अपना फॉर्म online apply कर सकते है |

Steps to apply for 400 PO jobs in Syndicate Bank:

1)   Syndicate Bank की official website पर जाये

2)  Career tab पर Click  करे

3)  Click on the link ‘Apply Online’ in the Career page under “PGDBF PROGRAMME 2017-18” section

4)  New Registration tab पर Click करे

5) माँगा गया विवरण भरे

7) आपको registration number और password जारी होगा जिसे आप नोट कर लें.

8  यदि आप एक बार में एप्लीकेशन form को नहीं भर पा रहे है तो SAVE AND NEXT tab पर क्लिक कर अपनी भरी हुई जानकारी को सेव कर सकते हैं.

9  Candidates उस saved data को बाद में भी खोल कर भर सकता है.

10  पूरी जानकारी भरने के बाद फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार पूरी डिटेल को फिर से चेक कर ले.

11) फाइनल सबमिट करने के बाद आप फॉर्म में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं कर सकते.

12) Pay the fees/in online.

13) प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको एक e-receiptमिल जाएगी.

14) On-line application form का प्रिंटआउट निकाल ले.

Application process केवल online ही होगा.

Previous article‘मोदी का गाँव’ फिल्म की शूटिंग पूरी: जाने क्या है full movie Modi ka Gaon ki story
Next articleIBPS CWE-6 Clerk Pre Online Exam के Result घोषित : देखे नतीजे
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.