Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2022

Diwali Shayari 2021: दोस्तों आप सभी को Deepawali 2021 कि हार्दिक शुभकामनायें. दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते ही है इस वर्ष Diwali 4 नवम्बर 2021 को दिन गुरुवार को पड़ रही है और हम लोगों को इसका बेसब्री से इन्तेजार है. मैं आप लोगों को अग्रिम बधाई देते हुए Happy Diwali best shayari wishes hindi 2021 लेकर आया हूँ.

इसे आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ facebook, whatsapp पर शेयर कर उन्हें दीपावली कि शुभकामनायें भेज सकते है. तो आइये

Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2021

श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं!

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
इस दिवाली यही कामना है दिल से

दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy Diwali

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में।
शुभ दीपावली! Happy Diwali

दीपावली आए तो रंगे रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं! Happy Diwali 2021

Diwali Shayari 2021

जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो, ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक हर दिल में दीप प्रज्वलित कर……….. दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Diwali Shayari in Hindi 2021
Happy Diwali Shayari Wishes in Hindi
Happy Diwali Shayari Wishes in Hindi

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो
आप सभी को दीपावली का त्यौहार मुबारक हो ! 

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी की दिवाली शुभ हो 

हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां ”

रात को जल्दी से नींद आया गयी
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी
सोचा जल्दी से भेज दूँ आपको DIWALI Wishes
देखा तो आपकी दीपावली की शुभकामना पहले ही आया गयी.

Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2021

दीप जलेगा आंगन आंगन
हर घर उजियारा छाएगा
फटें पटाखे जले फुलझड़ी
सबके मन को भायेगा
हर्ष मनाये ख़ुशी मनाये 
आप सभी को दीप पर्व की
शुभकामनायें  

हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे
हर जिंदगी जिंदगी मांगे आपसे
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि
दिये भी रोशनी मांगे आपसे.

हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक
बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए
कोई भी व्यक्ति ना रूठे इस त्यौहार
ऐसी दिवाली होनी चाहिए.

आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं.

पटाखों फुलझड़ियों के साथ
मस्ती से भरी हो दिवाली की रात
प्यार भरे हो दिन ये सारे
खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।

Diwali Shayari Wishes in Hindi 2021

चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ|

दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो..

आज से आपके यहां
धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो
उन्नती का सर पे ताज हो
घर में शांती का वास हो
शुभ दीवाली

दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन की बरसात
हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्यौहार
हैप्पी दिवाली

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।

जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली

Happy Diwali Shayari Wishes in Hindi 2021

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें … शुभ दिवाली

फूल की शुरुआत कली से होली है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है
हैप्पी दिवाली

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।

मुस्कुराते हंसते दीप जलाना
जीवन में नई खुशियां लाना
दुख दर्द अपने भूलकर सभी
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना

आशीर्वाद मिले बड़ो से
सहयोग मिले अपनों से
खुशियां मिलें जग से
दौलत मिले रब से
यही दुआ है हमारी दिल से
हैप्पी दिवाली

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहे
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आए
यह दीपावली खुशियों की सौगात ले आए

Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2021

पूजा की थाली, रसोई में पकवान
आँगन में दिया, खुशिया हो तमाम
हाथों में फुलझरिया, रोशन हो जहां
मुबारक हो आपको दिवाली मेरी जान

आओ हम साथ मिलकर दिये जलाए
नफरत बुझाकर प्यार का प्रकाश फैलाए
नफरत वाली तरु काटकर
प्कीयार हरी भरी घास लगाए
आओ हम साथ मिलकर
दीप जलाए- दिवाली मनाएं !!

दीवाली पे तुम ख़ुशियाँ खूब मनाना,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना
हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना

आप हमारे दिल में रहते है
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता अनगन हो
पटाखो की गूंज से असमान रोशन हो
ऐसी आई झूम के यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
|| शुभ दिवाली ||

ख़ुशी और ख़ुशियाँ होगी
इस दीवाली को हम मनाएँगे तेरे प्यार में
तुम बस आ-जाना जल्दी
हम दिए जलाएँगे तेरे इंतज़ार में

दीपावली पर अन्य लेख:

Dhanvantari Mantra के साथ करे Dhanteras puja
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन विधि
विदेशों में भी मनाया जाता है दीपावली का त्यौहार
Merry Christmas Wishes in Hindi
Christmas in Hindi : Essay on Christmas in Hindi

आशा करता हूँ दोस्तों आप सभी को Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2021 अच्छी लगी होगी. आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर उनको Deepawali की शुभकामनायें भेज सकते है.

Previous articleविदेशों में दीपावली का त्यौहार ~ Diwali festival in Hindi 2022
Next articleवरिष्ठ पेंशन बीमा योजना क्या है? 2023
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here