Khushi Status Shayari In Hindi 2023: कहते है “जिंदगी जिन्दादिली का नाम है मुर्दा दिल क्या ख़ाक जियेंगे” कहने का मतलब जिसकी जिंदगी में ख़ुशी नहीं है वो इंसान सुखी नहीं है.
कहने को सिर्फ दो शब्दों का वाक्य है ख़ुशी लेकिन इन दो शब्दों में जिंदगी के मायने बदल जाते है. जब आप खुश होतें हैं तो दुनिया स्वर्ग सी दिखाई देती है और जब आप दुखी होते हैं तो दुनिया नरक के भी बदतर हो जाती है.
इसलिए इंसान को सभी परिस्थितियों में खुश रहने का प्रयास करना चाहिए. क्यूंकि जिंदगी का आधार ही है खुशियाँ और जहाँ खुशियाँ नहीं होती वो जगह मनहूस नजर आती है.
इसलिए दोस्तों मैं आज आप लोगों के लिए khushi status In Hindi लेकर आई हूँ. और आशा करती हूँ कि ईश्वर आप लोगों के जीवन को खुशियों से परिपूर्ण कर दे. तो आइये पढ़ते है ख़ुशी स्टेटस शायरी हिंदी में.
Khushi Status Shayari In Hindi 2023: ख़ुशी शायरी
यहाँ हर किसी को जिंदगी में मोहब्बत नहीं मिलती
किसी को गम नहीं मिलता है किसी को ख़ुशी नहीं मिलती
ख़ुशी तकदीरो में होनी चाहिए
तस्वीरो में तो हर कोई खुश नज़र आता है |
जरुरी नहीं की हर रिश्तें का अंत लड़ाई ही हो,
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते है
उदासियों कि वजह तो बहुत हैं ज़िंदगी में,
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
ख़ुशी उनको नही मिलती जो अपनी शर्तों पे
ज़िन्दगी जिया करते हैं
ख़ुशी उनको मिलती है जो दूसरों की ख़ुशी के
लिए अपनी शर्ते बदल लिया करते हैं
~~:: khushi status 2023 2 line Shayari In Hindi ::~~
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है।
किसी के चेहरे की ख़ुशी को अपनी ख़ुशी समझना
शायद इसी का नाम मोहब्बत है
जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।
छोड़ दें सारी दुनिया ये ख़ुशी के लिए
ग़मों में जिंदगी के फलसफे मिलते है
~~:: khushi shayari In Hindi ::~~
खामोश हूँ तो सिर्फ़ तुम्हारी खुशी के लिए !
ये न सोचना की मेरा दिल दुःखता नहीं !!
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम ही हो
अपनी हर ख़ुशी को तुम पर वार कर
मैं जीत लूँगा तुमको हार कर
apni har khushi tum par war kar
mai Jeet longa tum ko har kar
तुमसे मिलने की ख़ुशी में भूल गया मैं
कितनी तकलीफ हुई थी तुमसे बिछड़कर
मेरी जिंदगी मेरी ख़ुशी मेरी चाहत है मेरी माँ
मेरी मोहब्बत मेरा इश्क मेरी दीवानगी है मेरी माँ
meri jindagi meri khushi meri cahat ha meri maa
meri mohabbat mera ishq merri dewangi hai meri maa
ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते है
ख़ुशी उनको देदो जिनको हम चाहते है
khushi kha hum to gam chahte hai
khushi unko de do jisko huchahte hai
मुस्कुराने की कोशिश तो की थी मगर
फिर भी पलकों में थोड़ी सी नमी रह गयी
दर्द मुझसे मिलकर रोता रहा
और ख़ुशी थोड़े फासले से देखती रह गयी
दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना !!
गम के बिना खुशी का मज़ा क्या हैं
अपनों के बिना जिंदगी जीने का मज़ा क्या हैं
पल दो पल की कहानी ये जिंदगी
आप के बिना जीने का मज़ा क्या हैं
मैं बद-नसीब हूँ मुझ को न
दे ख़ुशी इतनी
कि मैं ख़ुशी को भी ले कर
ख़राब कर दूँगा !!
यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,
हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया,
मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई।
ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ
ना ही गम बेच पाता हूँ
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर
रोज कमाने जाता हूँ !!
मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है…तब तक जिंदगी चाहिये!
नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी
से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया
आगाज होता हैं !!
सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है.
जीने की उसने हमे नई अदा दी है
खुश रहने की उसने दुआ दी है
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है !!
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है|
अब तो ख़ुशी का ग़म है न
ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी !!
प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए !!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.
ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं
ख़ुशी उसको दे दो जिसको
हम चाहते हैं !!
क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था
ख़ुशी की आँख में आँसू की भी
जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते !!
आप आए तो जीवन में खुशी मिल गई, मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,
हर एक पल खुशियों का मेरा लक्ष्य और मेरी मंजिल मिल गई |
मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है
और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो
ज़िंदगी क्या है !!
गम में खुशी का मजा नहीं होता है उस पगली के बिना जिंदगी जीने, मैं कोई मजा नहीं है
कुछ पल की लव स्टोरी तेरे बिना जीना का क्या मजा है |
दिल में खुशी हो तो छलक
जाती है
मुस्कुराहटें बजह की मोहताज
नहीं होती !!
खुशी से बोलो हम दिल से चाहते हैं और
अपना दिल उस पगली को दे दो, जो हमें चाहती हो #
उसके हाथों का खिलौना ही सही
खुश हूँ मैं
कुछ देर के लिए ही सही मुझे
चाहता तो है !!
मैंने उस पगली को हंसाने की कोशिश की थी लेकिन नजरों में थोड़ी नमी रह गई थी
बेचैन होकर रोता रहा और वह पगली खुशी से थोड़े से फासले से देखती रह गई..
उसके चेहरे की खुशी को ही खुद की खुशी
समझना शायद इसी का नाम इश्क है।
इन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी
का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दों में दिन कि
रौशनी भी है !!
खुशियां किस्मत में होनी चाहिए तस्वीरों
में तो हर कोई कुछ नजर आता है।
ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे
इन्तजार की हैं
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद
तेरे दीदार की हैं !!
उसने जीने की नई अदा दी है खुश रहने के लिए उसने मन्नत मांगी है उसको खुशियां दे देना
जिसने अपने मन तन में हमें जगह दे दी है
Hindi Shayari में पढ़ें:
- New Status For facebook Whatsapp 2023
- Love Shayari In Hindi 2023
- Whatsapp Status in Hindi 2023
- Happy Friendship Day Shayari in 2023
- Motivational Quotes in Hindi 2023
- Happy status in Hindi 2023