15 August Independence Day Whatsapp Status in Hindi 2022

15 August Independence Day Ajadi Status in Hindi 2022: किसी भी व्यक्ति या प्राणी के लिए आजादी से बढ़ कर कोई भी चीज नहीं हो सकती है. और हमें यह आजादी काफी संघर्षों के बाद मिली थी. इस आजादी को लाने में जाने कितनों ने अपना बलिदान दिया था. हम आजादी के परवानो के सिर्फ कुछ गिने चुने नाम ही जानते है ऐसे कितने होंगे जिन्हें हम जानते तक नहीं है और उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया इस आजादी के लिए.

सबसे पहले तो सभी बलिदानियों को नमन करता हूँ. जिन्होंने आजादी के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया. तो शरू करते है

Independence Day 2022, 15 August Quotes, Independence Day Status For Whatsapp, 15 August Status In Hindi, Happy Independence Day Hindi Status New

Independence Day Whatsapp Status in Hindi 2022

15 August Independence Day Hindi Shayari 2020
15 August Independence Day Hindi Shayari 2022

जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे, उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।

कितने चढ़े फांसी पर कितनों ने गोलियां खायीं थी
क्यूँ झूट बोलते हो साहब कि चरखे से आजादी आई थी.

जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है, वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।

मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है, छाती चीर कर देख लो अन्दर बैठा हिंदुस्तान है.

न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही जिओ सच्चे भारतीय बन कर.

दिल एक है एक इसकी जान है हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

15 August Independence Day Whatsapp Status in Hindi 2022

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं.
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है.

खाली पेट वाले झंडे बेच रहे हैं, और भरे पेट वाले मुल्क.

भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती, यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता है.

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं.

न पूछो ज़माने को, की क्या हमारी कहानी है.
हमारी पहचान सिर्फ यह है, की हम हिन्दुस्तानी है.

किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं, किया जा सकता. वह जीवन है, भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा ?

ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं.

मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है, की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है.

बुलबुल को गुल मुबारक, गुल को चमन मुबारक.
हमको तो अपना प्यारा, भारत वतन मुबारक.

15 August Independence Day Whatsapp Status in Hindi 2022

Desh Bhakti Shayari sms quotes
Desh Bhakti Shayari sms quotes

मुझे चिंता नहीं है,
स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की.
तिरंगा हो कफ़न मेरा,
बस यही अरमान रखता हूँ

आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें.

तेरी याद साथ है,
किसी से कहूँ या ना कहूँ.
जो दिल की बात है,
तू मेरे वतन मेरे दिल के पास नहीं.

जिस ईश्वर ने हमको जन्म दिया है, उसने उसी समय हमे स्वतंत्रता भी दी थी

जब स्वतंत्रता चली जाती है, तब जीवन निस्तेज हो जाता है। उसमे कोई उत्साह नही रहता..

वतन की सर बुलंदी में,
हमारा नाम शामिल.
गुजरते रहना है हमको,
सदा ऐसे मुकामो से.

उस धरती पर मैने जन्म लिया,
ये सोच के मैं इतराता हूँ.
भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात सुनाता हूँ.

15 August Independence Day Whatsapp Status in Hindi 2022

सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है.
देखना है जोर कितना,
बाजु ऐ कातिल में है.

जो भरा नहीं है भावो से,
बहती जिसमे रसधार नहीं.
वो हृदय नहीं वो पत्थर है,
जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं.

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.

हर तूफान को मोड़ दे, जो हिन्दोस्तान से टकराए.
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए.

15 August Hindi Shayari में यह भी पढ़े

Independence Day 2022, 15 August Quotes, Independence Day Status For Whatsapp, 15 August Status In Hindi, Happy Independence Day Wishes

Previous articleShree Krishna janmashtami Bhajan song Mp3 Free Download 2022
Next articleदुनिया का सबसे महंगा होटल 2022
Kuldeep Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here