CSC Commission chart 2023 – Digipay

CSC Commission chart 2022 – Digipay: दोस्तों अगर आप CSC VLE है तो आप Digipay के बारे में जरूर जानते होंगे। हाल ही में CSC ने इसके commission को बढ़ा दिया है साथ ही साथ money transfer और IMPS payment का भी system जोड़ दिया है. जिसके माध्यम से आप अपने द्वारा किये गए लेनदेन का पैसा तत्काल अपने कहते में ले सकते है.

इस हिसाब से Digipay अन्य AEPS SERVICE PROVIDER PRIVATE COMPANY की तुलना में बहुत ही बेहतर और BEST AEPS SYSTEM बन चुका है. आज मैं आपको Digipay Commission chart 2022 की पूरी information देने जा रहा हूँ

साथ ही साथ उन दोस्तों का भी ज्ञानवर्धन करूँगा जो ये नहीं जानते है की CSC kya hai और CSC ID REGISTRATION  ONLINE कैसे करे. तो चलिए सबसे पहले अपने VLE भाइयों को Digipay द्वारा CSC Commission chart 2022 में कितना है जान लेते है.

CSC Commission chart 2022 – Digipay  

दोस्तों मैं एक CSC VLE हूँ और आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकलने के लिए और MONEY TRANSFER के लिए अभी तक PAYNEARBY का प्रयोग करता था. क्यूंकि PAYNEARBY से पैसा IMPS SERVICE के माधयम से तत्काल कहते में आ जाता था जबकि CSC में NEFT की सुविधा उपलब्ध थी जिसकी वजह से पैसा 24 से 72 घंटे में खाते  में आता था.

अब जब CSC ने NEFT और MONEY TRANSFER की सुविधा दे दी है तो आज की डेट में CSC का Digipay AEPS के मामले में सबसे BEST AEPS SYSTEM बन गया है.

AEPS SERVICE PROVIDER PRIVATE COMPANY में MONEY TRANSFER COMMISSION .57% है जबकि Digipay MONEY TRANSFER COMMISSION .451 है यानि प्रति 1000 रूपये MONEY TRANSFER करने पर आपको अन्य COMPANY की अपेक्षा 1 रुपया अतरिक्त COMMISSION बचता है.

तो चलिए जानते है CSC Commission chart 2022 – Digipay के बारे

Transaction Amount  VLE ShareTDS @5%Net VLE Share
<100 0.0000
1000.320.016.304
2000.720.0360.684
3001.120.0561.064
400 1.520.0761.444
5001.920.0961.824
600 2.320.1162.204
7002.720.1362.584
800 3.120.1562.964
9003.520.1763.344
10003.920.1963.724
11004.320.3764.104
12004.720.3964.484
13005.120.2564.864
1400 5.520.2765.244
15005.920.2965.624
1600 6.320.3166.004
17006.720.3366.384
1800 7.120.3566.764
19007.520.3767.144
20007.920.3967.524
21008.320.4167.904
22008.720.4368.284
23009.120.4568.664
2400 9.920.4969.424
25009.920.4969.424
2600 10.320.5169.804
270010.720.0153610.184
2800 11.120.55610.564
290011.520.57610.944
300011.920.59611.324
>310011.920.59611.324

दोस्तों अगर आप 3000 के ऊपर 10000 तक का लेनदेन करते है तो आपको 11.324 रूपये का ही COMMISSION ही मिलेगा।

NOTE : VLE किसी भी COSTOMER का BALANCE CHECK न करे. क्यूंकि हर बैंक ने AEPS की लिमिट सेट कर दी है. मान लीजिये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार आप महीने में 4 बार AEPS बैलेंस निकासी की सुविधा उपलब्ध है.

और अपने किसी कस्टमर का बैलेंस चेक कर दिया तो उस कस्टमर के लिमिट 1 कम हो जाएगी मतलब वो महीने में 3 बार बार ही AEPS  प्रयोग कर पायेगा।इससे आपका ही नुकसान होगा। इसलिए  कस्टमर का बैलेंस चेक न करे आपका ही फायदा होगा।

#CSC #Commission #chart #2022 #Digipay

Previous articleAffiliate marketing se online paise kaise kamaye
Next articleInternet of things (IOT) kya hai
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

1 COMMENT

  1. गाव में रह रहे लोगों के लिए ये तो बहुत ही बढ़िया तरीक़ा है पैसे कमाने का, आपके इतना अछे से पोस्ट में समझया आपका आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here