Facebook Download Karna hai यहाँ करे आसानी से जाने कैसे

Facebook Download karna hai : दोस्तों आज भी बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें ये नहीं पता है कि facebook download kaise kare? अगर आप सोच रहे है कि फेसबुक download करना तो बहुत ही आसान है, फिर भी मैं यह जानकारी यहाँ क्यूँ दे रहा हूँ। तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि आज भी बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें इन्टरनेट के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है।

तो मैंने सोचा क्यूँ न एक छोटी सी जानकरी उन लोगों को दे दूँ जो facebook apk app download करना चाहते है और उनको नहीं पता की facebook kaise download किया जाता है और कैसे इनस्टॉल करते है. तो आज की जानकारी उन लोगों के लिए है. इस लेख में मैं आपको बहुत ही आसन तरीके से बताऊंगा की फेसबुक कैसे डाउनलोड करे और कैसे चलाये.

Facebook क्या है : What is Facebook In Hindi

इससे पहले मैं आपको फेसबुक डाउनलोड करना बताऊँ उसके पहले ये भी जान लेते हैं कि आखिर facebook क्या है ? Facebook एक लोकप्रिय सामाजिक नेटवर्किंग वेबसाइट है जो पंजीकृत उपयोगकर्ताओं को प्रोफाइल बनाने, तस्वीरें अपलोड करने और वीडियो अपलोड करने, संदेश भेजने और मित्र, परिवार और सहकर्मियों के साथ संपर्क में रखने की अनुमति देती है।

फेसबुक अभी तक विश्व की 37 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है. हालाँकि चाइना में फेसबुक पर प्रतिबन्ध है फिर भी लोग प्रॉक्सी की सहायता से फेसबुक चलते है. Facebook के एक आंकड़े के अनुसार India में लगभग 10 करोड़ लोग फेसबुक चलते है जो फेसबुक के कुल युजरों का मात्र 8.9% मात्र ही है.

फेसबुक का आविष्कार किसने किया ?

जब ये जान लिया कि फेसबुक क्या है तो आइये ये भी जानते है की फेसबुक का आविष्कार किसने किया ? फेसबुक की वेबसाइट 4 फरवरी, 2004 को मार्क ज़करबर्ग (mark zuckerberg)  द्वारा हार्वर्ड कॉलेज के छात्रों और रूममेट्स, एडुआर्डो सेवरिन, एंड्रयू मॅककुलम, डस्टिन मोस्कोविट्ज़ और क्रिस ह्यूजेस के साथ शुरू की गई थी।

Facebook Download karna hai :

दोस्तों Facebook Download karna बहुत ही आसान है. फेसबुक डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए कुछ simple स्टेप्स को करना होगा और आपका facebook download हो जायेगा. इसके लिए आपके मोबाइल में इन्टरनेट होना चाहिए. इंटरनेट क्या है ? What is internet in hindi

सबसे पहले अपने मोबाइल में दिए google play store पर जाए फिर Search बॉक्स में facebook टाइप करे और सर्च करे.

facebook download karna hai
facebook download karna hai

इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको दो facebook app के लिंक दिखाई देंगे. पहला फेसबुक app का और दूसरा facebook lite app का. ये दोनों ही अप्प फेसबुक की है. अगर आपके मोबाइल की RAM कम है तो आप फेसबुक लाइट app को install करे अन्यथा आप पहली वाली app पर क्लिक करे और इनस्टॉल पेज पर पहुंचे. को नीचे इमेज में देखें

facebook-kaise-download-karte-hai
facebook-kaise-download-karte-hai

अब आपको जो पेज दिखेगा वहां पर app को install करने की बटन दिखाई देगी जिस पर क्लिक कर के आप फेसबुक को डाउनलोड कर सकते है. नीचे इमेज में देखें..

facebook kaise download kare
facebook kaise download kare

मैं आपको यहाँ प्ले स्टोर का डायरेक्ट लिंक दे रहा हूँ जिस पर क्लिक कर के आप फेसबुक डाउनलोड कर सकते है.

अगर आप किन्ही कारणों वश आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो मैं आपको दूसरा तरीका बताता हूँ. अपने मोबाइल के ब्राउज़र में www.9appstore.in टाइप करे और और वहां से डाउनलोड कर ले या फिर इस लिंक पर क्लिक कर के आप facebook android app download कर सकते है.

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको मेरा ये पसंद आया होगा. अगर आपको फेसबुक डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट में मुझे बता सकते है.

Previous articleAdsense ki CPC Kaise Increase kare
Next articleJio phone me Gmail id kaise Banaye : हिंदी में जाने 2023
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

2 COMMENTS

  1. O my God, Facebook के बारे में इतना ज़बरदस्त जानकारी पहली बार जानने को मिला, आपलोग इसी तरह नए नए चीजें बताते रहिए ताकि हम जैसे को नया सीखने को मिलेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here