PM Kisan Samman Nidhi Yojna: Online awedan

छोटे एवं गरीब किसानों की आय को बढाने एवं आर्थिक रूप से मदद पहुचाने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा PM Kisan Samman Nidhi Yojna को चालू किया गया. इस योजना के अंतर्गत देशभर के करीब 12 करोड़ किसान आते है.

अभी तक PM Kisan Samman Nidhi Yojna का लाभार्थी बनने के लिए online awedan की सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिसके कारण बहुत से किसान भाई अभी तक इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए है. जबकि बहुत सारे किसान भाई अपनी सारी किस्तें अपने बैंक खतों में प्राप्त कर PM Kisan Samman Nidhi Yojna का लाभ उठा चुके है.

जिन लोगों का अभी तक इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है या फिर वो अपने रजिस्ट्रेशन स्टेटस की जानकरी करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े. इस लेख में आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojna के लिए online awedan करने के साथ साथ अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी.

PM Kisan Samman Nidhi Yojna के लिए पात्रता:

जैसा कि आपको पता ही है कि इस योजना के अंतर्गत छोटे किसान ही आते है. इसलिए वह किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है वो इस योजना का लाभ उठा सकते है. इस योजना के अंतर्गत किसानो को 6000 रूपये सालाना की आर्थिक मदद का प्रावधान है जो तीन किस्तों में 2000 के रूप में किसान के खाते में आती है.

PM Kisan Yojna के लिए Documents:

PM किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको मात्र तीन डाक्यूमेंट्स कि आवश्यकता होगी जो निम्न प्रकार से है :-

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • खसरा/खतौनी/Land record कि कॉपी
  • मोबाइल नंबर

PM Kisan Samman Nidhi Yojna Online Awedan:

PM किसान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले pmkisan की वेबसाइट के लिंक पर जाना होगा. आप जैसे लिंक open करेंगे. एक रजिस्ट्रेशन form open होकर आपके सामने आएगा जो नीचे दी गयी इमेज जैसा होगा.

PM Kisan Samman Nidhi Yojna Online Awedan
PM Kisan Samman Nidhi Yojna Online Awedan
  • अब आपको पहले कॉलम में अपना आधार नंबर डालना होगा उसके बाद दूसरे कॉलम में photo में दिए गए कोड को भरना होगा फिर आपको Click Here to continue पर क्लिक करना होगा.
  • यदि आपका रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चूका होगा तो आपको एक मेसेज दिखाई दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा “This Former is already registered in PM-Kisan Poratl” और यदि आपका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो आपको जो मेसेज मिलेगा वो नीचे दी गयी इमेज के जैसा होगा.
  • इस वेबसाइट को चलाने के लिए आप Internet explorer web browser का उपयोग करे. Google chrome और firefox जैसे browser पर यह वेबसाइट बहुत अच्छा वर्क नहीं करेगी.
PM Kisan Samman Nidhi Yojna ke Liye Online awedan
PM Kisan Samman Nidhi Yojna ke Liye Online awedan
  • अब आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojna के लिए online awedan करने के लिए Yes पर क्लिक करना होगा.
  • Yes बटन पर क्लिक करने के बाद PM Kisan Samman Nidhi Yojna में ऑनलाइन आवेदन करने का form खुल जाएगा. नीचे इमेज में देखें
  • Driving License ke liye online awedan kaise kare
  • New ATM Card Ke Liye Awedan kaise kare hindi me
PM Kisan Samman Nidhi Yojna
PM Kisan Samman Nidhi Yojna
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले कॉलम में आपको अपना State यानि राज्य चुनना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना District यानि जिला चुनना होगा.
  • फिर Sub-District यानि आपकी अपनी तहसील सेलेक्ट करनी होगी.
  • और उसके बाद आपको अपना Block और फिर गाँव सेलेक्ट करना होगा.
  • उसके बाद आपको Farmer Name यानि कि किसान का नाम डालना होगा. यहाँ पर जो नाम डालेंगे वो आपकी जमीन की खसरा खतौनी में दर्ज होना चाहिए.
  • फिर उसके बाद आपको अपना Gender चुनना होगा फिर अपनी Category सेलेक्ट कर ले.
  • इसके बाद आपको Farmer Type में दो विकल्प मिलेंगे जिसमे पहले विकल्प में 1 से 2 हेक्टयर का विकल्प होगा और दूसरा अन्य का. यदि आपके पास 1 से 2 हेक्टयर तक जमीं है तो पहला विकल्प चुने इससे ज्यादा होने पर दूसरा विकल्प चुने.
  • Type of Identity Proof और Identity Proof No पहले से ही भरे हुए मिलेंगे.
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक का IFSC Code डालना होगा. आप जैसे ही बैंक का आईएफएससी भरेंगे आपकी बैंक का नाम अपने आप भर जाएगा.
  • इसके बाद आपको अपना बैंक Account No. भरना होगा फिर आपको Address डाल कर “Submit for Aadhar Authentication” पर क्लिक करना होगा.
  • Submit for Aadhar Authentication पर क्लिक करने के बाद आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा.
  • इसके बाद आपको Mobile No, Date of Birth और
  • अब आता है अंतिम चरण. इस चरण में आपको सबसे पहले Single/ joint में से एक विकल्प को चुनना होगा. यदि खेत का मालिकाना हक़ आप स्वयं रखते है तो आपको सिंगल वाला आप्शन चुनना होगा. वहीँ यदि एक जमीन में कई हिस्सेदार है तो आपको joint वाला आप्शन चुनना होगा.
  • आपना single/joint आप्शन चुनने के बाद Add बटन पर क्लिक करे. Add बटन पर क्लिक करते ही एक छोटा सा form open हो जाएगा जिसमे आपको Survey/Khata No., Dag/Khasra No. और Area in (Ha) कि जानकारी भरनी होगी.
  • Survey/Khata No में आपको भूमि का खाता संख्या, Dag/Khasra No. में भूमि की खसरा संख्या और Area में भूमि कि माप भरनी होगी जो आपको आपकी खसरा खतौनी में मिल जायेगी.
  • इसके बाद आपको save बटन पर क्लिक करना होगा और आपका PM Kisan Samman Nidhi Yojna के ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा.

PM Kisan Samman Nidhi Yojna Status Check Online:

यदि आपने PM Kisan Samman Nidhi Yojna के लिए awedan कर रखा है लेकिन अभी तक आपको कोई भी क़िस्त नहीं मिली है तो अपने awedan का online status जानने के लिए आपको pmkisan कि वेबसाइट पर जाना होगा.

  • वेबसाइट open करने के बाद आपको मेनू में दिए गए आप्शन Former Corner पर जाना होगा जहाँ आपको तीन आप्शन मिलेंगे. जहाँ आपको तीसरा आप्शन Beneficiary Status का आप्शन मिलेगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा. नीचे image में देखें
    PM Kisan Samman Nidhi Yojna Status Check Online
    PM Kisan Samman Nidhi Yojna Status Check Online
  • आप चाहे तो डायरेक्ट इस लिंक को फॉलो करके अपने स्टेटस को जान सकते है. Click Here लिंक पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको apna अपना आधार नंबर/अकाउंट नंबर/मोबाइल नंबर डालकर Get Data पर क्लिक करना होगा.
  • Get Data पर क्लिक करने के बाद जो पेज open होकर आएगा उसमे आपको आपके अकाउंट का स्टेटस पता चल जाएगा.

सन्दर्भ :

PM Kisan Samman Nidhi Yojna में ऑनलाइन आवेदन करना हो या अपना स्टेटस जानना हो. आपको Pmkisan कि वेबसाइट पर जाना होगा. कभी कभी इस वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है. इसलिये आप थोड़ी थोड़ी देर बाद इस वेबसाइट को check करते रहिये. http://www.pmkisan.gov.in गवर्नमेंट कि ऑफिसियल वेबसाइट है. इस वेबसाइट के अलावा आप किसी और वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन ना करे.

Previous articleमोबाइल फ़ोन किस्तों पर लेने के लिए लोन कैसे फाइनेंस कराये?
Next articleदुनिया का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है?
Kuldeep Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here