मोबाइल फ़ोन किस्तों पर लेने के लिए लोन कैसे फाइनेंस कराये?

विषय: मोबाइल फ़ोन किस्तों पर कैसे लें, मोबाइल फ़ोन के लिए लोन देने वाली कंपनियां, क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन किस्तों पर कैसे लें, दुकान से मोबाइल फ़ोन किस्तों पर कैसे लें, आधार कार्ड से मोबाइल कैसे खरीदे?, बिना क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन किस्तों पर मोबाइल कैसे ख़रीदे, किस्तों पर फ़ोन लेने के लिए लगने वाले दस्तावेज और उन पर लगने वाला ब्याज।

विषय: मोबाइल फ़ोन किस्तों पर कैसे लें, मोबाइल फ़ोन के लिए लोन देने वाली कंपनियां, क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन किस्तों पर कैसे लें, दुकान से मोबाइल फ़ोन किस्तों पर कैसे लें, आधार कार्ड से मोबाइल कैसे खरीदे?, बिना क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन किस्तों पर मोबाइल कैसे ख़रीदे, किस्तों पर फ़ोन लेने के लिए लगने वाले दस्तावेज और उन पर लगने वाला ब्याज।

जब से e-commerce वेबसाइट का चलन शुरू हुआ है तब से हमारी जिंदगी बहुत ही आसान हो गयी है। हम इन वेबसाइट से कोई भी उत्पाद नकद या फिर फाइनेंस करा कर किस्तों में बड़ी आसानी से खरीद सकते है। फिर वह चाहे लैपटॉप, टीवी या फिर मोबाइल फ़ोन ही क्यूँ न हो। आप इन वेबसाइट से किसी भी कंपनी का मोबाइल फ़ोन ऑनलाइन किस्तों पर खरीद सकते है।

विषय सूची

मोबाइल फ़ोन किस्तों पर लेने के लिए लोन कैसे फाइनेंस कराये?

लोगों को मोबाइल के लिए लोन या फाइनेंस कराने की जरुरत तभी पड़ती है जब उनके पास बजट की कमी होती है या फिर वो अपनी छोटी मोटी बचत से किस्तों में मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते है। ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से हम कोई भी कंपनी उदाहरण के लिए:- सैमसंग मोबाइल किस्तों पर लेना हो या फिर वीवो मोबाइल फाइनेंस कराना हो सभी के लिए सुविधा मिल जाती है।

लेख के मुख्य बिंदु:

  • ऑनलाइन किस्तों (EMI) पर मोबाइल कैसे ले?
  • क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन किस्तों पर कैसे लें?
  • मोबाइल फ़ोन के लिए लोन देने वाली कंपनियां।
  • मोबाइल फ़ोन किस्तों में लेने पर कितना ब्याज देना पड़ेगा?
  • बिना क्रेडिट कार्ड के किस्तों पर मोबाइल फ़ोन कैसे लें?
  • दुकान से मोबाइल फ़ोन किस्तों पर खरीदने के लिए डाक्यूमेंट्स।
  • बिना क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन किस्तों पर मोबाइल कैसे ख़रीदे
  • आधार कार्ड से मोबाइल कैसे खरीदे?

ऑनलाइन किस्तों (EMI) पर मोबाइल कैसे ले? [EMI] Kiston par mobile phone kaise le.

आज के इस दौर में बहुत सी ऐसी फाइनेंस कंपनी है जो किसी भी उत्पाद या Mobile Phone ke liye loan फाइनेंस की सुविधा देती है। फिर वह लोन चाहे वह मोबाइल फ़ोन ही क्यूँ न हो। हम इन फाइनेंस कंपनियों से लोन करा कर मासिक किस्त पर मोबाइल फ़ोन फाइनेंस करा कर खरीद सकते है। हमें प्रत्येक क़िस्त के साथ एक निश्चित प्रतिशत का ब्याज भी चुकाना होता है, जो हर महीने की क़िस्त में ही जोड़ लिया जाता है। यदि किसी कारण से हम किसी क़िस्त को सही समय पर नहीं चुका पाते है, तो अगली बार हमें एक साथ दो किस्तें देनी पड़ती है साथ में थोडा सा पेनल्टी फीस भी चुकानी होती है।

ऑनलाइन किस्तों पर मोबाइल फ़ोन लेने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन किस्तों पर मोबाइल फ़ोन नहीं खरीद पाएंगे। इसके लिए आपको ऑफलाइन किस्तों पर मोबाइल फ़ोन खरीदना पड़ेगा जो आप किसी स्टोर से खरीद सकते है। इसकी जानकारी नीचे लेख में मिल जाएगी।

मार्कशीट पर लोन कैसे लें?

क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन किस्तों पर कैसे लें?

क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है। आजकल लगभग सभी E-commerce वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन किस्तों पर उपलब्ध है। Mobile Phone kiston पर लेने के लिए आपको…

  • सबसे पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अपनी पसंद का फ़ोन सर्च करे।
  • उदाहरण के लिए मैं सैमसंग मोबाइल किस्तों पर लेना चाहता हूँ।
  • तो मैं Samsung Mobile सर्च करूँगा।
  • आप जो मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते है उस फ़ोन को चुने।
  • इसके बाद आपको EMI का विकल्प चुनना होगा।
  • आप जिस कंपनी का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है उसका चयन करे।
  • आप जितनी किस्तों में मोबाइल फ़ोन लेना चाहते उतनी किस्तों का चयन कर लें।
  • इसके बाद ब्याज मिलाकर कुल कितना पैसा आपको देना होगा यह सुनिश्चित कर लें।
  • पेमेंट प्रोसेस को पूरा करे। इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड से हर महीने उतने पैसे काटने लगेंगे जितने की आपने क़िस्त बंधवाई है।

आप किसी भी कंपनी का मोबाइल फ़ोन किस्तों पर ले सटे है फिर वह चाहे सैमसंग या या फिर वीवो मोबाइल फाइनेंस कराना ही क्यूँ न हो।

Credit Card kya hota hai – क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

मोबाइल फ़ोन के लिए लोन देने वाली कंपनियां:

प्रत्येक फाइनेंस कम्पनी किसी भी फ़ोन या प्रोडक्ट को खरीदने के लिए एक निश्चित ब्याज भी लेती है। हर कम्पनी की ब्याज दर अलग होती है। नीचे चार्ट में हम मोबाइल फाइनेंस कराने वाली कंपनियों के नाम और उनके द्वारा लिए जाने वाले ब्याज की जानकारी दी है ताकि मोबाइल फ़ोन को खरीदने से पहले हम अपने द्वारा ब्याज के रूप में चुकाए गए अतरिक्त पैसों का आकलन कर सके।

Mobile loan companyMobile interest rate
Kotak bank12%
Axis bank12%
Hdfc bank13%
Icici bank13%
Sbi bank14%

मोबाइल फ़ोन किस्तों में लेने पर कितना ब्याज देना पड़ेगा?

मान लीजिये आपने सैमसंग मोबाइल फ़ोन किस्तों पर लिया है जिसकी कीमत 10 हजार रूपये है, और आपने इसको एक साल की EMI पर 12% ब्याज पर लिया है, तो आपको कुल 11200 रूपये चुकाने होंगे । यानि की 1200 रूपये आपको ब्याज के रूप में चुकाने पड़ेंगे।

अब अगर बात करे प्रतिमाह ब्याज की आपको प्रतिमाह 100 रूपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे। और आपकी जो क़िस्त बनेगी वो 933 रूपये की होगी। इस हिसाब से आपको प्रतिमाह ब्याज के रूप में 100 रूपये अतरिक्त देने होंगे और कुल 11200 रूपये चुकाने होंगे जो प्रतिमाह की क़िस्त के हिसाब से 933 रूपये होते है। यानि आपको एक साल के फाइनेंस पर ब्याज के रूप में 1200 अतिरिक्त चुकाने होगे।

बिना क्रेडिट कार्ड के किस्तों पर मोबाइल फ़ोन कैसे लें?

बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं होता है। वह सीधे दुकान से भी किस्तों पर बिना क्रेडिट कार्ड के मोबाइल फ़ोन खरीद सकते है। आज मार्किट में बहुत से शॉप और स्टोर ऐसे भी है जो बिना क्रेडिट कार्ड के भी किस्तों पर मोबाइल फ़ोन बेचती है। आप इन स्टोर से बड़ी ही आसानी से किस्तों पर मोबाइल फ़ोन खरीद सकते है। दुकान से किस्तों पर मोबाइल फ़ोन खरीदने के लिए ECS (इलेक्ट्रॉनिक क्लियरेंस सिस्टम) का इस्तेमाल होता है। दुकान से मोबाइल फ़ोन किस्तों पर लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जो निम्न प्रकार से है।

दुकान से मोबाइल फ़ोन किस्तों पर खरीदने के लिए डाक्यूमेंट्स:

अगर आप सीधे दुकान या स्टोर से मोबाइल फ़ोन किस्तों पर खरीदना चाहते है तो आपके पास यह डाक्यूमेंट्स जरुर होने चाहिए अन्यथा आप किस्तों पर फ़ोन नहीं खरीद पायेंगे।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • कैंसिल चेक
  • आधार कार्ड

दुकान से Mobile Phone kisto पर लेने में भी ब्याज लगता है यह ब्याज 12 से 15 प्रतिशत तक हो सकता है। आपको समय पर किस्तों को चुकाते रहना चाहिए। किन्हीं कारणों से यदि क़िस्त जमा करने में देरी होती है तो आपको पेनल्टी भी भरनी पद सकती है। इसलिए किस्तों को सही समय पर जमा करते रहे।

बिना क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन मोबाइल कैसे खरीदें?

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और आपके आस पास कोई ऐसा स्टोर भी नहीं है जो Kisto par mobile phone बेचता है तो आपके लिए और विकल्प है। वो विकल्प है आधार कार्ड से मोबाइल फ़ोन किस्तों पर लेना। जी हाँ आप आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किस्तों पर मोबाइल फ़ोन खरीद सकते है। आधार कार्ड से मोबाइल किस्तों पर खरीदने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो निम्न है..

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल

आधार कार्ड से किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदे?

Emibaba एक ऐसी वेबसाइट है जो जहाँ से आप आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से ऑनलाइन किस्तों पर मोबाइल फ़ोन खरीद सकते है। आधार कार्ड से किस्तों पर मोबाइल खरीदने के लिए आपको सबसे पहले Emibaba.com पर विजिट करना होगा। आप इस वेबसाइट न सिर्फ मोबाइल बल्कि MOBILES, LAPTOPS, LED TV, PRINTERS, WATCHES, Monitor, Keyboard, Mouse, AC, CAMERA इत्यादि उत्पाद भी किस्तों पर ले सकते है।

जैसे ही आप वेबसाइट खोलेंगे आपको यहाँ बहुत सारी केटेगरी देखने को मिल जाएँगी।

आप मोबाइल फ़ोन की केटेगरी पर क्लिक करे।

इसके बाद आपको जिस कंपनी का मोबाइल खरीदना है उस कंपनी को चुने।

आपको यहाँ पर सभी कंपनी के मोबाइल और उनके मॉडल मिल जायेंगे।

आपको जो मोबाइल खरीदना है उस मोबाइल पर क्लिक करे।

यहाँ पर आपको उस मोबाइल के सारे फीचर और प्राइस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

मोबाइल को किस्तों पर खरीदने से पहले CHECK EMI DETAIL पर क्लिक कर लेना है।

यहाँ पर आपको उसकी किस्तों की पूरी जाकारी मिल जाएगी। अगर आपको मोबाइल लेना है तो आप BUY ON EMI पर क्लिक करे।

अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको PROCEED TO CHECKOUT पर क्लिक कर अपनी खरीद को जारी रखना होगा।

अब आपके सामने एक प्रोफाइल का पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी पूरी प्रोफाइल बनानी होगी और पेमेंट के विकल्प को चुनना होगा।

प्रोफाइल बनाने के बाद पेमेंट आप्शन में Zestmoney के विकल्प को चुने और PLACE ORDER पर क्लिक करे। नीचे इमेज में देखें।

आधार कार्ड से किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदे?
आधार कार्ड से किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदे?

इसके बाद आपको कितनी किस्तों में मोबाइल खरीदना है इसके विकल्प को चुने और SAVE AND CONTINUE पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगी जिसे आपको वेरीफाई करना होगा। (OTP आपके उस मोबाइल नंबर पर आएगी जो नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा)

इसके बाद आपको अपनी जन्म तिथि डालकर SAVE करना है।

इसके बाद आपको अपना एड्रेस डालकर CONTINUE पर क्लिक करे।

इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर भर का CONTINUE पर क्लिक करना है।

अगले पेज में आपसे आपकी बैंक डिटेल मांगी जाएगी जिसके आपको भर कर सेव करना है।

आपको बैंक के डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

अगले पेज पर आपको एक डॉक्यूमेंट की पीडीऍफ़ कॉपी डाउनलोड कर लेना है, और उस कॉपी को अच्छी तरह से पढ़ लेना है इसमें आपको इंटरेस्ट रेट इत्यादि की जानकारी मिल जाएगी।

इसके बाद आपको I ACCEPT पर क्लिक करना होगा।

जिसके अगले पेज में आपको terms & condition को एक्सेप्ट करना होगा।

आप जैसे ही ACCEPT पर क्लिक करेंगे आपको एक और OTP आयेगा जिसको वेरीफाई करते ही आपका आर्डर प्लेस हो जायेगा। और आपके आधार कार्ड के पते पर प्रोडक्ट को भेज दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:

Faqs:

ऑनलाइन किस्तों (EMI) पर मोबाइल कैसे ले?

आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से किस्तों पर मोबाइल फ़ोन खरीद सकते है। इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।

मेरे पास क्रेडिट कार्ड नहीं है किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदूं?

आज बहुत सारे शॉप या स्टोर ऐसे भी है जो किस्तों पर मोबाइल फ़ोन बेचते है। आप वहां जाकर मोबाइल फ़ोन किस्तों पर खरीद सकते है।

दुकान से मोबाइल फ़ोन किस्तों पर खरीदने के लिए डाक्यूमेंट्स?

किसी भी दुकान से किस्तों में फ़ोन खरीदने के लिए बैंक पासबुक,आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

  • मोबाइल फ़ोन के लिए लोन देने वाली कंपनियां कौन कौन सी है?
  • Kotak bank, Axis bank, Hdfc bank, Icici bank, Sbi bank उचित ब्याज पर मोबाइल के लिए लोन फाइनेंस करती है।

  • मोबाइल फ़ोन किस्तों में लेने पर कितना ब्याज देना पड़ेगा?
  • हर बैंक की ब्याज दर अलग अलग होती है। आम तौर पर 12% से लेकर 15% तक होती है।

  • बिना क्रेडिट कार्ड के किस्तों पर मोबाइल फ़ोन कैसे लें?
  • आपके पास अगर क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप EMIBABA से आधार कार्ड के माध्यम से फ़ोन किस्तों पर ले सकते है।

  • आधार कार्ड से मोबाइल कैसे खरीदे?
  • आधार कार्ड से मोबाइल फ़ोन खरीदने के लिए आपको EMIBABA पर जाना होगा जहाँ से आप zestmoney के माध्यम से आधार कार्ड पर मोबाइल किस्तों में ले सकते है।

    निष्कर्ष:

    आपको इस लेख में क्रेडिट कार्ड और बिना क्रेडिट कार्ड के किस्तों पर मोबाइल फ़ोन लेने की जानकारी दी गयी है। आप चाहें तो आधार कार्ड से भी किस्तों पर मोबाइल खरीद सकते है। आपको जो उपयुक्त लगे आप उस विकल्प से Mobile phone kiston पर ले सकते है। और किसी भी पेनल्टी से बचने के लिए समय पर किस्तों का भुगतान करते रहे, और किस्तों पर मोबाइल खरीदने से पहले उसकी टर्म्स और कंडीशन कको बहुत अच्छी तरह से पढ़कर समझ लेना बहुत जरुरी होता है।

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के सात शेयर जरुर करे। तब तक के लिए…

    जय हिन्द जय भारत

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here