सबसे सस्ता लैपटॉप 2Gb 4Gb RAM Price 2022 : Sabse sasta laptop

Sabse sasta laptop 2022: लैपटॉप, मोबाइल आजकल हर किसी की जरुरत बन चुका है. पढाई से लेकर बिज़नस तक हर काम के लिए लैपटॉप की जरुरत पड़ने लगी है. इसीलिए आज मैं आपको 2gb RAM और 4 gb RAM वाले सबसे सस्ते लैपटॉप के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आपके बजट के अनुकूल हो सकते है.

आमतौर आपसे पूछा जाए कि एक अच्छे लैपटॉप की कीमत कितने से शुरू होती है तो आप जवाब देंगे 20,000 रूपये. जी हाँ अगर आपका भी जवाब यही है तो आप गलत है सबसे सस्ते लैपटॉप की कीमत मात्र 9,499rs से चालू होती है. आइये जानते ऐसे सबसे सस्ते लैपटॉप के price और उनके फीचर के बारे में. cheapest laptop price and feature.

विषय सूची

Sabse Sasta Laptop 2Gb ram price :

आइये सबसे पहले जानते है 2gb RAM वाले इस sabse saste laptop के बारे में जिसकी कीमत शुरू होती है मात्र 9499 rs से:

1. Micromax L 1160 11.6-inch Laptop :

sabse sasta laptop 2gb ram Micromax L 1160
sabse sasta laptop 2gb ram Micromax L 1160

Micromax का यह लैपटॉप कीमत में काफी किफायती है और काम करने में बहुत ही जानदार यह लैपटॉप खासकर उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो महंगे लैपटॉप नहीं खरीद सकते है. Micromax L 1160 laptop की कीमत की बात करे तो इस लैपटॉप की कीमत मात्र 9,499 रूपये है.

इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें 1.83GHz का Intel Atom Quad Core processor दिया गया है जो इसके काम करने की स्पीड को कीमत के हिसाब से बहुत ही ज्यादा खास बनाता है. आमतौर पर 2GHz processor के laptops की कीमत 18-20 हजार में शुरुआत होती है.

RAM : 2GB DDR3 RAM
Hard Drive : 32GB
Display : 11.6-inch screen, Integrated Graphics
Operating System : Windows 10
Weight : 1.72kg laptop
Price : 9,499 rs
Number of USB 2.0 Ports 2

2. Micromax Canvas Lapbook L1161 :

sabse sasta laptop 2gb ram micromax
sabse sasta laptop 2gb ram micromax

सबसे सस्ते लैपटॉप की कड़ी में दूसरा sabse sasta laptop भी micromax का ही आता है. Micromax Canvas Lapbook L1161 की कीमत मात्र 9990 रूपये है.  इस लैपटॉप का भी डिस्प्ले साइज़ 11.6 इंच है. अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो यह लैपटॉप 1.83 GHz Intel Z3735F processor के साथ आता है.

इसकी RAM 2GB की है और इंटरनल मेमोरी 32 gb की है. इस लैपटॉप का वजन 1.3kg है और यह लैपटॉप भी Windows 10 operating system के साथ आता है.

3. iBall CompBook Excelance-OHD :

sabse sasta laptop 2gb ram price
sabse sasta laptop 2gb ram price

iBall के इस लैपटॉप की कीमत शुरू होती है मात्र 9,999 रूपये से. इस लैपटॉप का डिस्प्ले साइज़ 11.6 इंच है और इसका डाइमेंशन 291x203x24 मिलीमीटर है. यह लैपटॉप वजन में काफी हल्का है इसका वजन मात्र 1.1kg है. आइये इसके प्रोसेसर के बारे में भी जान लेते है. इसमें 1.3GHZ का Intel® Quad Core processor दिया गया है.

यह लैपटॉप 2gb Ram के साथ आता है और इसकी इनबिल्ट मेमोरी 32 gb की है जिसे 128gb तक बढाया जा सकता है. यह लैपटॉप external HDD/ SSD 1TB तक सपोर्ट करता है. यह लैपटॉप आता है माइक्रोसॉफ्ट विंडोस 10 के साथ. अगर आपका बजट काफी कम है आपको एक बार इस लैपटॉप को जरूर देखना चाहिए.

4. Asus EeeBook Celeron Dual Core :

sabse sasta laptop 2gb ram Asus EeeBook Celeron Dual Core
sabse sasta laptop 2gb ram Asus EeeBook Celeron Dual Core

Asus Eeebook online और offline रिटेल विक्रेताओं द्वारा लगभग 14,000 रुपये मेंखरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और  Intel® Quad Core processor under-the-hood द्वारा संचालित है। इसमें भी 11.6 इंच का डिस्प्ले है और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। यह लैपटॉप भी एक्सटर्नल हार्डडिस्क सपोर्ट करता है.

5. Acer Aspire 3, A315-31-C0A7 :

cheap laptop 2gb ram Acer Aspire


cheap laptop 2gb ram Acer Aspire 3 की बात करे तो यह लैपटॉप 18,000 रूपये में आता है इस लैपटॉप का display 15.6 इंच का है इस लैपटॉप की ram 2gb की है और internal storage 500gb की है. Processor की बात करें तो 1.1GHz Intel Celeron 3350 processor इसमें दिया हुआ है.

Operating system Linux है और Hardware Platform विंडोज है. बड़े screen साइज़ के हिसाब से ये लैपटॉप बिलकुल परफेक्ट है और कीमत भी काफी किफायती है.

Sabse Sasta Laptop 4Gb ram :

ये तो बात हुई 5  sabse saste 2gb RAM वाले लैपटॉप के बारे में आइये अब जानते है sabse saste 4gb RAM वाले laptops के बारे में और इनकी खूबियों के बारे में भी. तो चलिए शुरू करते है

Acer A315-21-2109 15.6-inch LED Laptop 

sabse sasta laptop 4gb ram Acer A315
sabse sasta laptop 4gb ram Acer A315

इस 4gb ram वाले लैपटॉप की कीमत है मात्र 19,790 रूपये. इसके processer की बात करे तो यह डिवाइस AMD E2-9000 Processor 1.8 GHz Clock Speed के साथ आता है. इस लैपटॉप का डिस्प्ले साइज़ है 15.6 इंच और operating  system की बात करे इसमें भी Windows 10 operating system है.

और इस लैपटॉप का वजन भी मात्र 2.2kg है. और इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो यह लैपटॉप 1tb की internal storage के साथ आता है. फीचर के हिसाब से यह एक कम्पलीट प्रोडक्ट है जो आपके बजट के अनुकूल हो सकता है.

2. Dell Inspiron 15.6 3552 :

sabse sasta laptop 4gb ram Dell Inspiron
sabse sasta laptop 4gb ram Dell Inspiron

Dell का यह लैपटॉप 4Gb ram और 500 gb की internal storage के साथ आता है. इस लैपटॉप के processer की बात करे तो यह 1.6 GHz स्पीड का है. इस लैपटॉप का screen display 15.6 इंच का है और इसमें operating system Ubuntu Linux 14.04 है.

इस लैपटॉप का वजन 2.19kg है. आप इसमें कोई भी विंडो इनस्टॉल कर सकते है. फीचर के मामले में यह लैपटॉप काफी बेहतरीन और कीमत में काफी किफायती भी है. इस लैपटॉप की कीमत है मात्र 19,990 रूपये.

HP 15 BW098AU 15.6 inch :

sabse sasta laptop 4gb ram HP 15 BW098AU
sabse sasta laptop 4gb ram HP 15 BW098AU

HP का यह लैपटॉप भी 4gb ram के साथ आता है इस लैपटॉप का screen display 15.6 इंच का है. इस लैपटॉप में internal storage 1Tb की है और processer की बात करे तो इसमें AMD Dual Core है और यह Dos operating system के साथ आता है. और इसकी Clock Speed की बात करे तो यह 1.5 GHz की है. इस लैपटॉप का weight 2.1kg है और कीमत मात्र 19,880 रूपये.

4. Acer NX.GNTSI.011 (A315-31) :

cheapest laptop 4gb ram Acer NX.GNTSI.011
cheapest laptop 4gb ram Acer NX.GNTSI.011

Acer NX.GNTSI.011 लैपटॉप की कीमत मात्र 20,499 रूपये है. यह लैपटॉप 1.1GHz Intel Celeron N3350 CPU processor के साथ आता है. इस लैपटॉप 4gb की ram है और internal storage 1TB की है. इसका display 15.6-inchका है जो Intel HD 505 Graphics के साथ आता है. इस लैपटॉप का वजन केवल 2.1kg है और operating system dos है.

5. Lenovo 80XU004VIN 14.0-inch Laptop :

cheap laptop 4gb ram price Lenovo 80XU004VIN
cheap laptop 4gb ram price Lenovo 80XU004VIN

Cheap laptops की श्रेणी में एक लैपटॉप और आता है वह है lenovo का 80XU004VIN मॉडल. इस लैपटॉप की कीमत है मात्र 20,990 रूपये. इस लैपटॉप में 4gb का ram है और hard disk 500gb की है. Lenovo इस लैपटॉप का screen display 14.0 इंच है और यह Windows 10 Home operating system के साथ आता है. इस लैपटॉप का weight 2.1kg है. और इसका processer barand AMD का है और Processor A-Series का है.

Previous articleउत्तर प्रदेश UP में कितने जिले है नाम सहित 2022
Next articleपेट्रोल पंप खोलने का नियम खर्च प्रक्रिया लागत एवं ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस 2022
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here