PTC website par Part Time kar Paise kamaye

PTC website par Part Time kar Paise kamaye : दोस्तों इन्टरनेट आज रोजगार का बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चूका है। जहाँ एक समय तक इन्टरनेट सिर्फ मनोरजन का ही साधन था वही आज covid-19 के चलते यह रोजगार का एक प्रमुख केंद्र बन चूका है।

आज बहुत से लोग वर्क फ्रॉम होम से लेकर फुल टाइम जॉब और पार्ट टाइम जॉब कर रहे है। ऐसे में बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें बहुत ज्यादा नॉलेज नहीं है या फिर स्टूडेंट या हाउस वाइफ है उनके लिए PTC website पार्ट टाइम जॉब के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

हमने अपनी वेबसाइट पर पहले भी “internet par online paise kaise kamaye” विषय पर बहुत सी पोस्ट लिखी है। लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने की बात हो और PTC वेबसाइट की बात न हो तो ऑनलाइन मेक मनी का एक अध्याय अधूरा रह जायेगा।

जब जब ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का ज़िक्र होगा तब तक PTC वेबसाइट की बात जरूर होगी। PTC वेबसाइट से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। आज अगर कोई व्यक्ति अपने फ्री टाइम में पैसे कमाना चाहता है तो वो PTC website par part time  कर करके पैसे कमा सकता है।

PTC website par Part Time kar Paise kamaye

PTC वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको कोई ज्यादा ज्ञानी होने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपको इंटरनेट के विषय में बेसिक जानकारी है तो आप PTC वेबसाइट से बड़े आराम से घर बेठे पैसे कमा सकते है। PTC वेबसाइट के लिए आपको सिर्फ इन चीज़ों की जरुरत है।

PTC वेबसाइट क्या है ?

PTC वेबसाइट से तात्पर्य है Paid to click. यह एक बिज़नस मॉडल है इसमें एक कंपनी जिस पर हम अकाउंट बनाएंगे वो वेबसाइट दूसरी कंपनियों के Ads अपनी वेबसाइट पर दिखाती है और उन ads को वो हमारे अकाउंट पर दिखाती है जब हम उस ad पर क्लिक करते है तब हमें पैसे मिलते है।

Paid To Click का मतलब ही होता है click पर pay करना। जब भी ads पर हम क्लिक करते है तो कंपनी हमको pay करती है। हर क्लिक की कीमत अलग अलग हो सकती है।

Ads देखने और उन पर क्लिक करने के अलावा कंपनी से हमें अलग अलग ऑफर्स मिलते है जैसे sarvey form भरने का, कोई टास्क करने का, गेम खेलने का या कोई वीडियो देखने का। जिस टास्क में जितना ज्यादा समय लगेगा आपको उतना ज्यादा पैसा दिया जाता है। लेकिन इसका मतलब यह है की टास्क जितना बड़ा होगा पैसा उतना ही ज्यादा मिलेगा।

इन सब में से किसी भी टास्क को पूरा करने के बाद हमारे अकाउंट में पैसे आ जाते है। आपको पैसे कमाने के लिए हर दिन PTC वेबसाइट पर login करना है और विज्ञापन(ads) देखने है। इतना आसान है PTC साईट से पैसा कमाना। आप जितना ज्यादा PTC वेबसाइट पर एक्टिव रहेंगे उतने ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।

PTC वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं?

PTC वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ptc वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आप जैसे ही अपने अकाउंट में लोगिन करेंगे आपको ads(विज्ञापन) दिखाई देंगे।

आपको उन ads पर क्लिक करना होगा (ads के साथ ही निर्देश दिए गए होंगे कि पैसे कब और कितने देर तक ad देखने पर मिलेंगे) इसके अलावा ads के साथ ही सर्वे वगेरह होंगे इनको पूरा करने पर भी पैसे दिए जायेंगे।

जब आप दिए गए टास्क को ठीक तरीके से पूरा कर लेंगे तो आपका पैसा आपके अकाउंट में automatically भेज दिया जायेगा। और मिनिमम पेमेंट के आंकड़े पर पहुँचने के बाद आप अपने पैसे paypal या PTC साईट जिस भी मेथड से पैसे भेजती हो उससे मगा सकते है।

आप पढ़ रहे है : PTC website par Part Time kar Paise kamaye

PTC वेबसाइट से पैसे कैसे मिलते है?

PTC वेबसाइट पर पैसा कमान जैसा की आप जानते है बहुत ही आसान है PTC वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए बहुत सारे विकल्प होते है। आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन कर सकते है।

PPC ADS: PPC का फुल फॉर्म pay per click होता है, जिसका मतलब प्रत्येक पर प्रत्येक क्लिक का पैसा आपको इन कंपनियों द्वारा दिया जाता है। जब आप किसी PTC वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लेते है और उसको वेरीफाई कर लेते है, उसके बाद आपको डैशबोर्ड में कुछ विज्ञापन की लिस्ट दिखाई देते है जिन पर प्रति क्लिक कितने पैसे मिलेंगे और विज्ञापन को कितनी देर तक देखना है यह सब लिखा होता है। PTC विज्ञापन अधितर 5 से 10 सेकंड के लिए देखने होते है, और प्रति विज्ञापन देखने के 15 पैसे से लेकर 2 रूपये तक मिलते है।

आप जैसे ही विज्ञापन पर क्लिक करेंगे एक पॉपअप विंडो में विज्ञापन खुल जायेगा। जैसे ही विज्ञापन को देखने की समय सीमा समाप्त होती है, विज्ञापन अपने आप बंद हो जायेगा या फिर आप उस विज्ञापन को बंद कर दुसरे विज्ञापन को देख सकते है। आप जैसे ही अपना टास्क पूरा करेंगे आपके अकाउंट में पैसे जुड़ जायेंगे।

Surveys : इन वेबसाइट पर आपको PTC के अलावा सर्वे करने वाले विज्ञापन भी मिल जायेंगे। इन सर्वे को पूरा कने में थोडा समय लगता है लेकिन आपको पैसे भी PTC के मुकाबले काफी ज्यादा मिलते है। जो सर्वे जितना बड़ा होगा आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। लेकिन इन वेबसाइट पर प्रतिदिन होने वाले सर्वे की संख्या सीमित होती है।

Video Ads: आपको in वेबसाइट पर video ads भी देखने o मिल जाते है। जहाँ आपको प्रति विडियो को देखने पर पैसे मिलते है। पैसे video की लम्बाई पर आधारित होती है। video जितनी ज्यादा लम्बी होगी पैसे उतने ही जय मिलते है। लेकिन इस प्रकार के विज्ञापन प्रतिदिन देखने को नहीं मिलते है।

इन सर्वे में लगने वाला समय 2 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का होता है जहाँ 2 मिनट के सर्वे के 5 रूपये वहीँ 1 घंटे के सर्वे के करीब करीब 100 से 150 रूपये तक मिलते है। आपको प्रतिदिन 5 से 10 सर्वे पुरे करने को मिल जाते है।

Referral के माध्यम से: आप PTC वेबसाइट पर आपको पैसे कमाने का इ और आप्शन मिलता है और वह है रेफेरल का। आप अपने नीचे जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे आपकी कमाई के चांस उतने ही ज्यादा बढ़ जायेंगे। आपके द्वारा जोड़े गए लोग जिनती भी अर्निंग करेंगे आपको उसका 10 से लेकर 20 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है।

विज्ञापन देखने में कितना समय लगता है?

PTC वेबसाइट पर ads देखने में आपको मात्र 10 से 30 सेकंड का समय लगेगा । इसके अलावा सर्वे वाले फॉर्म भरने में 10 मिनट तक का समय लग सकता है पर इससे मिलने वाले पैसे भी ज्यादा है। जैसे जैसे आपकी स्पीड बढ़ेगी आप जल्दी फॉर्म भर पाएंगे और ज्यादा कमा सकेंगे। वीडियो देखने में भी लगने वाला समय वीडियो की लंबाई यानी की duration पर निर्भर करती है। PTC वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए ज्यादा समय खर्च नहीं होता।

पार्ट टाइम पैसा कमाने की टॉप 5 PTC Websites

आजकल इंटरनेट पर बहुत सारी फर्जी PTC वेबसाइट घूम रही है। इनका काम यूजर को ठगने के अलावा कुछ नहीं है। PTC वेबसाइट चुनते वक़्त याद रखे क्या वो पूर्ण रूप से ट्रस्टेड हो तभी उसका उपयोग करे। आज हम आपके लिए लाये है best PTC website for part time job in Hindi. PTC website par Part Time kar Paise kamaye.

Ysense : यह एक बहुत ही पोपुलर PTC वेबसाइट है जो 2007 में शुरू हुयी थी। इस वेबसाइट के माध्यम से आप PPC ads, survey ads और affiliate से पार्ट टाइम कमाई कर सकते है। ये वेबसाइट 8$ पूरे होने पर अपनी पेमेंट करती है। आप पैसे मंगाने के लिए Paypal, PAYZA आदि माध्यमों का उपयोग कर सकते है।

ptc website se paise kamaye

Neobux : PTC वेबसाइट की दुनिया में NEObux ने 2008 में कदम रखा । इसकी मिनिमम पेमेंट मात्र 2$ है। यह भी एक बहुत ही trusted ptc वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर भी आपको PPC, affiliate और survey ads मिल जायेंगे।

Gptplanet.com : साल 2014 में शुरू हुई यह वेबसाइट PTC वेबसाइट की दुनिया में एक जानी मानी वेबसाइट है। ये वेबसाइट भी एक PTC वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आपको PTC ads k साथ साथ रेफेरल से भी कमाई करने के मौके मिलते है। इस वेबसाइट का मिनिमम पेआउट मात्र $1 है।

Familyclix : यह PTC वेबसाइट भी पार्ट टाइम काम करके अच्छे पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है और इसका मिनिमम payout मात्र 2$ है.

Cliquesteria : इस वेबसाइट पर भी आप पार्ट टाइम काम कर के पैसे कम सकते है। इस वेबसाइट पर आपको अधिकतम $0.02 per click मिलेगा यानि लगभग 1.5 रूपये। हालंकि यह विज्ञापन पर निर्भर करता है आपको प्रति क्लिक कितने पैसे मिलेंगे। यह वेबसाइट साल 2016 में शुरू हुई थी और यह पूरी तरह से विश्वशनीय वेबसाइट है।

नोट : यदि आप PTC वेबसाइट पर Part Time Job करना चाहते है तो आप कम से कम 4 – 5 Ad network join करे. क्यूंकि ऐसा कर के आप कम समय में अतरिक्त पैसा कमा सकते है .

इनके अलावा भी कई वेबसाइट है आप गूगल कर सकते है पर किसी वेबसाइट को use करने से पहले उसकी सत्यता जांच ले। तो किसका इंतज़ार हैं? आज से ही PTC website par Part Time kar Paise kamaye  वो भी बिना किसी मेहनत के घर बैठे ।

Previous articleSBI बैंक में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोले?
Next article10 Business ideas in hindi : कम लागत में व्यापार की शुरुआत
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here