Up Scholarship Status 2023 चेक करना है कैसे करे

Up Scholarship Status 2023: दोस्तों अगर आपने up scholarship के लिए आवेदन किया है और आपको अपना स्कालरशिप स्टेटस 2023 check karna है और आपको इसमें किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आ रही है या फिर आपको इस बात की information नहीं है कि up scholarship status kaise check karte है तो मैं आज आपको step by step बताऊंगा कि up scholarship status 2023 kaise check kare.

दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्रों को प्रतिवर्ष शैक्षिक सहायता हेतु छात्र वृत्ति प्रदान करती. इस छात्रवृत्ति पाने के लिए विद्यार्थी अपना Up Scholarship के लिए online registration करते है. जब प्रदेश सरकार छात्रवृत्ति भेजती है तो यह छात्र के bank account में आती है.

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह छात्रवृत्ति भेजी जा चुकी है जो छात्रों के बैंक account में आने लगी है. लेकिन बहुत सारे छात्र ऐसे भी है जिनको अभी तक up scholarship अभी तक नहीं मिली है जिनकी वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है.

तो दोस्तों अगर आप भी अपनी scholarship ना मिलने के कारण परेशान है तो टेंशन ना ले मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताऊंगा की क्यूँ अभी तक आपको आपकी स्कालरशिप नहीं मिली है, scholarship कब तक आएगी, Scholarship नहीं मिल रही है क्या करे और आप apna up scholarship status 2023 kaise check कर सकते है.

UP Scholarship Status 2023:

दोस्तों up scholarship status 2023 check करने के कई तरीके है है लेकिन मैं यहाँ आपको बिलकुल सिंपल तरीका बताने जा रहा हूँ जिसको फॉलो करके आप अपना यू० पी० स्कालरशिप स्टेटस बहुत ही आसानी के साथ check कर सकते है.

UP Scholarship Status 2023 check karna hai kaise kare

Up scholarship status check करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी जानकारी अवश्य होनी चाहिए जो निम्न प्रकार से है.

  • यू० पी० स्कालरशिप की रजिस्ट्रेशन संख्या (आवेदन के समय आपको मिली होगी)
  • पासवर्ड (password)
  • जन्मतिथि (date of birth)
  • हाई स्कूल रोल नंबर – पासवर्ड भूलने की स्थिति में

scholarship status 2023 kaise check kare

UP Scholarship Status 2023 ऐसे चेक करे :

आप अपना UP Scholarship Status mobile या लैपटॉप दोनों से बड़ी आसानी के साथ check कर सकते है. UP Scholarship Status check करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

  • UP Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक है http://scholarship.up.nic.in/
  • आप अपने laptop या mobile से इस लिंक पर क्लिक करके भी scholarship की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. Click Here
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको मेनू में से Student आप्शन पर जाना होगा. जहाँ पर आपको कई आप्शन मिलेंगे.
  • यदि आप 10th क्लास से है तो आपको अपना Scholarship Status जानने के लिए आपको Prematric fresh login (After registration) पर क्लिक करना होगा.
  • यदि आप 12th क्लास या graduation में है तो आपको Postmatric Intermediate login fresh (After registration) का आप्शन चुनना होगा. निचे इमेज में देखेंउप स्कालरशिप स्टेटस 2019
  • यदि आपने इससे पहले भी Scholarship प्राप्त की है तो आपको Prematric renewal login (After registration) अथवा Postmatric Renewal login (After registration) पर क्लिक करना होगा.
  • मैं यहाँ आपको renewal login (After registration) पर क्लिक करके अपने स्कालरशिप का status check करके बताने जा जा रहा हूँ.
  • Renewal login (After registration) पर क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होकर आएगा उसमे आपको अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल भरनी होगी नीचे इमेज में देखें.up scholarship balance status check
  • अब आपको इस पेज में अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्म तिथि, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो आपको Forgot Password बटन पर क्लिक करना होगा. जहाँ आप अपना रजिस्ट्रेशन संख्या भरकर “पासवर्ड पुनः प्राप्त करे” बटन पर क्लिक करके अपना पासवर्ड प्राप्त कर सकते है.
  • “Submit” बटन पर क्लिक करने के आप अपने account में लॉग इन हो जायेंगे.
  • Account में लॉग इन होने के बाद आपको “आवेदन पत्र की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करेंलिंक पर क्लिक करना होगा. नीचे इमेज में देखेंup scholarship status 2019 check karna hai kaise kare
  • आवेदन पत्र की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करेंलिंक पर क्लिक करने के बाद आपका up scholarship status 2023 आपके सामने खुल कर ओपन हो जायेगा और आपको अपने scholarship status का पता चल जाएगा.
  • मैंने अपने scholarship 2023 का status जानने के लिए जब लिंक पर क्लिक किया तो मुझे अपने स्कालरशिप की जानकारी कुछ इस तरह मिली जो नीचे दी गयी इमेज में हैup scholarship status check 2019
  • दोस्तों जैसा की अब आप देख रहे हैं मेरी छात्रवृत्ति District Scholarship Committee द्वारा रिजेक्ट कर दी गयी है. जिसका कारण है कि मेरी इनकम रेवेन्यु डेटाबेस से मैच नहीं कर रही है.
  • दोस्तों जरुरी नहीं है आपकी scholarship का status भी कुछ ऐसा ही आये. इसलिए टेंशन ना ले. अगर आपकी scholarship किसी भी कारण से रुक गयी है और आप को क्या करना है ये भी बताता हूँ.

Scholarship नहीं मिल रही है क्या करे :

दोस्तों सबसे पहले तो आपको यह जानना होगा कि आपकी स्कालरशिप ना मिलने का कारण क्या है. इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपना scholarship status pata karna hoga. उप स्कालरशिप स्टेटस पता करने का process मैंने बता दिया है. उसके बाद आपको अपने स्कालरशिप का स्टेटस प्रिंट निकलवा लेना है.

आपको अपने स्कालरशिप के स्टेटस को लेकर “जिला समाज कल्याण विभाग” से संपर्क करना होगा. यदि संभव होगा तो जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और आपको अपनी स्कालरशिप आपके बैंक खाते में पहुंच जायेगी.

यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप mobile का प्रयोग करके भी अपना up scholarship status check कर सकते है और प्रिंटआउट download कर किसी भी csc केंद्र से निकलवा सकते है. Scholarship status जानने का पूरा process step by step मैं आपको बता ही चूका हूँ.

तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको || स्कालरशिप चेक करना है || स्कालरशिप क्यूँ नहीं मिल रही है || scholarship status 2023 kaise check kare || scholarship kab milegi की जानकारी अच्छी लगी होगी. दोस्तों इस जानकारी को facebook, whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे

#up #scholarship #status #2023

Previous articleFilmywap – Download latest Bollywood & Hollywood movies
Next articleअमिताभ बच्चन का जीवन परिचय : Amitabh Bacchan Life Biography in Hindi
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here