Hp Indane Bharat Gas subsidy kaise check kare Online

दोस्तों हमारा आज का विषय है online Hp Indane Bharat Gas subsidy kaise check kare. दोस्तों हम सभी लोग किसी ना किसी गैस कंपनी का गैस सिलेंडर use करते ही है और सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा हमें हमारे bank account में मिल जाती है.

दोस्तों ये गैस का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार के आधार पर तय होता है जिससे हर महीने सिलेंडर के दाम घटे बढ़ते रहते है और इसी कारण से प्रति सिलेंडर मिलने वाली subsidy भी कम ज्यादा होती रहती है. ऐसे में हमें कितने रूपये सब्सिडी मिली है ये जानना थोडा मुश्किल हो जाता है.

हमें किसी भी सिलेंडर की खरीद पर कितने रूपये की सब्सिडी मिली है ये जानने के दो तरीके है. पहला तरीका है कि आप आपनी बैंक पासबुक को अपडेट कराये जिसके लिए आपको बैंक जाना होगा. और दूसरा तरीका है online gas subcidy check करने का.

आज के इस लेख में हम जानेगे online अपने mobile या laptop के माध्यम से Hp gas subsidy, Indane gas subsidy, Bharat Gas subsidy kaise check kare. दोस्तों online gas subsidy kaise check karna बहुत ही आसान है जो मैं आपको step by step बताने जा रहा हूँ. आइये जानते है gas subsidy kaise dekhe.

Hp Indane Bharat Gas subsidy kaise check kare Online

दोस्तों चाहे आप Hp gas subsidy , Indane gas subsidy या फिर Bharat gas की सेवाएँ ले रहे gas subsidy चेक करने का तरीका तीनो का एक ही जैसा है. सबसे Hp gas subsidy status online check kaise kare इसके बारे में जानेगे फिर Bharat gas subsidy check के बारे में जानेंगे और अंत में Indane gas lpg subsidy online status check का तरीका क्या है बताऊंगा.

तो आइये सबसे पहले जानते है how to check hp gas subsidy online?

Hp gas subsidy kaise check kare :

दोस्तों आपका कनेक्शन चाहे किसी भी कंपनी का क्यूँ ना आपको online lpg gas subsidy देखने के लिए mylpg की वेबसाइट पर जाना होगा और वो वेबसाइट है mylpg.in. आप चाहे तो laptop से या फिर android mobile से भी इस वेबसाइट को ओपन कर अपनी hp gas subsidy online check कर सकते है.

[Step 1]. अपने Android mobile या laptop से mylpg.in website खोले.

[Step 2]. जब आप वेबसाइट को ओपन करेंगे तो जो पेज ओपन होकर आएगा वो कुछ नीचे दी गयी इमेज के जैसा होगा. नीचे photo में आपको दाई तरफ तीन सिलेंडर दिख रहें होंगे जिनपर bharat gas, hp gas आयर indane gas लिखा है. आप जिस gas companyका सिलेंडर प्रयोग कर रहे है आपको. उस सिलेंडर पर क्लिक करना होगा.

Gas subsidy kaise check kare Online
Gas subsidy kaise check kare Online

[Step 3]. मैं आपको hp gas subsidy देखने के बारे में बता रहा हूँ. इसलिए हम hp gas पर क्लिक करेंगे.

[Step 4]. क्लिक करने के बाद hp gas की वेबसाइट का पेज ओपन हो जाएगा. जहाँ पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको “Give your feedback online” वाले आप्शन पर क्लिक करना है. निचे इमेज में देखें…

Lpg Gas subsidy kaise check kare Online
Lpg Gas subsidy kaise check kare Online

[Step 5]. क्लिक करने के बाद आपको जो पेज खुल के आएगा उसमे आपको दो विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको एक विकल्प भरना होगा.

[Step 6]. यदि आपके पास 17अंको की LPG ID है तो आप उस का प्रयोग कर आगे बढ़ सकते है. अन्यथा आपको दूसरा विकल्प भरना होगा जिसमे आपको अपना राज्य, जिला, डिस्ट्रीब्यूटर और अपना कज्युमर नंबर डालना होगा और DBTL के आप्शन पर क्लिक कर कोड भरना होगा उसके बाद Submit पर क्लिक करना होगा. नीचे दी गयी इमेज देखें

Online Gas subsidy status kaise check kare
Online Gas subsidy status kaise check kare

[Step 6]. Submit” बटन पर क्लिक करने के बाद आपका hp gas का प्रोफाइल खुल जाएगा. जिससे कनेक्शन किसके नाम है, आपकी LPD ID kya है. आपको पेज नीचे ले जाना है. वहां आपको “Show last 6 months transaction” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.नीचे इमेज देखें

Hp Indane Bharat Gas subsidy kaise check kare Online
Hp Indane Bharat Gas subsidy kaise check kare Online

[Step 7].  आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपको अगले पेज पर आपके पिछले 6महीने की पूरी डिटेल मिल जायेगी जिसमे आपको. हर बुकिंग पर मिलने वाली hp gas subsidy की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Bharat Gas subsidy status online kaise check kare :

दोस्तों Bharat gas subsidy status online check करने का तरीका भी बिलकुल hp gas subsidy देखने जैसा ही है.

[Step 1]. सबसे पहले आपको mylpg. की वेबसाइट पर जाना है फिर आपको Bharat gas cylinder पर क्लिक करना है.

[Step 2]. उसके बाद आपको “Give your feedback online” पर क्लिक करना है. ऊपर चित्र नंबर 2 में देखें.

[Step 3]. अब आपको तीन विकल्प मिलेगे जिसमे से आपको किसी एक विकल्प को भरना होगा. आप चाहे तो अपने registered mobile number का प्रयोग कर “submit” बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते है. अथवा अपनी 17अंको की lpg id का प्रयोग कर सकते है. अन्यथा आप तीसरे विकल्प का प्रयोग कर सकते है. जिसमे आपको अपना राज्य, जिला, डिस्ट्रीब्यूटर और अपना कज्युमर नंबर डालना होगा.

[Step 4]. तीनो में से कोई भी विकल्प भर कर आपको “submit” पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपका प्रोफाइल खुल जाएगा और आपको एक लिंक मिलेगा जिसमे “Show last 6 months transaction” पर आपको क्लिक करना होगा.

[Step 5]. अब जो पेज आपके सामने खुल कर आएगा उसमे आपको अपनी पिछली छह महीनो की gas बुकिंग और उस पर मिलने वाली Bharat gas subsidy का पूरा ब्यौरा मिल जाएगा.

दोस्तों bharat gas subsidy status पता करने का तरीका hp gas जैसा ही है. लेकिन Indane gas subsidy पता करने का तरीका hp gas और Bharat gas से थोडा सा भिन्न है. चलिए जानते है….

Indane Gas subsidy kaise pata kare:

[Step 1].  Indane gas subsidy online check करने के लिए आपको mylpg की वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा. जहाँ आपको Indane gas cylinder पर क्लिक करना होगा.

[Step 2]. उसके बाद आपको “Give your feedback online” पर क्लिक करना है. ऊपर चित्र नंबर 2 में देखें.

[Step 3]. क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको Lpg पर क्लिक करना होगा. नीचे चित्र में देखें.

indane gas subsidy kaise check kare online
indane gas subsidy kaise check kare online

[Step 5]. Lpg पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको एक मेसेज बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको “lpg subsidy” लिख कर “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा.

[Step 6]. इस पेज में आपको कुछ categories मिलेंगी जिसमे पहले आपको “Subsidy Related (PAHAL)” के लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करते ही आपकी तीन आप्शन और मिलेंगे जिसमे से आपको “Subsidy not received” पर क्लिक करना होगा. निचे इमेज देखे

indane gas lpg subsidy kaise check kare online
indane gas lpg subsidy kaise check kare online

 

[Step 6]. “Proceed” बटन पर क्लिक करते ही आपको दो आप्शन मिलेंगे. पहले आप्शन में आप अपना registered mobile number डाल कर अपनी lpg subsidy पता कर सकते है अथवा आप lpg id का प्रयोग कर “Submit” बटन पर क्लिक कर सकते है.

[Step 7]. “Submit” बटन पर क्लिक करते ही आपका प्रोफाइल पेज ओपन हो जायेगा जिसमे नीचे आपके द्वारा लिए गए cylinder की डेट और उसपर मिलने वाली subsidy की पूरी जानकारी आपको मिल जायेगी.

दोस्तों आशा करता हूँ आपको Hp gas subsidy, Bharat gas subsidy और Indane gas subsidy kaise pata करे की जानकारी अच्छी लगी होगी. इस पोस्ट को लाइक व अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे. जय हिन्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here