2023 की Best Valentine day shayari in hindi

Best Valentine day shayari in hindi : वैलेंटाइन डे यानि कि प्यार मोहब्बत का दिन. आज के दिन लोग अपने प्यार का इज़हार करने के लिए मानते है. वास्तव में इसे मनाने का जो स्वरुप था आज के परिद्रश्य में वो स्वरुप पूरी तरह से बदल चूका है. इस दिन को युवाओं ने खास तौर पर प्रेमी जोड़ों का त्यौहार जैसा रूप दे दिया है और यह आज उसी तरह से मनाया भी जा रहा है.

खैर हम कौन होते है किसी रोकने टोकने वाले अपना क्या जाता है. लोग जिस रूप में इस दिन को मानते है हम भी उसी रूप में ढल जाते है. तो पेश है Valentine Day SMS in hindi.

Best Valentine day shayari in hindi

विषय सूची

Best Valentine day shayari in hindi

उन्होंने गले लगाने का आविष्कार किया ताकि बिना कुछ कहे लोगों को बताया जा सके कि आप उनसे प्यार करते हैं।

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है…
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023

तुम बहुत साल रह लिए अपने, अब मेरे सिर्फ मेरे हो के रहो, हैप्पी वेलेंटाइन माय लव…

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो, वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है
Happy Valentine’s Day 2023

तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है; तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है; हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया; मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है

मोहब्बत पर वैलेंटाइन डे शायरी

वो पूछते हैं
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताएं?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…
Happy Valentine Day… My Dear

प्यार का इजहार पर वैलेंटाइन डे शायरी

दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार!!!
Happy Valentine Day

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो,
ये दुनिया मेरी दीवानी हो जायेगी

खुशी पर वैलेंटाइन डे शायरी

बेपनाह मोहब्बत तुमसे मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को खुशी तुमसे मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीने में खुशी तुमसे मिलकर हुई!!!

मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो
कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…
हैप्‍पी वैलेंटाइन डे 2023

आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हद में आज सारी,
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ!!!
Happy Valentine Day

प्यार पर वैलेंटाइन डे शायरी

तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा मैं कुछ आज करुं
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो!!!
Happy Valentine Day

दिल ने जिसे चाहा है, आज है उनका इंतेजार…
जिसकी सदियों से तमन्ना थी, उनसे होगा आज प्यार का इकरार…
हैप्पी वैलेंटाइन डे…

ना जाने क्यों जब ये हवाएं,
मुझे छू कर गुजरती हैं दिल पे,
एक दस्तक सी दे जाती हैं शायद,
इशारों में कहती हैं तुम आने वाले हो,
फिर यही मुझे बहला कर चली जाती हैं!!!

चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें…

अच्छा लगता हैं तेरा नाम,
मेरे नाम के साथ जैसे,
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीन शाम के साथ!!!
Happy Valentine Day

मोहब्बत का इजहार पर वैलेंटाइन डे शायरी

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है…
Happy Valentine’s Day 2023

दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे!!!
Happy Valentine Day

मैंने तो देखा था बस एक नजर की खातिर,
क्या खबर थी कि रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentines Day 2023

चाहत पर वैलेंटाइन डे शायरी

मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई हैं,
ये दुनिया खूबसूरत हो गई हैं,
खुदा से रोज तुम्हें माँगती हूँ,
मेरी चाहत मेरी मेरी इबादत हो गयी हो!!!
Happy Valentine Day

मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मकाम मिल गया,
जिंदगी को जैसे सुबह और शाम मिल गयी।
जगी दिल में फिर से इक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का ग्रीटिंग डाक से मेरे नाम मिल गया।
Happy Valentine Day

Valentine Day Shayari For Boyfriend in Hindi

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमनें तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा!!!
Happy Valentine Day

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
Happy Valentines Day

कितना अजीब अपनी जिंदगी का सफर निकला,
सारे जँहा का दर्द अपना मुकदर निकला,
जिसके नाम अपनी जिंदगी का हर लम्हा कर दिया,
अफसोस वहीं हमारी चाहत से बेखबर निकला!!!
Happy Valentine Day

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।
Happy Valentines Day

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना।
Happy Valentine Day

आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।
Happy Valentines Day

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते!!!
Happy Valentine Day

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।
Happy Valentine Day

एक आस, एक अहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फरियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जुनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम

बेवजह किसी को सताया नहीं करते
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते।
आपके लफ्जों से, जिसकी सांस चलती है
उन्हें इतना तरसाया नहीं करते।
Happy Valentine Day

Valentine Day Wishes for Girlfriend

मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है,
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते हैं मेरी आँखों में आँसू हैं,
जो तू समझे तो मोती है जो ना समझे तो पानी है…!

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।
Happy Valentine’s Day Sweetheart

बदनाम तो हो गये हैं, हम तुम्हारे प्यार में,
पता नहीं क्या-क्या लिखते हैं, तुम्हारे इंतज़ार में…

प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो,
हमारा प्रेम कभी कम ना हो।
यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर,
कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो।
Happy Valentine Day

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो।
Happy Valentines Day

कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला!!

दिल में आपकी हर बात रहेगी,
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी।
चाहे हम भुला दें इस जमाने को,
यह प्यारी सी मुस्कान आपकी हमें हमेशा याद रहेगी।
Happy Valentine Day

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।।

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
Missing You Sweetheart

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी |
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
Happy Valentines Day

ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा,
तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!

जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।
Happy Valentines Day

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा

अगर तू अपनी जिंदगी का मेहमान हमें बना ले,
तो हम भी तेरे हर ख्वाब अपने पलकों पे सजा लें,
फिर कर न सकेगी मौत भी हमें तुझ से जुदा,
अगर तू अपनी जिन्दगी में रूह में बसा ले।
Happy Valentines Day

Valentine Wishes For Husband

बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी
ख़्वाहिशों की
पहली ख़्वाहिश भी तुम
आखिरी भी तुम…

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

.न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से कलश
गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है।
Happy Valentine’s Day

.कहता है दिल बार-बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्यार होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूँ इस मैसेज में,
तेरी खुशी की दुआ करेंगे हम दिन और रात में।

किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है।
सितारों को गिनती दिखाना मुश्किल है
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है।
Happy Valentine’s Day

सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ कि सांस से मैं जिंदा हूँ,
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है…
हैप्पी वेलेंटाइन डे

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
Happy Valentines Day

.बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे
अब बात इतनी बढ़ गई की
तुम बिन कोई अच्छा नहीं लगता

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।
Happy Valentine’s Day

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।
Happy Valentine’s Day

Valentine Day Shayari For Wife in Hindi

तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है।।

जीने के लिए जान जरुरी हैं!
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं!!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं!!
Happy Valentine Day

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा |

गमो से भरी पड़ी अपनी जिंदगानी,
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी।
रख लो यह मेरा दिल तुम अपने दिल के पास
बस यही मेरे प्यार की है अंतिम निशानी।
Happy Valentine Day

.मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है,
जो तू समझे तो मोती है,
ना समझे तो पानी है!!

तेरी सलामती के लिए खुदा से फरियाद करता हूं तू,
खुश रहे इस जमीन पर यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियां,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमको प्यार करता हूं।
Happy Valentine Day

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |
1st वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो

दिल हमारा Chocolate की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे Dry Fruits का तड़का,
Life होगी Fruit and Nut जैसी,
अगर मिल जाए Valentine तुम्हारे जैसा,
Happy Valentine Day Sweet Heart..!!

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हें ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।

प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही।
Happy Valentine’s Day

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..!!

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।
Happy Valentine’s Day

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओं-सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
कि अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुद से
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा

14 फरवरी वेलेंटाइन डे के लिए लोग ऐसा क्या करते है,
कि
ठीक 9 महीने बाद 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है .

14 Feb Valentine’s Day ko Log aisa kya karte hain!! Ki
Theek Nine (9) months baad
14 Nov ko Children Day manana parta hai..!!

हाथों से प्यार के फसाने नहीं आते,
साहिल पे सुमंदर के मोती न आते,
लेलो अभी जिंदगी मे दोस्ती का मज़ा,
फ़िर लूट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!
वेलेंटाइन का दिन आप मुबारक हो ..

Honthon Se Pyaar Ke Fasaane Nahin Aate,
Sahil Pe Sumandar Ke Moti Nahin Aate,
Lelo Abhi Zindagi Mein Dosti Ka Mazaa,
Phir Laut Ke Hum Jaise Deewane Nahin Aate!
Valentine’s Day Aapko Mubarak Ho…

कहते हैं प्यार और जहर में कोई फक नहीं होता है,
ज़हर पीने के बाद लोग मार जते हैं,
और प्यार करने के हम लोग जी नहीं पाते हैं !!!
वेलेंटाइन डे की सुभकामना !!

Kehte Hain Ke Pyaar Aur Zehar Mein Koi Fhark Nahi Hota Hai,
Zehar Peene Ke Baad Log Mar Jate Hain,
Or Pyaar Karne Ke Baad Log Jee Nahi Pate Hain!!!
Valentine’s Day ki subh kaamna!!

Funny Valentine Day SMS

हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू गरीब नहीं होती,
जिनके दिल मे आप जैसे लोग रहते हो,
अनके लिये धड़कन भी जरुरी नही होती।

Har Dua Kabool Nahi Hoti,
Har Aarzu Poori Nahi Hoti,
Jinke Dil Me Aap Jaise Log Rahete Ho,
Unke Liye Dhadkan Bhi Jaruri Nahi Hoti.

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते।
इतना खोश हो कर अब रोना नहीं चाहते।
ये आलम है हमारी आपकी जुदाई का।
आंखो में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।

Apko Paa Kar Ab Khona Nahi Chahate.
Itna Khoosh Ho Kar Ab Rona Nahi Chahate.
Yeh Aalam Hai Hamara Aapki Judaai Ka.
Aankho Mein Neend Hai Magar Sona Nahi Chahate.

लफज़ों में क्या तारीफ़ करु आपकी,
आप लफज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पुछेंगे,
मेरी आंखो मैं जानेमन सिरफ तुम नजर आओगे।

Lafzon Me Kya Taarif Karu Aapki,
Aap Lafzon Me Kaise Sama Paoge,
Jub Log Hamare Pyar Ke Bare Me Puchenge,
Meri Aankho Me Jaaneman Sirf Tum Nazar Aoge.

Funny Valentine Day SMS

हम फूल हैं गुलाब के
चमेली का ना समझो,
हम आशिक है तुमारे
आपनी सहेली का ना समझो!!

Hum Phool Hai Gulaab Ke
Chameli Ka Naa Samjho,
Hum Aashiq Hai Tumhare
Apni Saheli Ka Naa Samjho!!

चांद को तोद डूंगा,
सूरज को फोड़ दूगा,
बस एक तू बार हां करदे ।।
पहली वाली को छोड़ दूंगा!

Chand Ko Tod Dunga, Suraj Ko Phod Dunga,
Tu Ek Bar Haan Karde Bus..
Pehli Wali Ko Chod Dunga!

तू पुदीने की चटनी,
मैं पनीर टिक्का।
बन जा मेरी राखी सावंत
और मै तेरा मिका !!

Tu Phudine Ki Chatni,
Main Paneer Tikka.
Ban Ja Meri Rakhi Sawant
Aur Main Tera Mika!!

तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको Valentine Day SMS मजेदार लगे होंगे. आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और मजे ले. आगे भी मैं बहुत सारे मजेदार Valentine Day SMS लेकर आता रहूँगा.

Previous articleदुनिया के सात अजूबे कौन से है? Seven Wonders of the world
Next articleदुनिया का सबसे गरीब देश कौन से है?
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

Comments are closed.