Apne blog/website ko google ke First Page Pe Kaise Laye

हेल्लो दोस्तों यदि आप कोई blog चलते है या फिर कोई website तो आप यही चाहते है आपके blog ki post google ke first page पर top में आये. इसकी लिए आप बहुत सारे tarike आजमाते है लेकिन फिर भी कभी-कभी ऐसा नहीं होता है. आखिर क्यूँ ? मैं आज आपको अपने इस hindi blog में उन तरीकों के बारे में बताऊंगा जो किसी भी blog ki post ko google ke first page pe lana में मदद करती है.

blog ki post ko google me top par lana

Blog ko google ke First Page Pe Kaise Laye :

net

Blog ki Post ka Title Select Karna:

सबसे पहले हम कोई topic चुनते hai जिस पर हमें blog लिखना है. Topic चुनने के दो tarike होते है. पहला हमारे मन पर निर्भर करता है और दूसरा हम google keyword planner tool से अपने blog का topic चुन सकते है. Planner tool से topic select करना एक सबसे अच्छा तरीका है क्यूंकि इससे हमें उस topic के keywords की monthly searches का पता चलता है और उस keyword की suggested bid यानि की उस keyword पर कितना cpc मिल सकता है ये भी पता चल जाता है. साथ में हमें ये भी पता चल जाता है की उस topic पे कितना competition है. आप जितना Low competition topic पे लिखेंगे आपको उतनी कम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Page Optimization kaise kare :

मान लिया आपने एक topic चुना जिसका title है Youtube se paise kaise kamaye. अब इस टाइटल पर हम अपना blog लिखते है तो हमें search engine optimization के आलावा हमें कुछ बेसिक बातोँ का धयान रखना होगा जैसे कि :

  1. H1 से लेकर H6 तक की हैडिंग का प्रयोग करना.
  2. Topic के keyword को body text में प्रयोग करना.
  3. keyword को body text में bold letter में लिखना.
  4. topic का keyword meta description के जरूर होना चाहिए.
  5. पोस्ट में डाली हुई इमेज में alt का प्रयोग ठीक वैसा करना जैसा आपने keyword select किया हो.
  6. आपकी साईट की age भी बहुत हद तक मायने रखती है.
  7. ब्रोकन लिनक्स से बचे.

ये तो हुई कुछ बेसिक बातें जिनको हम अपने हर blog पर use करते है. post के compelete होने के बाद हम अपनी पोस्ट का optimization करेंगे. जैसे की backlink generate करना. search engine में पोस्ट को index karna. सोशल मीडिया पे share करना etc.

  1. अपने blog से releted दुसरे blog पे कमेंट करना. Backlink जितने ज्यादा होंगे search में आपकी साईट उतनी उपर रहेगी.
  2. अपनी site की widget me top पोस्ट के link add करे.
  3. Post ke link का onpage seo करे.
  4. अपने blog से related दुसरे blog पर guest posting kare.
  5. पोस्ट लिखने के बाद पोस्ट के यूआरएल को search engine में index करे.
  6. ज्यादा से ज्यादा Do follow backlink generate करने की कोशिश करे.
  7. अपने blog के articles को stumbleupon.com सबमिट करे.
  8. indibloger पे अपना account बनाये.
  9. अपने blog से related एक blog blogger में बनाये और अपने पोस्ट वहां सबमिट करे.

ये तो tarike हुए किसी भी पोस्ट को optimize करने के. आप जिंतना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगें blog की रैंक उतनी ही height होगी और search में उतनी top पे आएगी.

Previous articleदही एक फायदे अनेक जाने कितना लाभकारी है हमारा दही
Next articleNeem ke fayde : Benefits of Neem in Hindi
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

21 COMMENTS

  1. Bahut nice post hai aur mai to samajta hu ki agar aap apne off page or on page SEO ko perfect tarike se karoge to kisi bhi hindi blogger ko acche results mil sakte hai.

    • अगर आप ब्लोगिंग करना चाहते है तो blogger पे अपने ब्लोगिंग साईट मुफ्त में बना सकते है बस आपको डोमेन खरीदना पड़ेगा.

    • First your da pa is only one, second you don’t have enough backlinks, third you are not focusing on on-page seo.

  2. Badhiya jankari aapne provide ki hai. new user ke liye bahut hi helpful h. aajkal bahut bloggers upar diye huye steps ignore kar dete h jinse unke blog ki ranking low ho jati hai. mera sayad aapke blog pr 1st time hai. muze aapke kafi helpful lage. mera bhi ek blog h. jisme full seo use h. aap check karke ek comment de dena. muze khushi hogi.

  3. Hey you have written a Very much informative and effective article regarding backlinks and seo . Thanks for sharing your tips.

    • Ms.pooja apki post Google search engine me nahi a rahi he shayad aap blogging me nayi si he.mujhe bhi suruat me yahi problems aati this.me apko batata hun ki kese Google searchengine me ppost late.uske liye apko sabsr pahle apni blogsite ko Google search engine see connect karna padega means submit kare use baad aap apni post ko jyada see jyada share kare exa.. Facebook, Twitter, Google plus, etc

  4. bahut achhi jankari hai mujhe bhi ab apnee blogpost ko search engine me lana hai to mai ye jarrur try karunga

  5. sir aapne bataya apne blog se related ak blog blogger banaye aur apne post ko whape submit kare sir me kuch iske bare me samjha nahi .blog pe to hamra blog website banahi hai

    • Puran जी अगर आप ने ब्लॉगर पर ही अपनी साईट बनायीं है तो आप अपनी साईट से रिलेटेड एक और साईट ब्लॉगर पर बनाये और अपने टॉप पोस्ट को वह पर पब्लिश करे इससे आपको एक अच्छा backlink मिलेगा जो आपकी साईट और कंटेंट के रेलेवेंस होगा और आपकी original वाली साईट की रैंक गूगल में improve हो जाएगी.

Comments are closed.