दोस्तों पिछले लेख में हमने जन औषधि केंद्र के बारे में बताया था। यह योजना क्या है और इस योजना के क्या क्या फायदे है इन सब के बारे में जाना था। यदि कोई व्यक्ति इस इस योजना के तहत जन औषधि केंद्र खोलना चाहता है तो इसके लिए योग्यता, नियम और जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कैसे करे की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी।
जन औषधीय योजना का उद्देश्य: यह योजना भारत सरकार के फार्मास्क्युटिकल्स विभाग द्वारा संचालित एक अभियान है, इस scheme के अंतर्गत आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है। इसी उद्देश्य के तहत पुर देश में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे है। Aushadhi scheme के अंतर्गत मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आप online आवेदन कर सकते है। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए पढ़े – क्या है Jan Aushadhi scheme.
जन औषधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Jan Aushadhi Yojna के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया है। आप अपनी जरुरत के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कर सकते है। इस लेख में आवेदन करने की दोनों प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए योग्यता एवं दस्तावेज:
योजना के अंतर्गत मेडिकल स्टोर खोलने के लिए निम्न योग्यता का होना आवश्यक है।
- व्यक्तिगत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड एवं Pan Card और फार्मिस्ट का सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
- संस्थान/NGO/हॉस्पिटल/चैरिटेबल संस्था को आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, Pan Card, गठन का प्रमाणपत्र एवं पंजीयन प्रमाण पत्र की की आवश्यकता होगी।
- Jan Aushadhi केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 10 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए आप चाहे तो किराये पे भी ले सकते है।
जन औषधि केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस लिंक https://onlineapp.pmbi.co.in/registration.aspx पर क्लिक करना होगा।
- आप जैसे ही लिंक को खोलेंगे एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपस बेसिक जानकरी मांगी जाएगी।
- इस फॉर्म आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, यूजर आईडी और पासवर्ड जैसी जानकारी भरनी होंगी। जिसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
- Submit करने के आपको अकाउंट में लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको 5 हजार रूपये की फीस बैंक में डिपाजिट करनी होगी।
- आपको बैंक डिटेल इसी पेज पर मिल जाएगी जिसमे आपको पैसे डिपाजिट करने है।
- पैसे डिपाजिट करने के बाद आपको आगे का प्रोसेस कम्पलीट करना होगा।
- जिसमे आपको फॉर्म टाइप, एप्लीकेशन टाइप, पर्सनल डिटेल, ईमेल आईडी, आधार नंबर, पैन नंबर इत्यादि की जानकारी भरनी होगी।
- उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको Next Step पर जाना होगा जहाँ आपको बाकी की जानकारी हरनी होगी।
- जिसके बाद आपका ऑनलाइन आवेदन कम्पलीट हो जायेगा।
CSC के माध्यम से जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कैसे करे?
यदि आप CSC VLE है तो आप CSC की मदद से भी जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कर सके है।
सबसे पहले आपको CSC की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद हेल्थ की category में जाना होगा।
यहाँ आपको Jan Aushadhi Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा वो नीचे दी गयी इमेज जैसा होगा।
- Apna CSC kendra kaise khole: Online CSC Registration Process
- Vehicle Insurance kya hai : कितना जरूरी है आपके लिए
इसके बाद आपको For CSC Jan Aushadhi Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा.
लिंक पे क्लिक करने के बाद एक नया पेज दिखाई देगा जहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा.
लेकिन सबसे अहम् बात यह है कि आपका मोबाइल नंबर आधर कार्ड से जरूर लिंक होना चाहिए.
क्यूंकि आधार नंबर वेरीफाई करने के आपको तीन आप्शन मिलेंगे.
जिनमे से दो आप्शन वेरीफाई करने के लिए आपको CSC के सेण्टर जाना पड़ेगा.
यदि आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आप तीसरा आप्शन चुन सकते है.
जिसमे आपको OTP आएगा. OTP कन्फ़र्म करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म आ जायेगा.
ऑनलाइन फॉर्म की कॉपी निचे इमेज में देख सकते है.
फॉर्म सबमिट करने के बाद BPPI रजिस्ट्रेशन करने के लिए 2000 हजार रूपये का खर्चा आएगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद VLE को ड्रग लाइसेंस के लिए State Drug Authority या Cheif Medical Office में अप्लाई करना होगा. लाइसेंस मिलने के बाद लाइसेंस की स्कैन कॉपी Health@csc.gov.in पर भेजनी होगी. हेल्थ id पर लाइसेंस भेजने के बाद VLE उसकी जरुरत के अनुसार सम्बंधित distributor को हेल्थ पोर्टल द्वारा दवाइयों का आर्डर दे सकता है.
औषधि केंद्र खोलने के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया:
यदि किसी कारण से आपको ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या आ रही है तो ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म download करना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म download करने के लिए इस लिंक http://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx पर विजिट करे।
वेबसाइट आपको फॉर्म download करने का लिंक मिल जायेगा। जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है।
फॉर्म को download करने के बाद इसे भर कर फॉर्म में दिए पते पर भेज देना है।
जन औषधि रजिस्ट्रेशन स्टेटस:
आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की स्थित की जानकारी करने के लिए आपको जन औषधि की वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप अपने आवेदन की स्थिति को जान सकते है। आवेदन स्वीकार होने पर आपको विभाग द्वारा आपको सूचित किया जाएगा।
आप चाहे तो स्टेटस की जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके भी पता कर सकते है। यह टोल फ्री नंबर है 1800 180 8080. इस पर कॉल कर के आप अन्य जानकारी भी ले सकते ही।
यदि आप Jan Aushadhi Scheme में online apply करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का अनुभव कर रहे है तो आप अपने किसी नजदीकी CSC में जा कर आवेदन कर सकते है. और अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-180-8080 पर भी बात कर सकते है.
I intrested open jan aushadhi store
I interested open Jan aushadhi Store
Sir
Requested for you
My name Rajesh kumar
Subject : for Applications – jan aushdhi store I am a pharmacist
10th years Experience
Mai jan aushdhi store kholna chata hu mujhay yai store kholny ki anumati di jay thank you
I am interests
I am interests in janaushdhi Agency..
Fake. Because as per mentioned general person can apply but in hidden person should have D Pharm/B Pharm/M Pharm.
पूर्ण सहमत नहीं हूँ आपसे. भाई जन औषधि स्टोर खोलने के लिया b-फार्मा और d-फार्मा होना जरूरी है. फिर भी जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद
Sir
Requested for you
My name mahaveer sharma
Subject : for Applications – jan aushdhi store my brother is pharmacist
5th years Experience . Sir hemare area mai medical service ki kami h or public ko iski jarurat h ish liye
Mai jan aushdhi store kholna chata hu mujhay yai store kholny ki anumati di jay thank you
I AM A ragisterd pharmacist ,want to open a PMJAS IN RUDRAPUR uttrakhand. pls provide guideline …
भाई इस विषय पे दो लेख के माध्यम से जानकारी दी है. आप दोनों लेख पढ़े साडी शंकाए दूर हो जाएँगी.
I am interest for medical store
Kya kewal pharmacist hi store khol sakta hai , Hole sale ya retailer…
Mai bhi medical store kholna chahta hu aap Mera margdarshan kare
I have interest for medical store.
Please give me knowledge deeply.
Thanks!
I am interested Jan aushdhee Kendra
I am interested Jan subidha
How much time is required for whole process…
भाई आप समझदार है ये सारी प्रक्रिया सरकारी है.
Muja Sammy nahi diya gaya paper tayar karna ka 26 Ko message aaya 28 Ko workshop k liya mera samadhan kara
Main aapki baat ko samjha nahi. kripya vistar se batayen.
Kya kewal pharmacist hi store khol sakta hai ?
Nhi
Anil kumar s/o Bhaiya lal add. Purani bazar bharwari dist kaushambi up pin no 212201
मैं एक जन औषधि मेडिकल स्टोर खोलना चाहता हूं ,वैसे मेरा मेडिकल स्टोर पहले से ही चल रहा है मेरे पास 38 साल का मेडिकल से संबंधित अनुभव है क्या मैं एक अलग से या उसी में उसी जगह पर जन औषधि मेडिकल स्टोर का संचालन कर सकता हूं कृपया इसके बारे में पूरी जानकारी अवगत करा कर हमारी मदद करें / धन्यवाद /आभार के साथ -; विनोद त्रिपाठी सिद्धगिरी बाग वाराणसी
I want to open Jan aushdhi kandra plz give right information related this scheme
भाई जन औषधीय परियोजना से सम्बंधित पूरी जानकारी दी है. मैंने इस लेख में सारी जानकारी बहुत ही सरल भाषा में दे दी है.
I am a registered pharmacist and I want to open jan aushdhi medical store.. In barely dist.raisen sir please help me
I’M INTEREST FOR JAN AUSADHI STORE
Pmjanaushdhi store kholna chahta hum margdarsan kriye
Comment:PM Jan ausadhi store kholna chahta hu I’m Interested village Beldaandi, post Kaithapur tahsil Lambhua district Sultanpur UP pincode 227304 contact 7052244508
From kana bhejna ha
Sir mere pass d farm ,b farm nahi hai ,kya mughe janausdhi kendra kholne ki anumati milsakta hai?
ha ji aap khol sakte hai.
ramnagar gayghat muzaffarpur bihar pin 843103
Ek jagah likha h koi bhi person ya business man or last m likh diya any farmesist y to galat h , kya gen person nahi khol sakta y kendra
Bhai medical store kholne ke liye pharmacist ki awshyakta hoti hai. Aur jitne bhi normal medical store hai wo koi bhi pharmacist nahi hai. Yadi aap kholna chahte hai to aap kisi pharmacist ke document laga ke apna kendra khol sakte hai jiske badle me pharmacist apse saalana 5000 rupye lega.
Sir I am Abhijeet Sardar . Sir my kanker ( korenar) ka rhne Wala hu hmare yaha medical hi nhi Hy my wha Jan aushadhi kholna cahta hu . Thankyou sir
Sir I am Abhijeet Sardar. B pharmacy graduated..sir hmare yaha medical hi nhi Hy .. my Jan aushadhi kholna cahta hu….
Thankyou sir
मेरे पास B. A. M. S की डिग्री है क्या उस से खोल सकता हूं
जन सेवा के लिए बी-फार्मा या फिर डी-फार्मा की आवश्यकता होगी.