2023 में गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी : Romantic shayari for girlfriend in Hindi

2023 में गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी: जिंदगी में माशूक न हो तो जिंदगी बेकार, और माशूक से प्यार न हो तो माशूक बेकार और प्यार मोहब्बर में romantic shayari न हो तो प्यार मोहब्बत बेकार. तो इन सभी चीजों को रोमांटिक बनाने के लिए आपके लिए पेश है Romantic shayari for girlfriend 2022.

Romantic shayari for girlfriend 2023: गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी

गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी
गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी

तन्हाइयों से नहीं महफ़िलों से डरते है, दुनिया से नहीं खुदा से डरते है
मुह से तो बहुत कुछ कहना है , पर न जाने क्यूँ तुम्हे कहने से डरते है ||

अहसास की जमीं को अपनी जगह पे रखना
अपना भी ख्याल रखना मेरा भी ख्याल रखना ||

अच्छा चलो प्यार की पहचान हो गयी
देते थे जिस पर जान वो अनजान हो गयी ||

तू दूर सही मजबूर सही, पर याद तुम्हारी आती है
तुम नाम यहाँ पर लेते हो आवाज यहाँ तक आती है ||

तुम्हारी जुदाई हम सह न सकेंगे, अपना हाले दिल हम कह न सकेंगे
जानते है ये मिलन संभव नहीं, पर तेरे बिन हम रह न सकेंगे ||

मोहब्बत के बाजार में दौलत नहीं देखि जाती, प्यार मोहब्बत में सूरत नहीं देखि जाती  ||

दोनों आँखों में अश्क़ दिया करते है, हम अपनी नींद तेरे नाम किया करते है
जब भी तुम्हे हिचकी तो समझ लेना, हम तुम्हे याद किया करते है ||

जिंदगी में कभी किसी से प्यार न करना, हो जाए तो कभी इनकार मत करना
निभा सको तो निभाना, वर्ना जिंदगी किसी की बर्बाद न करना ||

उदासियाँ जीने नहीं देती, यादें मरने नहीं देती
इतनी दूर हो आप मिलना चाहे, तो मजबूरियां मिलने नहीं देती ||

जिंदगी में नए लोग तुम्हे हर दम मिलेंगे, ऐतबार जरा सोच के करना
जरुरी नहीं हर मोड़ पर हम ही मिलेंगे ||

हमारे आंसू पोछकर वो मुस्कुराते है, इसी अदा से वो दिल को चुराते है
हाँथ उनका छु जाए हमारे चेहरे को, इसी उम्मीद से खुद को रुलाते है ||

दर्द को दर्द से देखने से दर्द होता है , दर्द में दोस्त को याद करो
क्यूँ दर्द में दोस्त ही हमदर्द होता है ||

क्या फर्क होता है खुदा और पीर में, क्या फर्क होता है किस्मत और तकदीर में
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझना, कुछ और अच्छा लिखा है हाथों की लकीर में ||

गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी 2023

दर्द होता नहीं दिखने के लिए, कोई रोता नहीं आंसू बहाने के लिए
रूठने का मज़ा तब ही आता है, जब कोई होता है मानाने के लिए ||

सुना है की रेत पर चलने से तुम महक जाते हो,
कहो तो अबके ज़मीन की धूल ही बन जाऊं,

हमारी आँख से गिरता, जो तेरे प्यार का मोती,
उसे हाथो से चुन लेती, अगर तुम सामने होती,

अगर आती बुलाने पे, हर एक राधा किशन के तो,
मोहब्बत इस तरह से फिर, कभी बदनाम ना होती!!

मेरा वक्त तो कट जाता है
जब उस वक्त मै बस तुम शामिल हो

शक नहीं रखना मोहब्बत का
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे रहते है

दिल को छु जाती है,
एक तुम और एक बाते तुम्हारी ||

में तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हूँ
बस इसी तरह ज़िंदगी को जीने चाहता हूँ ||

थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो ||

दीयों से अगर रात कट जाती, तो चाँद की किसी को कदर न होती
अगर जिंदगी यूँ ही तनहा कट जाती, तो दोस्ती नाम की कोई चीज न होती ||

दिल से निकली ये दुआ हमारी, ख़ुशी आपको मिलें जिंदगी में सारी
गम न दे खुदा आपको कभी, काहे तो एक ख़ुशी ले ले हमारी ||

तेरे बिना नींद नही आती Romantic Love Shayari For Girlfriend

रात तो क्या…, पूरी जिन्दगी भी,
जाग कर गुजार दूँ तेरी खातिर,
बस तू एक बार कह कर तो देख कि,
“मुझे तेरे बिना नींद नही आती ”

प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है
हर मुलाकात जुदाई से जुडी होती है
वक़्त मिले तो रिश्तो को परख का देखना
दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है ||

मेरी हसरतें मचल गयी
जब तुम्हें सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी
जब तुम मुझे मिलोगी उम्र भर के लिए

मुझे माफ़ करना – Romantic shayari for girlfriend in Hindi

अगर मैं हद से गुज़र गया तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उतार गया तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार की खातिर,
पल भर जो ठहर गया तो मुझे माफ़ करना!!

तुम ही हो Romantic shayari for girlfriend Hindi

सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुख कितना ही हो, खुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
खवाब कोई भी हो, उस मे तुम ही हो
क्यूंकी तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!

Romantic Love shayari for girlfriend 2023

romantic shayari for girlfriend
गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी

आँसू आ जाते हैं आँखों मैं,
पर लबों पे हँसी लानी पड़ती हे,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते हो उसी से छिपानी पड़ती है!!

एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दूसरे ही पल खुश्बू की तरह उड जाते हो तुम ||
जानते हो तन्हाइयों से डर लगता है हमे,
फिर भी तन्हा छोड़ जाते हो तुम !!

आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा
आपकी सांसो से है नाता हमारा
भूल के भी कभी भूल ना जाना
आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा!!

चाहत Romantic Love shayari for girlfriend

मेरे वजूद में वफ़ा की रोशनी उतार दे,
फिर इतना प्यार दे के मुझे चाहतो से मार दे
बहुत उदास हू इसलिए मैं तेरे पास आ गयी,
कुछ ऐसी बात कर जो दिल को चैन-ओ-क़रार दे,
सुना है तेरी एक नज़र संवारती हैं ज़िंदगी,
जो हो सके तो आज मेरी ज़िंदगी संवार दे !!

आपकी अदा से हम मदहोश हो गये,
आप ने पलट कर देखा तो हम
बेहोश हो गये, यही एक बात कहनी
थी आपसे, ना जाने क्यूँ आपको
देखते ही, हम खामोश हो गये !!

तेरी आँखों मे, मैं खो नहीं सकता,
तेरे काँधे पे मैं सो नहीं सकता,
हैं तो बहुत आँसू मेरी आँखों मे पर,
तेरे सामने तो मैं रो भी नहीं सकता !!

जब याद तेरी आए तो क्या करू,
जब हर लम्हा मुझे सताए तो क्या करू.
वैसे तो नींद हमे आती नही रातो मे पर,
बेवक्त ख़याल तेरा आए तो क्या करू !!

गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी 2023

धूप मायूस लौट जाती है. . . !!
छत पेँ कपङेँ सुखाने आया करो.

कौन कहता है उसके बिना मैं मर जाऊंगा,
दरिया हू सागर में उतर जाऊंगा,
वो तरस जाएगा प्यार की एक बूँद के लिए,
मैं तो बादल हूँ किसी और पे बरस जाऊंगा !!

पहली ही नज़र मे उनसे प्यार हो गया,
उसके बाद तो फिर दिल का करार गया,
उस एक लम्हे ने ऐसा असर किया की,
हर लम्हा जैसे खुद इंतेजर हो गया,
अपने होकर भी अपने ना हो सके हम,
वो अजनबी होकर भी राजदार हो गया !!

मैने दिल के दरवाजे पर लिखा अन्दर आना सख्त मना है
मोहब्बत हंसती हुई आयी और बडे प्यार से बोली माफ करना मै तो अंधी हूँ

पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर

romantic shayari for girlfriend in Hindi 2023, romantic love shayari for girlfriend 20232, romantic shayari for girlfriend hindi, romantic shayari 2022, 2023 में गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी

Previous article2023 में भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है?
Next articleजन औषधि केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवीदन कैसे करे? योग्यता एवं दस्तावेज
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here