2023 में किसी भी बैंक का ATM card block और unblock कैसे करे? आज यह जानकारी हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे। आज के समय में हर किसी के पास अपना खुद का एक बैंक अकाउंट है, और हर किसी के बैंक खाते में कुछ न कुछ बैलेंस जरुर रहता है। किसी का थोडा तो किसी किसी का बहुत ज्यादा। ऐसे में अपने खाते की सुरक्षा बहुत जरुरी हो जाती है, और खास कर तब जब आपके पास बैंक द्वारा जारी किया गया ATM आपने लिया हो।
क्यूंकि आजकल सबसे बैंक फ्रॉड या एटीएम द्वारा सबसे ज्यादा धोखा धडी में मामले सामने आ रहे है। ऐसे में हमें अपने एटीएम कार्ड को लेकर बहुत ही ज्यादा सतर्क रहना होता है।
ऐसे में क्या हो अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं खो जाये या फिर ATM card चोरी हो जाये? तो आपको सबसे पहले क्या करना है ये तो आप जानते ही है कि, ऐसे में सबसे पहले हमें जो काम करना है वो है ATM card block करना। अब एटीएम ब्लाक करने के बहुत से तरीके है जो मैं आपको यहाँ पर बताने वाला हूँ।
आपका का खाता चाहे किसी भी बैंक में हो इस लेख में आपको मैं किसी भी बैंक का ATM card block और unblock कैसे करे? इसकी जानकारी देने वाला हूँ।
All bank ATM Card block Customer care Number, atm card unblock kaise kare, atm card block number, how to block/unblock atm card hindi
किसी भी बैंक का ATM card block कैसे करे?
किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को ब्लाक करने के कई तरीके होते है। आप इनमे से किसी भी तरीका का उपयोग करके अपना ATM card block ब्लाक कर सकते है। यहाँ किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को ब्लाक करने के सभी तरीकों के बारे में बताया गया आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग करके अपना कार्ड ब्लाक कर सकते है।
- बैंक शाखा द्वारा
- नेट बैंकिंग द्वारा
- Bank Toll free number द्वारा
- SMS द्वारा
बैंक शाखा द्वारा:
किसी भी बैंक के एटीएम को ब्लाक करने का सबसे पहला तरीका है बैंक शाखा द्वारा। आपका खाता जिस बैंक में आपको वहां जाना होगा और एक एप्लीकेशन देनी होगी जिसमे आपको एटीएम ब्लाक करने का कारण बताना होगा। इसके बाद बैंक द्वारा आपका एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया जायेगा। अगर आप बैंक शाखा में ना जाकर अपने फ़ोन द्वारा ही अपना एटीएम कार्ड बंद करना चाहते है तो आपको नीचे बताये गए अन्य तरीकों का इस्तेमाल करना होगा। एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे यह जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
नेट बैंकिंग द्वारा:
आप नेट बैंकिंग द्वारा Online banking का इस्तेमाल करके भी अपना एटीएम कार्ड ब्लाक कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास पहले से ही नेट बैंकिंग का होना बहुत जरुरी है। यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप इस तरीके से अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन ब्लाक नहीं कर सकते है। आपको उपरोक्त या नीचे बताये गए किसी भी तरीका का इस्तेमाल का अपना कार्ड ब्लाक कर सकते है। Sbi Net Banking के लिए Online Registration कैसे करे Process in Hindi 2023.
SMS द्वारा
किसी भी बैंक चाहे वह SBI, BOI, Axis, HDFC, BOB या फिर पंजाब नेशनल बैंक ही क्यूँ न हो। आप एक sms द्वारा भी अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना बहुत जरुरी है। यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है तो आप बैंक शाखा में एप्लीकेशन देकर ही अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवा सकते है अन्य किसी भी तरीके से नहीं। यहाँ पर कुछ प्रमुख बैंको के नंबर दिए गए है जिन पर आप sms करके atm card को block कर सकते है।
State bank of India (SBI) Atm Block SMS number:
अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आप अपना एटीएम कार्ड sms द्वारा ब्लाक करना चाहते है तो आपको बैंक में रजिस्टर अपने मोबाइल नंबर से BLOCK और एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक लिख कर 567676 पर एसएम्एस कर दे।
उदाहरण के लिए BLOCK <जगह दे> 4856 <एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक> लिख कर 567676 पर भेज दें. आपका एटीएम कार्ड ब्लाक हो जायेगा और आपको एक रेफेरेंस आईडी भी एसएम्एस द्वारा मिल जाएगी।
Central Bank of India Atm Block SMS number:
अगर आपका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आप बड़ी ही आसानी से एक sms number पर मेसेज भेज कर अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवा सकते है। आपको सिर्फ LOST लिखकर +919967533228 नंबर sms करना होगा। मेसेज बैंक में रजिस्टर मोबाइल से ही करना होगा।
Bank of India (BOI) Atm Block SMS number:
दोस्तों अगर आपका खाता बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आप अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवाना चाहते है तो बैंक ऑफ़ इंडिया में sms द्वारा एटीएम ब्लाक करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। आप नेट बैंकिंग, कॉल द्वारा, या फिर e-mail द्वारा अपना एटीएम कार्ड ब्लाक कर सकते है। अगर आप काल करके एटीएम ब्लाक करवाना चाहते है तो आपको बैंक ऑफ़ इंडिया के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा जो इस प्रकार से है 18004251112.
Punjab national bank Atm Block SMS number:
अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपको मेसेज में HOT लिखना है फिर स्पेस देकर atm Card Number लिखकर 5607040 नंबर पर भेजना है। आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मेसेज भेजना है।
Block HDFC Debit card by sending SMS
HDFC bank का atm card block करने के लिए आपको BLOCKCARD लिख कर स्पेस देना है और फिर उसे 9223150150 नंबर पर भेज देना है। मेसेज बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही भेजना है।
Block Axis Bank ATM Card by SMS
एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए आपको बैंक खाते के साथ अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से एक मेसेज भेजना होगा। आपको मेसेज में BLOCKCARD लिखना है और इसे 5676782 या +919717000002 नंबर पर भेज दे।
How to Block ICICI Debit/ATM Card by sms
ICICI बैंक का एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिये आपको ‘BLOCK लिखना है इसके बाद स्पेस देना है फिर अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 4 अंक लिखकर 567676 पर मेसेज कर देना है। जिसके बाद आपको एटीएम ब्लाक होने का रेफरेंस आईडी मेसगे द्वारा मिल जाएगी।
किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में ज़रुर रजिस्टर होना चाहिए। अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है तो आपको atm block करवाने के लिए अपनी बैंक शाखा में जाना होगा। किसी भी बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे? यह जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें। अब हम जानेंगे All Bank Toll free number द्वारा किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड कैसे ब्लाक करे?
Bank Toll free number द्वारा ATM Card Block करना –
दोस्तों अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करने का सबसे अच्छा और अंतिम तरीका है बैंक कस्टमर केयर में कॉल करके ATM Card Block करना। इसके लिए भी आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना बहुत आवश्यक है। जब आप कस्टमर केयर काल करेंगे तो आपसे आपके खाते से सम्बंधित कुछ बेसिक जानकारियां पूछी जाएँगी जिससे आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो सके।
Note: आपको अपना ATM Pin किसी को भी नहीं बताना है। यहाँ पर All India bank customer care Toll free number दिए गए है जिस पर काल करके आप अपना एटीएम कॉल ब्लाक करवा सकते है।
All India bank customer care Toll free
- ABN AMRO BANK Toll Free Number – 1800 11 2224
- ALLAHABAD BANK Toll-Free Number – 1800 226 061
- ANDHRA BANK Toll-Free Number – 1800 425 1515
- AXIS BANK Toll-Free Number – 1800 419 5959 or 1800 419 6969
- BANK OF BARODA Toll-Free Number – 1800 102 4455
- BANK OF INDIA Toll-Free Number – 1800 22 0229
- BANK OF MAHARASHTRA Toll Free Number – 1800 233 4526
- BHARATIYA MAHILA BANK Toll-Free Number – 011- 47472100
- CANARA BANK Toll-Free Number – 1800 425 0018
- CENTRAL BANK OF INDIA Toll-Free Number – 1800 200 1911
- CITI BANK Toll-Free Number – 1800 44 2265 or 1860 210 2484
- CORPORATION BANK Toll-Free Number – 1800 445 3555
- DENA BANK CUSTOMER CARE Toll Free Number – 1800 233 6427
- DHANLAXMI BANK Toll Free Number – 1800 425 1747
- FEDERAL BANK Toll-Free Number – 1800 420 1199
- HDFC BANK Customer care Toll-Free Number – 1800 227 227
- HSBC BANK Customer Care Toll Free Number – 1800 266 3456 or 1800 120 4722
- ICICI BANK LIMITED Toll-Free Number – 1800 102 4242
- IDBI BANK Toll-Free Number – 1800 200 1947
- INDIAN BANK Toll-Free Number – 1800 4250 0000
- INDIAN OVERSEAS BANK Customer care Toll-Free Number – 1800 425 4445
- INDIA POST PAYMNET BANK Customer care Number – 155299
- IndusInd Bank Customer Care toll free number – 18602677777
- KARNATAKA BANK Customer care Toll-Free Number – 1800 425 1444
- KOTAK MAHINDRA BANK Toll-Free Number – 1800 102 6022
- KARUR VYSYA BANK Customer care Toll Free Number – 1860 200 1916
- LORD KRISHNA BANK Toll-Free Number – 1800 11 2300
- ORIENTAL BANK OF COMMERCE Toll Free Number – 1800 180 1235
- PUNJAB NATIONAL BANK (PNB) Toll Free Number – 1800 122 222
- PUNJAB SIND BANK Toll Free Number – 1800 419 8300
- SARASWAT BANK Toll Free Number – 1800 22 9999
- SOUTH INDIAN BANK Toll Free Number – 1800 843 1800
- STATE BANK OF INDIA (SBI) Toll Free Number – 1800 425 3800
- STATE BANK OF HYDERABAD (SBH) Toll Free Number – 1800 425 1825
- STATE BANK OF PATIALA Toll Free Number – 1800 180 2010
- STATE BANK OF TRAVANCORE Toll Free Number – 1800 425 7733
- STATE BANK OF MYSORE Toll Free Number – 1800 425 2244
- STATE BANK OF BIKANER AND JAIPUR Toll Free Number – 1800 180 6005
- SYNDICATE BANK Toll Free Number – 1800 425 5784
- UCO BANK Customer care Toll Free Number – 1800 103 0123
- UNION BANK OF INDIA Toll Free Number – 1800 22 22 44 or 1800 208 2244
- VIJAYA BANK Customer care Toll Free Number – 1800 425 5885 or 1800 425 9992 or 1800 425 4066
- YES BANK Toll Free Number – 1800 2000
एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करे? How to Unblock ATM/Debit Card in Hindi
किसी भी एटीएम कार्ड के ब्लाक होने के दो कारण हो सकते है। पहला कारण यदि अपने एटीएम ब्लाक करने की रिक्वेस्ट की हो या फिर दूसरा कारण आपने एटीएम से पैसे निकालते समय लगातार तीन बार गलत पिन डाल दिया हो। इन्हीं दो परिस्थितियों में आपका एटीएम कार्ड ब्लाक होने की संभवाना रहती है।
यदि अपने स्वयं से अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक करवाया है तो एटीएम ब्लाक करवाते समय आपको एक रिफरेन्स आईडी दी जाती है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लाक एटीएम कार्ड को पुनः एक्टिवेट करवा सकते है। यदि आपको रिफरेन्स आईडी नहीं मिलती है या फिर खो जाती है तो स्थिति में आपको नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। New ATM Card Ke Liye Awedan kaise kare यह जानने की लिए यह लेख पढ़ें।
और यदि अपने एटीएम से पैसे निकलते समय गलत पिन का इस्तेमाल किया है और आपका ATM Card block हो गया है तो आपको टेंशन नहीं लेने का आपका Atm कार्ड 24 घंटे के भीतर unblock कर दिया जायेगा। लेकिन आपने 3 बार लगातार गलत पिन डाला है तो आपका डेबिट कार्ड हमेशा के लिए ब्लाक हो जायेगा और आपको नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। एटीएम से पैसा कैसे निकाले यह जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
यह भी पढ़ें:
- एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करे?
- नया एटीएम पिन कैसे जनरेट करे?
- किसी भी बैंक का Online Bank Balance Kaise Check Kare 2023
- अपनी जमीन में ATM मशीन कैसे लगवाए ?
- पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें? Post office saving account opening Process
- Bank Ifsc Code
FAQS:
किसी भी बैंक के एटीएम को ब्लाक करने के कई तरीके है। आप कॉल द्वारा, एसएम्एस द्वारा, ईमेल द्वारा अथवा बैंक शाखा में जाकर बैंक को एप्लीकेशन देकर एटीएम कार्ड ब्लाक करा सकते है।
यदि एटीएम से पैसे निकलते समय आपका एटीएम कार्ड ब्लाक हो गया है तो 24 घंटे के भीतर आपका एटीएम स्वतः अनब्लॉक हो जायेगा। यदि अपने तीन बार पिन गलत डाला है तो आपको नए एटीएम के लिए आवेदन करना होगा।
यदि आपके बैंक खाते में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आपको बैंक शाखा में जाकर एटीएम ब्लाक करने की एप्लीकेशन देनी होगी। जिसके बाद आपका एटीएम ब्लाक कर दिया जायेगा।
ऐसी स्थिति में आपको कस्टमर केयर को अपना खाता संख्या वेरीफाई कराना होता है जिसके बाद कस्टमर केयर आपके खाते से लिंक एटीएम कार्ड को ब्लाक कर देता है।
Disclaimer:
दोस्तों इस लेख में आपको किसी भी बैंक Atm card block करना और unblock करना दो बताया गया है। इसके अलावा आपको और भी बैंक से सम्बंधित अन्य जानकारियां दी गयी है। आशा करता हूँ यह लेख आपके लिए सहायक सिद्ध होगा। दोस्तों एक बात हमेशा रखे कभी भी किसी को अपना एटीएम पिन न बताएं और एटीएम कार्ड पर कभी भी भूल कर पिन न लिखे। ऐसी स्थिति में एटीएम खो जाने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।